Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 9...

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 9 दिसम्बर 2019

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 9 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

संख्यात्मक अभियोग्यता उम्मीदवारों के मध्य सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला विषय है. यदि किसी भी उम्मीदवार को किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी है, तो उसके संख्यात्मक अभियोग्यता का ज्ञान अवश्य होना चाहिए. बढती कठिनाई और जटिलता के साथ सभी उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न का ज्ञान होना अनिवार्य है. विभिन्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करके आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. जैसा की IBPS SO प्राथमिक परीक्षा अब निकट है, तो इस विषय में आपकी सहायता करने के लिए Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता की दैनिक क्विज प्रदान कर रहा है. परीक्षा में सभी उम्मीदवारों से आगे बने रहने के लिए विभिन्न प्रश्नों के साथ तैयारी कीजिये.



Q1. P,
Q
और R क्रमशः 10 महीने, 1 साल और 8 महीनों के लिए व्यापार करते हैं. P
और Q एक वर्ष बाद, कुल लाभ 105350 रु. में से क्रमशः 32,250 रु.और 30,100 रु. अर्जित करते हैं. यदि ‘R’ ने आरम्भ में 3,75,000 रु. निवेश किये थे, तो P और Q के निवेश के मध्य का अंतर कितना है?
        

(a)
Rs 37500
(b)
Rs 40000
(c)
Rs 50000
(d)
Rs 62500

(e)
निर्धारित नही किया जा सकता 

(a) 37500 रूपये
(b) 40000 रूपये
(c) 50000 रूपये
(d) 62500 रूपये
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q2. अंकित 18000 रूपये का निवेश करके एक व्यपार शुरू करता है. वह 3 महीने तक प्रत्येक महीने के अंत में 4000 रूपये की अतिरिक्त राशि जमा करता है. तीन महीने बाद पंकज 60000 रूपये की राशि के साथ उस से जुड़ता है और अंकित इसके बाद कोई अतिरिक्त राशि का निवेश नहीं करता. उनके लाभ के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये, यदि वर्ष के अंत में उनके लाभ का योग 17155 रूपये है.
(a) 4840 रूपये
(b) 3995 रूपये
(c) 5495 रूपये
(d) 4785 रूपये
(e) 3665 रूपये

Q3. A, B और C एकसाथ एक व्यपार शुरू करते हैं. B, A से 25% अधिक राशि और C से 100/3% कम राशि निवेश करता है. यदि A, B और C के लाभ वितरण का अनुपात 8:15:25 है, तो ज्ञात कीजिये यदि C अपनी राशि 20 महीने तक निवेश करता है तो A ने अपनी राशि कितने समय तक निवेश की? 
(a) 6 महीने
(b) 9 महीने
(c) 12 महीने
(d) 15 महीने
(e) 18 महीने

Q4. तीन वर्ष पूर्व, ‘A’, ‘B’ और ‘C’ की औसत आयु 27 वर्ष है. चार वर्ष बाद, A की आयु का C की आयु से 7 : 10 का अनुपात होगा. यदि B, C से 6 वर्ष छोटा है, तो A की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 24 वर्ष
(b) 27 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 28 वर्ष
(e) 36 वर्ष

Q5.  अंकिता के पिता की आयु उसकी वर्तमान आयु के दोगुना है और अंकिता की माँ की आयु अंकिता और उसके पिता की आयु के औसत से 12 वर्ष अधिक है. यदि चार वर्ष पूर्व सभी तीनों की औसत आयु 32 वर्ष थी, तो चार वर्ष बाद अंकिता की माँ की आयु और उसके पिता की आयु के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 13 : 12
(b) 12 : 17
(c) 12 : 19
(d) 12 : 13
(e) 12 : 23

Q6. सतीश, सैंडी और अभी की औसत आयु 32 वर्ष है और 10 वर्ष पूर्व उनकी आयु का अनुपात क्रमश: 2:4:5 था. सतीश की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 16 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 22 वर्ष
(e) 18 वर्ष

