Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता...

IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,
static-awareness-questions-for-sbi-po-exams

आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य के गोलाघाट और नगांव जिलों का राष्ट्रीय उद्यान है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) ओड़िशा
(e) त्रिपुरा



Q2. विश्व में मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 24 अक्टूबर
(b) 10 दिसंबर
(c) 21 जून
(d) 22 अप्रैल
(e) 5 अक्टूबर


Q3. एडसन अरांटिस डो नैसिमेंटों जिन्हें “पेले” के रूप में जाना जाता है, रिटायर ब्राजीलियाई _____________ है.
(a) टेनिस खिलाड़ी
(b) क्रिकेट खिलाड़ी
(c) फुटबॉल खिलाड़ी
(d) शतरंज खिलाड़ी
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं


Q4. निम्नलिखित में से 33,000 की क्षमता वाला फ्लडलिट बहुउद्देश्यीय स्टेडियम,ग्रीन पार्क स्टेडियम किस शहर में स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) कटक
(c) रांची
(d) धरमशाला
(e) कानपुर


Q5. भारत सरकार द्वाराडेविड रस्किन्हा को कहाँ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) एसबीआई
(b) सिडबी
(c) नाबार्ड
(d) एक्सिम बैंक
(e) सेबी


Q6. पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक) की स्थापना इराक के बगदाद में किस वर्ष की गई?
(a) 1940
(b) 1960
(c) 1950
(d) 1980
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं


Q7. पंजाब नेशनल बैंक जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है, की टैगलाइन क्या है?
(a) ख्याल आपका
(b) ट्रेडिशन ऑफ़ ट्रस्ट
(c) द नेम यू कैन बैंक अपॉन
(d) डेवलपिंग बैंकिंग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q8. बोधगया प्राचीन ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व का शहर है. यह कहाँ के प्रमुख पर्यटक आकर्षण में से एक है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखण्ड
(c) असम
(d) बिहार
(e) ओडिशा


Q9. पुसरला वेंकट सिंधु (पी. वी. सिंधु) भारतीय __________ है.
(a) क्रिकेट खिलाडी 
(b) शतरंज खिलाडी 
(c) फुटबॉल खिलाडी 
(d) लॉन टेनिस खिलाडी 
(e) बैडमिंटन खिलाडी 


Q10. एक प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र “कुम्हारिया” किस राज्य से संबंधित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) पश्चिम बंगाल
(e) उत्तर प्रदेश 

Q11. वास्को-डी-गामा का मकबरा कहाँ पर स्थित है? 
(a) चित्तोरगढ़ (राजस्थान)
(b) कोयंबटूर (तमिल नाडू)
(c) कोची (केरल)
(d) दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)
(e) नई दिल्ली 


Q12. तमिलनाडु में वेदांतंगल पक्षी अभयारण्य में __________ रक्षित हैं.
(a) जंगली गधे, भेड़िया, नीलगाय, चिंकारा
(b) पंथा, चीतल, आलसी भालू, भेड़िया 
(c) महत्वपूर्ण पक्षी अभयारण्य
(d) हाथी, हिरण, जंगली सूअर, मगरमच्छ, क्रैगेटिक डॉल्फिन 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q13. SAARC का स्थायी सचिवालय कहाँ है?
(a) काठमांडू 
(b) इस्लामाबाद 
(c) नई दिल्ली 
(d) कोलोंबो 
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q14. 1900 मिलियन से अधिक अध्ययन और सूचना सामग्री के संग्रह के साथ भारत की सबसे बड़ी लाइब्रेरी कौन सी है?
(a) नेशनल बुक ट्रस्ट
(b) राष्ट्रीय अध्ययन और शिक्षा केंद्र
(c) राष्ट्रीय शैक्षिक संसाधन केंद्र
(d) नेशनल लाइब्रेरी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q15. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस प्रतिवर्ष _____________ को मनाया जाता है.
(a) 8 मई
(b) 9 मई
(c) 10 मई
(d) 11 मई 
(e) 12 मई  
                                                        
                                                            उपरोक्त प्रश्नोतरी का उत्तर

यह भी  देखें :

    IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1