प्रिय पाठकों,
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. अंगोला एक दक्षिणी अफ्रीकी राष्ट्र है, जिसके विविध भूभाग में उष्णकटिबंधीय अटलांटिक समुद्र तट,नदियों की जटिल प्रणाली और नामीबिया में सीमा पर फैला उप-सहारा रेगिस्तान शामिल हैं. अंगोला की राजधानी क्या है?
(a) लीमा
(b) लुआंडा
(c) ब्यूनस आयर्स
(d) जुबा
(e) यारेन जिला
Q2. लेबनान, आधिकारिक तौर पर लुबनॉन गणराज्य, एशिया में एक सार्वभौम राज्य है. यह उत्तर और पूर्व में सीरिया और दक्षिण में इसराइल द्वारा सीमाबद्ध है. लेबनान की राजधानी कहां है?
(a) बेयरूत
(b) ब्रुसेल्स
(c) एथेंस
(d) लीमा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. अश्विनी पोनप्पा एक विशिष्ट भारतीय __________ खिलाडी है जो देश की महिला और मिश्रित युगल दोनों श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय सर्किट में प्रतिनिधित्व करती है.
(a) टेनिस
(b) बैडमिंटन
(c) क्रिकेट
(d) मुक्केबाजी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. मानिक सरकार एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो मार्च 1998 के बाद से ………………के मुख्यमंत्री रहे हैं.
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) नागालैंड
(d) त्रिपुरा
(e) मिजोरम
Q5. कॉर्पोरेशन बैंक एक सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग कंपनी है जिसका मुख्यालय _______ में है.
(a) बेंगलुरु
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) नई दिल्ली
(e) मैंगलोर
Q6. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ पर है?
(a) नई दिल्ली
(b) पटना
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य के पश्चिम चंपारण जिले में स्थित है?
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) झारखंड
(d) ओडिशा
(e) असम
Q8. ______ को विश्व मलेरिया दिवस मानाने के लिए विश्व भर में लोग विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हैं.
(a) 07 अप्रैल
(b) 22 अप्रैल
(c) 25 अप्रैल
(d) 8 मार्च
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. लियोनेल मेस्सी एक अर्जेण्टीनी पेशेवर _________ है, जो स्पैनिश क्लब बार्सिलोना और अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के लिए फॉरवर्ड से खेलते है.
(a) क्रिकेटर
(b) फ़ुटबॉलर
(c) शतरंज
(d) पहलवान
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. ” Standing Guard – A Year in Opposition” के लेखक कौन है?
(a) जयराम रमेश
(b) प्रणब मुखर्जी
(c) नरेंद्र मोदी
(d) पी चिदंबरम
(e) मनमोहन सिंह
Q11. चीता या एक्सिस हिरण के लिए प्रसिद्ध जस्रोटा वन्यजीव अभ्यारण्य ______________ में स्थित है.
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
(e) अरुणाचल प्रदेश
Q12. भारत सरकार टकसाल, नोएडा स्वतंत्रता के बाद के युग में स्थापित एकमात्र टकसाल है. इसकी स्थापना वर्ष ______________ में हुई थी.
(a) 1988
(b) 1964
(c) 1959
(d) 1949
(e) 1974
Q13. क्रोएशिया की मुद्रा क्या है?
(a) दिनार
(b) डॉलर
(c) कुना
(d) क्रोएशियाई फ़्रैंक
(e) यूरो
Q14. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत ______________ में की गई थी.
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2006
(d) 2007
(e) 2008
Q15. निम्नलिखित में से राणा प्रताप सागर बांध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) महानदी नदी
(b) चंबल नदी
(c) कृष्णा नदी
(d) गंगा नदी
(e) तापती नदी
यह भी देखें :