Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Prelims Important Notification...

IBPS RRB Clerk Prelims Important Notification 2021 Released For Exam Day: अगर आप भी 14 अगस्त 2021 को IBPS RRB क्लर्क परीक्षा में बैठने वाले हैं, तो ये हैं Important Instructions 2021

IBPS RRB Clerk Prelims Important Notification 2021 Released For Exam Day: अगर आप भी 14 अगस्त 2021 को IBPS RRB क्लर्क परीक्षा में बैठने वाले हैं, तो ये हैं Important Instructions 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS RRB Important Notification 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 14 अगस्त 2021 को IBPS RBB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 (IBPS RRB Clerk Prelims exam 2021) में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है। यह नोटिफिकेशन IBPS RRB Prelims Exams एडमिट कार्ड के साथ जारी किया गया है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी महत्वपूर्ण निर्देशों (important instructions) को बहुत ध्यान से पढ़ें।

 


IBPS RRB Exam Important Notice 2021 (आरआरबी क्लर्क परीक्षा महत्वपूर्ण सूचना 2021)


 

 

IBPS RRB  Important Instructions 2021 : IBPS RRB क्लर्क परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश 2021  


उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद, परीक्षा अधिकारियों द्वारा सत्यापित अपनी फोटो लगा ID proof (both duly authenticated / stamped) की कॉपी के साथ कॉल लेटर को संभाल कर रखना होगा और मेंस परीक्षा के समय (यदि शॉर्टलिस्ट हो तो ) दोनों दस्तावेज लाने होंगे।



Important Terms & Condition for Prelims Exams


1. कॉल लेटर में तारीख, समय और परीक्षा स्थल का पता नोट करें । 


2. परीक्षा स्थल की पुष्टि करने के लिए परीक्षा से एक दिन पहले आप परीक्षा स्थल जाकर देख सकते हैं कि परीक्षा के दिन आप समय पर रिपोर्ट कर सकें (जो कॉल लेटर में प्रिंट किया गया हो) । देर से आने वालो को अनुमति नहीं दी जाएगी । 


3. आपका हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ चिपकाकर प्रवेश पत्र अपने साथ परीक्षा स्थल पर लाया जाना चाहिए। (वही फोटो चिपकायें जिसे पंजीकरण के समय अपलोड किया गया हो।) 


कृपया ध्यान दें : परीक्षा के लिए कॉल लेटर पर 1 फोटोग्राफ चिपकाना होगा और 1 अतिरिक्त फोटोग्राफ लाना होगा । 



4. परीक्षा स्थल पर टेस्ट एडमिनिस्ट्रेटर और बैंक प्रतिनिधि के निर्देशों का आपको निष्ठापूर्वक पालन करना चाहिए।  


5. परीक्षा के दौरान कैल्क्यु लेटर (अलग या घड़ी के साथ), किताबों, नोटबुकों या लिखे नोटस, सेल फोन (कैमेरा सहित या रहित) या अन्य किसी इलेक्ट्रानिक साधन के प्रयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी । 


6.कृपया कॉल लेटर पर अपना फोटोग्राफ चिपकाएं । इसके साथ स्टेपल किए गए फोटो पहचान प्रमाण पत्र की एक फोटोकॉपी और 1 अतिरिक्त फोटो के साथ मूल रूप में वही (वर्तमान में मान्य) फोटो पहचान प्रमाण लाएं – यह अनिवार्य है । प्रारंभिक परीक्षा का कॉल लेटर परीक्षा स्थल पर एकत्र नहीं किया जाएगा । 


हालांकि, इसे परीक्षा केंद्र के अधिकारियों द्वारा विधिवत अधिप्रमाणित/ स्टाम्प किया जाएगा । उम्मीदवार को इस कॉल लेटर (पहचान प्रमाण की अधिप्रमाणित/स्टांप्ड कॉपी के साथ) को सुरक्षित रूप से बनाए रखने की जरूरत होगी । 


जिन उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, उन्हें मख्य परीक्षा की “सुचना पस्तिका” और कॉल लेटर में दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य परीक्षा कॉल लेटर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ यह कॉल लेटर लाना अनिवार्य होगा | स्क्राइब की सेवाएं लेने वाले उम्मीदवारों के लिए – प्रारंभिक परीक्षा के बाद स्क्राइब घोषणा फॉर्म एकत्रित किया जाएगा ।



7. वर्तमान में वैध फोटो पहचान प्रमाण हो सकता है:


a) पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/फोटो लगा वोटर कार्ड/फोटो लगी बैंक पासबुक.


b) राजपत्रित अधिकारी द्वारा आधिकारिक लेटरहेड पर  जारी पहचान प्रमाण


c) किसी जनप्रतिनिधि द्वारा आधिकारिक लेटरहेड पर   जारी फोटो पहचान प्रमाण.


d) किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया वैध ID कार्ड/ई-आधार कार्ड फोटो के साथ/ ओरिजिनल कर्मचारी ID कार्ड/ फोटो लगा बार काउंसिल ID कार्ड.


कृपया ध्यान दें – राशन कार्ड और लर्नर्स ड्राइविंग लाइसेंस को वैध आईडी प्रूफ के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा.


नोट – प्रवेश-पत्र पर लिखा गया आपका नाम फोटो पहचान प्रमाण पर दिखते नाम के बिल्कुल अनुरूप होना चाहिए । 

बुलावा पत्र(ADMIT CARD) पर दिए गए नाम और फोटो पहचान प्रमाण में यदि जरा भी बेमेल हुआ तो आपको परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा | उन उम्मीदवारों के मामले में जिन्होंने अपना नाम बदल लिया है, यदि वे राजपत्रित अधिसूचना/अपना विवाह प्रमाण पत्र/शपथपत्र प्रस्तुत करते हैं तो ही उन्हें अनुमत किया जाएगा । पहचान पत्र परीक्षा वाले दिन वैद्य होना चाहिये । 



Also Read- Instructions issued for IBPS RRB Prelims Exams 2021: IBPS ने जारी किए परीक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित निर्देश


 

8. जब तक आपको अनुमति न मिले तब तक अपनी सीट मत छोड़िये । 


9. यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा । परीक्षा के संबंध में यात्रा भत्ता या अन्य खर्चे नहीं दिए जाएँगे ।


10. आईबीपीएस सही और गलत उत्तरों की समानता की पद्धति का पता लगाने के लिये व्यक्तिशः उम्मीदवारों के साथ अन्य उम्मीदवारों के प्रत्युत्तरों (उत्तरों) का विश्लेषण करेगा । इस संबंध में यदि आईबीपीएस द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया में यह पता चलता/निष्कर्ष निकलता है कि प्रत्युत्तरों को परस्पर बांटा गया है और प्राप्त स्कोर वास्तविक/वैध नहीं हैं, आईबीपीएस के पास बगैर सूचना दिये संबंधित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित है और ऐसे उम्मीदवारों के परिणाम को रोक लिया जायेगा (अयोग्य करार दे दिया जायेगा) । इस संबंध में किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। 

Also Read, 


 


IBPS RRB Clerk Prelims Important Notification 2021 Released For Exam Day: अगर आप भी 14 अगस्त 2021 को IBPS RRB क्लर्क परीक्षा में बैठने वाले हैं, तो ये हैं Important Instructions 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


IBPS RRB Clerk Prelims Important Notification 2021 Released For Exam Day: अगर आप भी 14 अगस्त 2021 को IBPS RRB क्लर्क परीक्षा में बैठने वाले हैं, तो ये हैं Important Instructions 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1