IDBI ने अप्रैल के महीने में सहायक प्रबंधक की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। 17 मई 2019 को आयोजित परीक्षा में कुल 300 पदों के लिए उम्मीदवारों ने प्रतिस्पर्धा की। परीक्षा का परिणाम भी 13 जून को जारी किया गया था और इस इंटरव्यू का नोटिफिकेशन भी 29 जुलाई को जारी किया गया था। इंटरव्यू की तारीखें भारत के 12 अलग-अलग शहरों में 5 से 9 अगस्त के बीच निर्धारित की गई हैं।
अब जब इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू हो गई है, तो अन्य उम्मीदवार जो बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे सभी साथी छात्रों के अनुभवों को जानना चाहेंगे। परीक्षा कठिन है और संगठन ने आवश्यक योग्यता मानकों को बनाए रखने के लिए बदलाव किए है।
आज हम साथी उम्मीदवारों के इंटरव्यू अनुभव को अन्यों के साथ साझा करने के लिए आपके साथ है।
You can mail us at blogger@adda247.com





IBPS SO मेन्स कटऑफ 2025 जारी - चेक करें ...
IBPS SO के इंटरव्यू से पहले बड़ा अपडेट -...
SSC CGL Result 2025 OUT: टियर-1 रिजल्ट ज...


