Q1. एक व्यक्ति ने 99 वर्ष के लिए 5000 रूपये 4% प्रति वर्ष की दर पर उधार लिए. उसने तुरंत वह राशि एक अन्य व्यक्ति को 99 वर्ष के लिए 6.25% प्रतिवर्ष की दर पर उधार दिए. प्रति वर्ष लेनदेन में उसका लाभ ज्ञात करें?
(a) 100 रूपये
(b) 112.5 रूपये
(c). 120 रूपये
(d). 110.5 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. एक पिता ने अपनी 68,000 रूपये की पूंजी को 10 वर्ष और 12 वर्ष क्रमश: आयु वाले अपने दो पुत्रों के बीच इस प्रकार विभाजित किया कि 18 वर्ष की आयु होने पर दोनों को समान राशि प्राप्त होती है. यदि धन प्रति वर्ष 10% पर संगणित किया जाता है. प्रत्येक को प्राप्त राशि के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 4000
(b) 5000
(c) 4500
(d) 3500
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. अंजलि ने 10% प्रति वर्ष, 12% प्रतिवर्ष और 15% प्रतिवर्ष ब्याज दर वाली तीन अलग-अलग योजनाओं क्रमश: A, B और C में एक निश्चित राशि का निवेश किया. यदि एक वर्ष में अर्जित कुल ब्याज 3200 रूपये है और योजना C में निवेश की गई राशि योजना A में निवेश की गई राशि का 150% थी और योजना B में निवेश की गई राशि का 240%है. योजना B में निवेश की गई राशि कितनी थी?
(a) 6000 रूपये
(b) 8000 रूपये
(c) 4000 रूपये
(d) 10,000 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. अनु के पास, ब्रिजेश के 1120 रु. बकाया हैं जिसाका भुगतान 2 वर्षों के बाद किया जाना है, ब्रिजेश के पास अनु के 1081.50 रु. बकाया हैं, जिनका भुगतान 6 माह में किया जाना है| यदि वे उपलब्ध राशि के साथ अपने खातों को निपटाने का निर्णय लेते हैं, तो 6% वार्षिक दर से किसे और कितनी राशि का भुगतान करना होगा?
(a) 100रु
(b) 80रु
(c) 75रु
(d) 50रु
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. एक निश्चित राशि में से, एक तिहाई 3% पर, एक छमाही में 6% और शेष 8% निवेश किया जाता है. यदि वार्षिक आय 300 रुपये है, तो मूल राशि कितनी होगी?
(a) 4000 रुपये
(b) 5000 रुपये
(c) 6000 रुपये
(d) 8000 रुपये
(e) 4500 रुपये
Q6. दो ग्राहकों ने समान ब्याज दर पर, समान राशि उधार ली, एक ने चक्रवृद्धि ब्याज और दूसरे ने साधारण ब्याज दर पर यह राशि उधार ली. यदि 2 वर्ष बाद, एक के द्वारा देय ब्याज 2200 रूपये और दुसरे द्वारा 2000 रूपये था. तो, दोनों का मूलधन कितना था?
(a) 5000 रुपये
(b) 6000 रुपये
(c) 9000 रुपये
(d) 8000 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. एक राशि 2 वर्ष के लिए एक निश्चित साधारण ब्याज दर पर रखी जाती है. यदि वह 1% अधिक दर पर दी जाती तो, इससे 24 रूपये अधिक प्राप्त होते. राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 1000 रुपये
(b) 1200 रुपये
(c) 1500 रुपये
(d) 2000 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. 6000 रूपये को दो भागों में इस प्रकार बांटा जाता है कि पहले भाग पर 6% प्रतिवर्ष की दर से 2 वर्ष में साधारण ब्याज दुसरे भाग पर 8% प्रतिवर्ष की दर से 3 वर्ष में साधारण ब्याज के बराबर है. राशियों के बीच का अंतर कितना है?
(a) 1000 रूपये
(b) 1100 रूपये
(c) 1200 रूपये
(d) 1250 रूपये
(e) 2000 रूपये
Q9. कटप्पा ने 15,680 रुपये की राशि को उसकी तीन बेटियों A, B और C के नाम पर इस प्रकार निवेश किया कि उन्हें क्रमशः 2, 3, और 4 वर्ष बाद समान साधारण ब्याज प्राप्त होता है. यदि साधारण ब्याज की दर 5% प्रतिवर्ष है, तो A, B और C के बीच निवेश की गई राशि का अनुपात कितना होगा?
(a) 6 : 4 : 3
(b) 6 : 4 : 2
(c) 7 : 5 : 3
(d) 6 : 3 : 4
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. 1440 रूपये की एक राशि तीन भागों में इस प्रकार उधार दी जाती है कि पहले भाग पर 3 वर्षों के लिए 2% पर ब्याज दूसरे भाग पर 4 वर्ष के लिए 3% पर ब्याज और तीसरे भाग पर 5 वर्ष के लिए 4% पर ब्याज बराबर है. सबसे बड़ी और सबसे छोटी राशि के बीच का अंतर कितना होगा?
(a) 560 रूपये
(b) 1309 रूपये
(c) 1500 रूपये
(d) 1200 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं