Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Main के लिए...

IBPS RRB PO/Clerk Main के लिए स्टेटिक जीके प्रश्नावली : 20 अगस्त 2019

IBPS RRB PO/Clerk Main के लिए स्टेटिक जीके प्रश्नावली : 20 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

प्रत्येक बैंक / बीमा / एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में, स्टैटिक जीके आधारित कुछ प्रश्न होंगे। तो, यहाँ हमने SBI क्लर्क मुख्य 2019 के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्टेटिक जीके प्रश्न दिए हैं। ये प्रश्न न केवल SBI क्लर्क मेन के लिए, बल्कि IBPS RRB PO / Clerk, EPFO सहायक और SSA, और अन्य परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।



Q1. डिजिटल संचार आयोग (DCC) ने भारती एयरटेल और वोडाफोन आईडिया पर 3,050 करोड़ रूपए के संचयी दंड की मंजूरी दे दी है। यह जुर्माना भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा लगाया गया था। TRAI के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) सुनील के गुप्ता
(b) नितिन कुमार कोहली
(c) राम सेवक शर्मा
(d) एच प्रदीप राव
(e)अभय करंदीकर

Q2. एशियाई विकास बैंक ने त्रिपुरा में बिजली उत्पादन और वितरण के उन्नयन के लिए 1925 करोड़ रूपए की परियोजना को मंजूरी दी है। ADB की स्थापना किस वर्ष में हुई?
(a) 1972
(b) 1980
(c) 1975
(d) 1966
(e) 1992

Q3. शोधकर्ताओं ने असम में पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के डोंग्का सरपो क्षेत्र में एक ड्रैगन ट्री प्रजाति ड्रेकेना कैम्बोडियाना की खोज की। असम के वर्तमान गवर्नर कौन है?
(a) बीडी मिश्रा
(b) नजमा हेपतुल्ला
(c) तथागत रॉय
(d) आरएन रवि
(e) जगदीश मुखी

Q4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्यूपेशनल हेल्थ के साथ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनर्स हेल्थ के विलय को मंजूरी दे दी है। ICMR का मुख्यालय कहाँ है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) देहरादून
(d) बेंगलुरु
(e) चेन्नई

Q5. बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक में स्थित है?
(a) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान
(b) एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान
(c) गैलाथिया राष्ट्रीय उद्यान
(d) गोरूमारा राष्ट्रीय उद्यान
(e) गुइंडी राष्ट्रीय उद्यान

Q6. एप्पल ने $1 बिलियन में इंटेल स्मार्टफोन मॉडेम बिज़नस के चिप निर्माता के अधिग्रहण की घोषणा की है। एप्पल इंक का संस्थापक कौन है?
(a) बिल हेवलेट
(b) लैरी पेज
(c) स्टीव जॉब्स
(d) बिल गेट्स
(e) के.आर. नारायणन

Q7. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने एक ऑनलाइन विश्वकोश जिसे सिक्योरिटीपीडिया कहा जाता है, को लांच किया। CISF का महानिदेशक कौन है?
(a) प्रकाश मिश्रा
(b) संजय कुमार
(c) रवि जोसेफ लोक्कु
(d) राजेश रंजन
(e) एस.एन. प्रधान

Q8.चंडीगढ़ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से लगभग चार दशकों के बाद संबद्धता मिली। BCCI का मुख्यालय कहाँ है?
(a) कोलकाता
(b) गुड़गांव
(c) देहरादून
(d) दिल्ली
(e) मुंबई

Q9. भारत सरकार त्रिपुरा से सातवीं आर्थिक जनगणना की शुरुआत करती है। सांख्यिकी मंत्रालय के वर्तमान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  कौन है?
(a) जितेंद्र सिंह
(b) प्रहलाद सिंह पटेल
(c) राव इंद्रजीत सिंह
(d) श्रीपद येसो नाइक
(e) राज कुमार सिंह

Q10. बिहार के राजगीर में पांचवी धर्म-धम्म सम्मेलन हुआ। निम्न में से कौन-सी नदी बिहार से होकर बहती है?
(a) गंगा नदी
(b) ताप्ती नदी
(c) साबरमती नदी
(d) पेरियार नदी
(e) नर्मदा नदी