Q7. अरुण, भव्य और आशु एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं, अरुण और भव्य के निवेश का अनुपात 4:x है और भव्य और आशु के निवेश का अनुपात 3:4 है. यदि दो वर्ष के अंत में 3700 रूपये के कुल लाभ से आशु को 1850 रूपये लाभ के रूप में प्राप्त होते हैं. तो x का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 12
(b) 14
(c) 16
(d) 8
(e) 10

Q8. अर्चित और सैंडी 2:3 के अनुपात में क्रमश: 4:5 के अनुपात में समय अवधि के लिए निवेश करके एक व्यपार में प्रवेश करते हैं. यदि सैंडी द्वारा प्राप्त लाभ अर्चित द्वारा प्राप्त लाभ से 420 रूपये अधिक है तो अर्चित और सैंडी दोनों द्वारा प्राप्त लाभ ज्ञात कीजिये?
(a) 1320 रूपये
(b) 1380 रूपये
(c) 1440 रूपये
(d) 1280 रूपये
(e) 1460 रूपये

Q9. अभिषेक की आयु आयुष की आयु के 3/4 है. आयुष की आयु अपने पुत्रों की औसत आयु से 11 वर्ष अधिक है जिनकी कुल आयु 50 वर्ष है. तो अभिषेक और आयुष की आयु के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये?  
(a) 14 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 8 वर्ष
(e) 9 वर्ष

Q10. माँ और पुत्री की आयु का अनुपात 65 वर्ष है. 10 वर्ष पूर्व उनकी आयु का गुणनफल उस समय माँ की आयु के 5 गुना था. तो माँ की वर्तमान आयु का पुत्री की वर्तमान आयु से अनुपात ज्ञात कीजिये (माँ की आयु 30 वर्ष से अधिक है).
(a) 10 : 3
(b) 12 : 5
(c) 9 : 2
(d) 3 : 1
(e) 4 : 1

Q11. पिता की आयु उसके पुत्र की आयु के 4 गुना है. 5 वर्ष पूर्व, पुत्र की आयु उसके पिता की आयु के 1/5 थी. पुत्र की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 20 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 25 वर्ष
(e) 32 वर्ष

Q12. तीन व्यक्ति P, Q और R 2/3 ∶1/2 ∶3/4 के अनुपात में निवेश करके एक व्यपार शुरू करते हैं. 5 वर्ष बाद, Q अपने आरंभिक निवेश को 2/3 से बढ़ाता है. एक वर्ष के अंतर में, P और R के लाभ के मध्य का अंतर 1,350 रूपये है, तो Q का लाभ ज्ञात कीजिये.   
(a) 11,500 रूपये
(b) 11,200 रूपये
(c) 12,250 रूपये
(d) 11,250 रूपये
(e) 10,250 रूपये

Q13. एक कंपनी में सभी कर्मचारियों की औसत आयु 32 वर्ष है. कंपनी में 60% कर्मचारी महिलायें हैं और सभी महिला कर्मचारियों की आयु का सभी पुरुष कर्मचारियों की आयु से 6:7 का अनुपात है. यदि कंपनी में कुल 50 कर्मचारी हैं, तो सभी पुरुष कर्मचारियों की औसत आयु ज्ञात कीजिये.   
(a) 35 वर्ष
(b) 42 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 49 वर्ष
(e) 30 वर्ष

Q14. P, Q की पूँजी से 25% अधिक निवेश करता है और Q, R की पूँजी से 20% कम निवेश करता है. यदि तीनों के निवेश की अवधि समान है और P और Q के लाभ का योग 4,050 रूपये है, तो R के लाभ का हिस्सा ज्ञात कीजिये.  
(a) 2000 रूपये
(b) 2150 रूपये
(c) 2200 रूपये
(d) 2250 रूपये
(e) 2650 रूपये

Q15. माँ की वर्तमान आयु पुत्र की वर्तमान आयु के 3 गुना है, 5 वर्ष बाद माँ की आयु उसके पुत्र की आयु के  5/2 गुना होगी. अब से 10 वर्ष बाद माँ की नई आयु उस समय उसके पुत्र की आयु के कितने गुना होगी?
(a) 4 गुना
(b) 3.5 गुना
(c) 3 गुना
(d) 2.2 गुना
(e) 2.8 गुना

Solutions

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 9 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 9 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 9 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 9 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 9 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 9 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1