Q1. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) लगभग 170 देशों और प्रदेशों में काम करता है, जो गरीबी उन्मूलन और असमानता और अपवर्जन के स्तर को कम करने में मदद करता है. UNDP का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) नैरोबी, केन्या
(c) वियना, ऑस्ट्रिया
(d) ज्यूरिख, स्विटजरलैंड
(e) न्यूयॉर्क, यूएसए
Q2. केम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा _____________ में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है.
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) हैदराबाद
(e) नई दिल्ली
Q3. यूनेस्को द्वारा 1994 में “शिक्षकों की स्थिति से संबंधित अनुशंसा” को अपनाने के बाद विश्व शिक्षक दिवस __________ को मनाया जाता है.
(a) 05 सितंबर
(b) 05 अक्टूबर
(c) 24 अक्टूबर
(d) 02 अक्टूबर
(e) 31 अक्टूबर
Q4. ज्वाला गुट्टा हैदराबाद, भारत की बाएं हाथ की अंतरराष्ट्रीय _____________ खिलाड़ी हैं.
(a) टेनिस
(b) क्रिकेट
(c) बैडमिंटन
(d) शतरंज
(e) फुटबॉल
Q5. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) भारत का प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. BOM का मुख्यालय कहां है?
(a) बेंगलुरु
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) पुणे
(e) नई दिल्ली
Q6. टीएस विजयन कौन है?
(a) गवर्नर, आरबीआई
(b) अध्यक्ष, आईआरडीए
(c) सीएमडी, बॉब
(d) सचिव, संयुक्त राष्ट्र
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. कनाडा, जो दक्षिण में अमेरिका से उत्तर में आर्कटिक सर्कल तक फैला है, विशाल, बहुसांस्कृतिक जीवंत शहरों से भरा है. कनाडा की राजधानी कहां है?
(a) ओटावा
(b) टोरंटो
(c) नैरोबी
(d) पेरिस
(e) न्यूयॉर्क
Q8. निम्नलिखित में से पवन चामलिंग किस भारतीय राज्य के पांचवें और पदधारी मुख्यमंत्री हैं?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
(e) सिक्किम
Q9. सरदार सरोवर बांध नवागं के पास नर्मदा नदी पर गुरूत्व बांध है, यह निम्न में से किस राज्य में है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(e) हिमाचल प्रदेश
Q10. रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है. रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग की स्थापना भगवान राम ने की थी, यह निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) केरल
(e) कर्नाटक
Q11. प्रथम वार्षिक ग्रैमी अवार्ड का आयोजन वर्ष __________ में __________ में किया गया था.
(a) 1979, पेरिस
(b) 1969, न्यूयॉर्क
(c) 1959, लॉस एंजिल्स
(d) 1949, वाशिंगटन डी सी
(e) 1939, ब्रसेल्स
Q12. ‘भारतीय सैन्य दिवस’ भारत में प्रतिवर्ष 15 जनवरी को मनाया जाता है. भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ कौन थे?
(a) लेफ्टिनेंट जनरल के. एम. करिआप्पा
(b) लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह
(c) लेफ्टिनेंट जनरल बिरेंद्र सिंह
(d) लेफ्टिनेंट जनरल वेद प्रकाश मलिक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र स्थित है?
(a) गुजरात
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
(e) मध्य प्रदेश
Q14. प्रत्येक बच्चे के अधिकारों की सुरक्षा के लिए यूनिसेफ 190 देशों और प्रदेशों में काम करता है. यूनिसेफ का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) वाशिंगटन डी सी
(b) न्यूयॉर्क
(c) लॉस एंजिल्स
(d) कैलिफ़ोर्निया
(e) जिनेवा
Q15. निम्नलिखित में से सिखों के सातवें गुरू कौन थे?
(a) गुरु अर्जुन देव
(b) गुरु गोबिंद सिंह
(c) गुरु हर राय
(d) गुरु अमर दास
(e) गुरु नानक देव