Q11. नेपाल को गीता जयंती महोत्सव 2019 के लिए एक भागीदार देश के रूप में आमंत्रित किया गया। नेपाल की राजधानी क्या है?
(a) नेपालगंज
(b) पोखरा
(c) भरतपुर
(d) ललितपुर
(e) काठमांडू

Q12. व्हाट्सएप ने महिला उद्यमिता मंच (WEP) के तहत निति आयोग के साथ साझेदारी की है। व्हाट्सएप के संस्थापक कौन है?
(a) मार्क जुकरबर्ग
(b) जन कोउम
(c) चाड हर्ले
(d) केविन सिस्ट्रॉम
(e) विक गुंडोत्रा

Q13. आईपीएस अधिकारी वी. के. जोहरी को देश की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अगले महानिदेशक (DG) के रूप में नियुक्त किया गया है। BSF की स्थापना किस वर्ष में हुई?  
(a) 1957
(b) 1993
(c) 1963
(d) 1965
(e) 1972

Q14.रेड बुल के मैक्स वेरस्टापेन ने जर्मनी के हॉकेनहाइम में आयोजित जर्मन ग्रैंड प्रिक्स जीता। जर्मनी के वर्तमान चांसलर कौन है?
(a) एंजेला मर्केल
(b) वाल्टर स्कील
(c) हेलमट कोहल
(d) गेरहार्ड श्रोडर
(e) विली ब्रांट

Q15.भारत और बेनिन ने शिक्षा, स्वास्थ्य और ई-वीजा सुविधाओं पर चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। बेनिन के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है? 
(a) मैथ्यू केरेको
(b) नाइसफोर सोग्लो
(c) अब्दुलाये जैव तचाने
(d) थॉमस बोनी याई
(e) पैट्रिस टैलोन

                                                                Solutions
 
S1. Ans.(c)
Sol. The current Chairman of Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) is Ram Sewak Sharma.

S2. Ans.(d)
Sol. The Asian Development Bank (ADB) is a regional development bank established on 19 December 1966.

S3. Ans.(e)
Sol. Professor Jagdish Mukhi is the incumbent Governor of Assam appointed by the President of India, Shri Ramnath Kovind.

S4. Ans.(a)
Sol. The headquarter of Indian Council of Medical Research(ICMR) in New Delhi.

S5. Ans.(a)
Sol. Bandipur National Park established in 1974 as a tiger reserve under Project Tiger, is a national park located in the Indian state of Karnataka.

S6. Ans.(c)
Sol. Steven Paul Jobs was an American business magnate and investor. He was the chairman, chief executive officer, and founder of Apple Inc.

S7. Ans.(d)
Sol. Rajesh Ranjan, a 1984 batch Indian Police Service (IPS) officer, has been appointed as the Director General (DG) of the Central Industrial Security Force (CISF).

S8. Ans.(e)
Sol. The headquater of Board of Control for Cricket in India(BCCI) in Mumbai, Maharashtra.

S9. Ans.(c)
Sol. The present Minister of State (Independent Charge) of Ministry of Statistics is Rao Inderjit Singh.

S10. Ans.(a)
Sol. Bihar is a state in East India, bordering Nepal. It is divided by the River Ganges, which floods its fertile plains.

S11. Ans.(e)
Sol. Kathmandu is the capital and largest city of Nepal, with a population of around 3 million.

S12. Ans.(b)
Sol. Jan Koum is a Ukrainian American computer programmer. He is the founder and CEO of WhatsApp.

S13. Ans.(d)
Sol. BSF was established on this day. India’s Border Security Force (BSF), the central armed police force of the country, was established on December 1, 1965.

S14. Ans.(a)
Sol. Angela Dorothea Merkel  is a German politician serving as Chancellor of Germany since 2005.

S15. Ans.(e)
Sol. Patrice Guillaume Athanase Talon is a Beninese businessman and politician who has been President of Benin since 6 April 2016.


Print Friendly and PDF
IBPS RRB PO/Clerk Main के लिए स्टेटिक जीके प्रश्नावली : 20 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1