IBPS SO Interview Call Letter : IBPS जल्द ही IBPS SO इंटरव्यू कॉल लेटर जारी करने वाला है. IBPS ने IBPS SO मेन्स परीक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है, जो 25 जनवरी 2020 को आयोजित की गई थी. वे सभी उम्मीदवार जो IBPS SO मेन्स परीक्षा को क्रैक करने में सफल रहे हैं, उन्हें IBPS SO साक्षात्कार कॉल लेटर का बेसब्री से इंतजार होगा.
IBPS SO साक्षात्कार कॉल लेटर जल्द ही IBPS द्वारा जारी कर दिया जायेगा. विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विशेषज्ञ अधिकारी बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को जिन्होंने मेंस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है उन्हें कॉल लेटर की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए बल्कि इंटरव्यू के लिए अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. यह बहुत महत्वपूर्ण समय है अब जल्द ही इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा जिसकी तिथि कॉल लेटर के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी. इस वर्ष IBPS विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विशेषज्ञ अधिकारी के पद के लिए 1163+ उम्मीदवारों की भर्ती करेगा.
Download IBPS SO Interview Call Letter (Link will get active soon)
IBPS SO Important Dates
इवेंट्स | तिथियाँ |
आवेदन की शुरुआत | 06 नवम्बर 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 26 नवम्बर 2019 |
IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा | 28-29 दिसम्बर 2019 |
IBPS SO मेंस परीक्षा | 25 जनवरी 2020 |
IBPS SO इंटरव्यू Call Letter शुरुआत | In a Week |
IBPS SO इंटरव्यू | February 2020 |
अंतिम मेरिट लिस्ट | April 2020 |
IBPS SO इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने के चरण
- IBPS की ऑफिसियल साईट ibps.in पर जाएँ
- Interview call letter out लिंक में क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरें
- captcha भरें
- submit button पर क्लिक करें.
- आपका कॉल लेटर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसका प्रिंट लें और पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर लें.
IBPS SO (विशेषज्ञ अधिकारी)
IBPS SO एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है, जो इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है:
- आईटी अधिकारी (स्केल- I)
- कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I)
- राजभाषा अधकारी (स्केल I)
- विधि अधिकारी (स्केल I)
- मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी (स्केल I)
- विपणन अधिकारी (स्केल I)
IBPS SO मेंस रिजल्ट
IBPS SO Mains Result 2019-20 आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आपकी सुविधा के लिए, हमने नीचे डायरेक्ट लिंक प्रदान किया है. उम्मीदवार जो IBPS SO मेन्स 2020 में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.