Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS और अन्य परीक्षाओं में Vocabulary...

IBPS और अन्य परीक्षाओं में Vocabulary Improve करने के टिप्स

IBPS और अन्य परीक्षाओं में Vocabulary Improve करने के टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Vocabulary अब प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं. चाहे बात बैंकिंग की हो या SSC की या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की सभी परीक्षाओं में vocabulary एक अनिवार्य भाग बन चुकी है. Reading comprehension को हल करने से लेकर किसी भी प्रकार के मिश्रित प्रश्नों को हल करने के लिए इस विषय का ज्ञान होना आवश्यक है. हमने आपको गुणवत्ता सामग्री प्रदान करने के लिए हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है. इस बार, हम आपको आगामी परीक्षाओं में अंग्रेजी सेक्शन को क्रैक करने में मदद करने के लिए कुछ टिप्स प्रदान कर रहे हैं. भले ही आप बैंकिंग या प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थी न हों, उसके अलावा भी Vocabulary एक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. हम आशा करते हैं की आप सभी इस लेख में अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करेंगे.

vocabulary क्या है?

Vocabulary अंग्रेजी भाषा का एक हिस्सा है जिसे आप विभिन्न प्रश्न और विभिन्न गतिविधियों के साथ सीख सकते हैं. आपको किसी भी चीज को पढ़ते या सुनते समय ध्यान से सुनना होगा ताकि आप प्रत्येक शब्द को ध्यान से सुन और समझ सकें, यह आपको उस शब्द को बेहतर तरीके से लिखने और बोलने में भी सहायक हो सकता है. इसमें आपकी सहायता करने के लिए हम आपको दैनिक रूप से vocabulary प्रदान करते हैं.

vocabulary बेहतर करने के लिए टिप्स

हर दिन आप ऐसे कई शब्दों को सुनते या पढ़ते / देखते हैं जिनका अर्थ आपके लिए अज्ञात हो सकता है. ध्यान से बातें सुनना सीखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सुनिश्चित करें कि आप साथ साथ उन्हें याद करते हैं. 
  • उन शब्दों को सीखें जो आपके विषयों और परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं.
  • SSC या बैंकिंग परीक्षा में पिछले समय में पूछे गए शब्दों को सीखना न भूलें.
  • ऐसे शब्द सीखें जिन्हें आप बार-बार सुनते हैं.
  • द हिंदू एडिटोरियल पढ़ें और कठिन शब्दों को चिह्नित करें. उनका अर्थ ज्ञात कीजिए. अपने दैनिक जीवन में इनका उपयोग भी करें.

आप नए शब्द कैसे सीख सकते हैं?

शब्दों की पूरी सूची सीखने के बाद अगला कार्य यह जानना है कि उन्हें कैसे याद रखा जाए. नीचे दिए गए बिंदुओं पर एक नजर डालें.
  • उन नए शब्दों को दोबारा लिख कर याद करें जिन्हें आपने उनके हिंदी और अंग्रेजी अर्थ और परिभाषाओं के साथ लिखा है.
  • छोटे कार्ड का उपयोग करें. आप उनका उपयोग खेलते समय भी कर सकते हैं.
  • बार बार उस शब्द का उच्चारण करें, खुद की आवाज रिकॉर्ड करें और उसे सुनें.
  • शब्दों को विभिन्न समूहों या वाक्यों में रखें.
  • आप किसी चित्र के माध्यम से भी इन शब्दों को सीख एवं याद कर सकते हैं.
  • किसी अन्य व्यक्ति को आपका टेस्ट लेने को कहें.
  • खुद का एक vocabulary टेस्ट लें:
एक बार अच्छी संख्या में शब्दों को याद करने के बाद खुद का टेस्ट लें. उनके अर्थ, परिभाषा, synonym, और antonym लिखें. एक वाक्य में शब्द का प्रयोग करें और इसका अपनी भाषा में अनुवाद करें.
पठन के मध्यम से vocabulary सीखें:

अंग्रेजी कहानियां, अखबार, काल्पनिक और गैर-काल्पनिक उपन्यास पढ़ने की आदत विकसित करें. पढ़ने के दौरान मिलने वाले कठिन शब्दों के अर्थ को न देखें, बल्कि उन्हें बार-बार पढ़ते रहें और उनका अर्थ खुद प्राप्त करने का प्रयास करें. इन शब्दों को शब्दावली से चेक करें और विश्वाश करें की इस प्रकार याद किये गए शब्द आप कभी नहीं भूलेंगे.
आपके द्वारा सीखे गए शब्दों के बारे में जानने के लिए चीजें:
  • इसकी वर्तनी
  • इसका सही उच्चारण.
  • यह कैसे परिवर्तित होता है जैसे क्रिया से विशेषण आदि में कैसे परिवर्तन होता है.
  • इसके साथ अन्य शब्दों को किस प्रकार प्रयोग किया जा सकता है
  • जिस संदर्भ में इस शब्द का उपयोग किए जाने की सबसे अधिक संभावना है.
हम आशा करते हैं कि यह सभी टिप्स आपके लिए सहायक होंगी और आपको vocabulary सीखने में सहायता करेंगी. यदि आपके मन में कोई शंका या प्रश्न है तो आप हमें blogger@adda247.com पर मेल कर सकते हैं.

Click Here To Attempt IBPS PO Mains Maha Mock On Web

 

IBPS और अन्य परीक्षाओं में Vocabulary Improve करने के टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS और अन्य परीक्षाओं में Vocabulary Improve करने के टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: