TOPIC:बैंक मेन्स परीक्षा 2022 करेंट अफेयर्स क्विज (मार्च भाग -1 की नियुक्ति और इस्तीफा) (Bank Mains Exam 2022 Current Affairs Quiz (Appointments & Resignation of March part-1))
Q1. किस म्यूचुअल फंड हाउस ने टीएस रामकृष्णन को अपना प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है?
(a) कोटक म्यूचुअल फंड
(b) एलआईसी म्यूचुअल फंड
(c) एसबीआई म्यूचुअल फंड
(d) यूटीआई म्यूचुअल फंड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. टी. राजा कुमार को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह किस देश से से सम्बंधित हैं?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) इंग्लैंड
(d) सिंगापुर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. भारत और दक्षिण एशिया में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की सार्वजनिक नीति और परोपकार के प्रयासों का नेतृत्व कौन करेगा?
(a) समीरन गुप्ता
(b) प्रिया कुमारी
(c) विजय शेखर शर्मा
(d) अल्बर्ट डेविड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. यश राज फिल्म्स के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) आदित्य चोपड़ा
(b) संजीव मदन मोहन कोहली
(c) उदय चोपड़ा
(d) अक्षय विधान
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने किस बॉलीवुड अभिनेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(a) करीना कपूर खान
(b) यामी गौतम
(c) विद्या बालन
(d) प्रियंका चोपड़ा जोनस
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6. भारतपे के बोर्ड के एमडी और निदेशक के पद से किसने इस्तीफा दिया है?
(a) रजनीश कुमार
(b) हिमांशु मित्तल
(c) अशनीर ग्रोवर
(d) रितेश गुप्ता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (TDSAT) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एनवी रमन्ना
(b) इंदु मल्होत्रा
(c) डी वाई चंद्रचूड़
(d) धीरूभाई नारनभाई पटेल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. संजीव कपूर को किस एयरलाइन के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) जेट एयरवेज
(b) एयर इंडिया
(c) स्पाइस जेट
(d) एयर विस्तारा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) माधबी पुरी बुच
(b) अजय त्यागी
(c) हर्ष भनवाला
(d) अजय कुमार मिश्रा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. किस बैंक ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के पूर्व सीईओ नितिन चुघ को डिजिटल बैंकिंग संचालन को चलाने के लिए उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी) के रूप में नियुक्त किया है?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) इंडसइंड बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
SOLUTIONS:
S1.Ans (b)
Sol. LIC Mutual Fund has announced the appointment of TS Ramakrishnan as its Managing Director & CEO, effective.
S2.Ans (d)
Sol. T Raja Kumar, a Singaporean, has been named president of the Financial Action Task Force (FATF), the world’s anti-money laundering and anti-terrorism financing agency.
3. Ans (a)
Sol. Samiran Gupta will lead microblogging platform Twitter’s public policy and philanthropy efforts in India and South Asia.
S4.Ans (d)
Sol. Film production and distribution company Yash Raj Films (YRF) has named Akshaye Widhani as chief executive officer.
S5. Ans (c)
Sol. Bharti AXA Life Insurance has appointed National Award-winning actress VidyaBalan as its Brand Ambassador.
S6.Ans (c)
Sol. Ashneer Grover, co-founder and Managing Director (MD) of BharatPe, a leading Indian fintech company, has resigned as the MD and director of the board of BharatPe.
S7. Ans (d)
Sol. The Central Government has appointed Justice Dhirubhai Naranbhai Patel, Chief Justice of Delhi High Court, as the Chairperson of Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal(TDSAT). S8.Ans(a)
Sol. Sanjiv Kapoor has been appointed as the new Chief Executive Officer (CEO) of Jet Airways.
S9. Ans(a)
Sol. Former ICICI Banker, Madhabi Puri Buch has been appointed as the new Securities and Exchange Board of India (SEBI) chairman, replacing Ajay Tyagi.
S10.Ans (b)
Sol. State Bank of India (SBI) has appointed former Ujjivan Small Finance Bank CEO, Nitin Chugh as Deputy Managing Director (DMD) to drive digital banking operations.