Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRBs Officers Scale-1 Prelims 2016:...

IBPS RRBs Officers Scale-1 Prelims 2016: Exam Analysis – 05th November 2016, Slot 2

IBPS RRBs Officers Scale-1 Prelims 2016: Exam Analysis – 05th November 2016, Slot 2 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
RRB Officers Scale-1 (PO) prelims के दुसरे दिन की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा समाप्त हो चुकी है और हमेशा की तरह हम आपके समक्ष सीधे परीक्षा केंद्र से परीक्षा का विश्लेषण करेंगे. हमने देखा कि बहुत से विद्यार्थी बहुत दुखी और चिंतित है क्योकि आरआरबी ने पहली बार नए पैटर्न के साथ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन  किया. तो बिना समय नष्ट किये, आइये परीक्षा का विश्लेषण करते है.
IBPS RRB Scale I (PO) Prelims की परीक्षा में दो भाग है, पहला तर्कशक्ति और दूसरा संख्यात्मक अभियोग्यता. IBPS RRB Prelims ऑफिसर परीक्षा में 80 प्रश्नों के 80 अंक है जिनको हल करने की समय-सीमा 45 मिनट है. इसमें प्रत्येक भाग में  40 प्रश्न है .

पूर्ण विश्लेषण:
बहुत से विद्यार्थियों ने हमसे अपना अनुभव साँझा करते हुए बताया कि परीक्षा का स्तर आसान से माध्यम था. विद्यार्थियों ने काफी ज्यादा प्रश्नों को हल करने का प्रयास किया और समय प्रबंधन का इसमें काफी महत्व रहा. आइये नीचे दी तालिका की समीक्षा करते है:

Subjects
Maximum Marks
Good Attempts
Level
Reasoning Ability
40
25-32
Easy-Moderate
Quantitative aptitude
40
22-26
Moderate
Total
80
51-56
Easy-Moderate


सफल प्रयास एक औसत प्रयास प्रयास पर निर्भर करता है. हमने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से विद्यार्थियों के अनुभवों को जानने का प्रयास किया. और सबसे जरुरी बात, अंतिम परिणाम से पहले निराश होने की आवश्यकता नहीं है. आइये प्रत्येक भाग विश्लेषण देखते है.

तर्कशक्ति योग्यता:  
तर्कशक्ति का भाग थोडा कठिन था. प्रश्न विभिन्न विषयो से पूछे गए और विद्यार्थियों के अनुसार इसे संतुलित रखना कठिन था. केवल एक ही राहत की बात यह थी कि इस परीक्षा में पजल के प्रश्न कम थे.

Topic
No. of Questions
Level
Syllogism
5
Moderate
Puzzles (Floor Based, Linear and Square)
15
Moderate
Inequality
5
Easy
Blood Relation
2
Easy
Direction
3
Easy
Miscellaneous (Ranking, Alpha-Numerical, Direction Sense, Blood Relations, etc.)
10
Moderate
Total
40
Easy-Moderate



संख्यात्मक अभियोग्यता:
इस भाग में प्रश्न IBPS 2016 की परीक्षा के ही समान ही पूछे गए थे. प्रश्नो को हल करने में कठिन नहीं थे, परन्तु  समय अधिक ले रहे थे. आइये नीचे तालिका का विश्लेषण करते है :

Topic
No. of Questions
Level
Series
5
Moderate
Simplification
5
Easy
Inequality(Quadratic)
5
Easy
Data Interpretation
(tabular/pie/bar graph)
15
Moderate
Miscellaneous (Profit Loss, Average, Boats and Stream, CI/SI, Time and Work, Average, Ratio and Proportion, Percentage, Partnership, etc.)
10
Moderate
Total
40
Moderate

 अगले स्लॉट के लिए शुभकामनाये !!!!!


IBPS RRBs Officers Scale-1 Prelims 2016: Exam Analysis – 05th November 2016, Slot 2 | Latest Hindi Banking jobs_4.1