Q1. निम्नलिखित देशों में से किसने UN फण्ड को 100,000 डॉलर का योगदान दिया है ताकि विकासशील देशों को कर मुद्दों की चर्चा में सक्रिय रूप से भाग ले सकें, और योगदान देने वला पहला देश बना है?
(a) भारत
(b) यूके
(c) ऑस्ट्रिया
(d) कनाडा
(e) चीन
Q2. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देश के बाद, किस बैंक ने लैंको इन्फ्राटेक लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया रिजोल्यूशन प्रक्रिया शुरू की है, हालांकि यह रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित 12 बड़ी उधारकर्ताओं के खिलाफ उधारदाताओं द्वारा शुरू की गई पहली रिजोल्यूशन प्रक्रिया है.
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) आईडीबीआई बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) बैंक ऑफ इंडिया
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q3. कर चोरी के खिलाफ अपनी लड़ाई बढ़ाते हुए, केंद्र ने बैंक खातों को खोलने के लिए और _______ से अधिक लेनदेन के लिए आधार संख्या उद्धृत करना अनिवार्य कर दिया है –
(a) 10,000रु
(b) 80,000रु
(c) 50,000रु
(d) 1,00,000रु
(e) 1,50,000रु
Q4. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर पीसीए की शुरूआत की है जिसमें बैंकिंग गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा है. PCA में “A” का अर्थ क्या है?
(a) Against
(b) Assets
(c) Association
(d) Action
(e) Agency
Q5. निम्नलिखित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में से किसने भारतीय युवाओं को पुनर्विक्री के माध्यम से अधिक रोजगार के लिए 250 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण को मंजूरी दे दी है, यह एक ऐसा कदम है जिसमें स्किल इंडिया मिशन को सहायता मिलती है?
(a) एशियाई विकास बैंक (ADB)
(b) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
(c) एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (AIIB)
(d) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
(e) विश्व बैंक (WB)
Q6. एसबीआई का मुख्यालय कहां है?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) नई दिल्ली
(e) पुणे
Q7. एसबीआई के एसोसिएट्स के विलय के बाद, बैंक का कुल ग्राहक आधार _____ करोड़ तक पहुंच जाता है
(a) 41 करोड़
(b) 37 करोड़
(c) 34 करोड़
(d) 47 करोड़
(e) 53 करोड़
Q8. उस व्यक्ति का नाम, जो भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अध्यक्ष हैं?
(a) बी श्रीराम
(b) रजनीश कुमार
(c) अरुंधति भट्टाचार्य
(d) दिनेश कुमार खारा
(e) पीके गुप्ता
Q9. एसबीआई के एसोसिएट्स के विलय के बाद, देश भर में करीब _________ एटीएम हैं
(a) 63,000 ATM
(b) 47,000 ATM
(c) 51,000 ATM
(d) 59,000 ATM
(e) 42,000 ATM
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के साथ अप्रैल 2017 में विलय नहीं हुआ है?
(a) स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर (SBBJ)
(b) स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
(c) स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
(d) स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
(e) स्टेट बैंक ऑफ इंदौर (SBI)
Q11. 31 मार्च 2016 को नाबार्ड में अधिकतम / अधिकतम हिस्सेदारी किस संगठन की है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) भारत सरकार
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q12. सेबी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) अजय त्यागी
(b) क्षत्रपिता शिवाजी
(c) यादुन्द्र माथुर
(d) शक्तिंता दास
(e) उर्जित पटेल
Q13. 30 मार्च 1979 को कृषि और ग्रामीण विकास (क्राफ्टकार्ड) के लिए संस्थागत ऋण की व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए भारत सरकार के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के उदाहरण पर किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था-
(a) वी के मल्होत्रा
(b) सी रंगराजन
(c)बी शिवरामन
(d) हिल्टन यंग
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q14. भारत सरकार, संबंधित राज्य सरकार और बैंक, जो आरआरबी में प्रायोजित था, क्रमशः ________________ के अनुपात में आरआरबी की शेयर पूंजी में योगदान करते है.
(a) 50%, 15% और 35%
(b) 50%, 35% और 15%
(c) 35%, 50% और 35%
(d) 15%, 50% और 35%
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q15. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) 26 सितंबर 1975को किस अधिनियम के बाद लागू अध्यादेश के प्रावधानों के तहत 1975 में स्थापित किया गया था?
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) आरआरबी अधिनियम, 1976
(c) आरबीआई अधिनियम, 1935
(d) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
- Banking Awareness Questions- Quiz for Bank Exams
- National Static Awareness
- International Static Awareness