IBPS RRB PO Prelims 2021 Last Minute Tips: जैसा कि आप सभी जानते है कि इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 1 अगस्त को IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के पहले दिन की परीक्षा आयोजित की है और अब IBPS कल यानि 7 अगस्त 2021 को IBPS RRB PO Prelims 2021 परीक्षा के अंतिम दिन की परीक्षा का आयोजन करने वाला हैं. यह समय उम्मीदवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहता है जिसे उन्हें अपनी प्रिपरेशन को फाइनल टच देने का प्रयास करना चाहिए. हमने अक्सर देखा कि है जैसी ही परीक्षा नजदीक आती है तो स्टूडेंट्स नर्वस और कन्फूज होने लगती है कि उन्हें अब इन अंतिम दिनों में क्या करना चाहिए? इसलिए Adda247, स्टूडेंट्स की हेल्प करने के लिए लास्ट मिनट टिप्स लाया हैं, जो उन्हें अपनी प्रिपरेशन को सही ट्रैक पर रखने और IBPS RRB PO Prelims 2021 में अच्छा करने में मदद करेंगे. IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को एक बार ये टिप्स जरुर देख लेने चाहिए.
इससे पहले IBPS 01 अगस्त को IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के पहले दिन की परीक्षा का सफल आयोजन कर चुका हैं. यह परीक्षाएं कुल 04 शिफ्टों में आयोजित की गई थी. जैसा कि आप सभी जानते है कि Adda247 की टीम स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए सीधे परीक्षा केंद्र से परीक्षा में उपस्थित होने उम्मीदवारों से परीक्षा विश्लेषण लेती है, ताकि आगामी शिफ्टों और अन्य बैंकिंग परीक्षाओं में शामिल होने वालो उम्मीदवारों को परीक्षा के कठिनाई स्तर, परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार, गुड एटेम्पट आदि से संबंधित पूरी जानकारी दी जा सकें. नीचे उम्मीदवारों की मदद के लिए 01 अगस्त को आयोजित IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के पहले दिन की परीक्षा की सभी शिफ्टों का डिटेल परीक्षा विश्लेषण दिया गया हैं जिसे उन्हें एक बार जरुर चेक कर लेना चाहिए.
All Shift IBPS RRB PO Exam Analysis 2021( 1st August)
IBPS ने 17 जुलाई को IBPS RRB PO Call Letter 2021 जारी किए थे, जिसे परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों ने डाउनलोड कर लिया होगा और यदि अभी तक आपने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नही किया है, तो लास्ट मिनट पर होने वाली परेशानी बचने के लिए आपको अभी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए, आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से IBPS RRB PO call letter 2021 डाउनलोड कर सकते हैं.
Click Here to Download IBPS RRB PO Admit Card 2021
IBPS RRB PO 2021: Important dates
IBPS |
|
IBPS RRB Notification 2021 |
07 – 06 – 2021 |
Commencement of Call letter Download |
17 – 07 – 2021 |
Closure of Call letter Download |
07 – 08 – 2021 |
IBPS RRB PO Exam Date |
1st and 7th August 2021 |
IBPS RRB PO Result |
To be Notified Soon |
IBPS RRB PO Prelims Exam pattern 2021
इस समय जब आके पास कुछ ही दिन बचे हुए हैं तो आपको एक बार परीक्षा पैटर्न जरुर देख लेना चाहिए. इसी लिए हम यहाँ सबसे पहले IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2021 उपलब्ध करा रहे हैं. जैसे की आप जानते हैं कि इस परीक्षा में सिर्फ दो सेक्शन है, कुल समय सीमा 45 मिनट है, इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न होंगे जो 80 अंकों के होंगे. प्रत्येक सेक्शन 40 अंक का है. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही मेंस में बैठने का मौका मिलेगा.
Subject |
No. of Questions |
Maximum Marks |
Duration |
Reasoning Ability |
40 |
40 |
45 minutes |
Quantitative Aptitude |
40 |
40 |
|
Total |
80 |
80 |
IBPS RRB PO 2021, भर्ती हिंदी भाषी उम्मीदवारों के लिए बढ़ा अवसर है, हिंदी भाषी क्षेत्र के जो उम्मीदवार अंग्रेजी भाषा के साथ सहज नहीं हैं, यह उनके लिए एक अवसर है, क्योंकि प्रीलिम्स परीक्षा में अंग्रेजी का कोई सेक्शन नहीं है. इसके साथ मेंस में भी आप english और Hindi section में से एक का चुनाव कर सकते हैं. इस लिए आप सभी को इस परीक्षा में अपना बेस्ट देने का प्रयास करना चाहिए.
Instructions issued for IBPS RRB Prelims Exams 2021
IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last Minute Tips for IBPS RRB PO Prelims Exam)
IBPS RRB PO Prelims 2021: सामान्य टिप्स
- अक्सर देखा गया है कि परीक्षा से पहले पूरी रात स्टडी करते हैं, यह आपकी सेहत और परीक्षा दोनों के लिए अच्छा नही है. इसलिए केवल उसी को रिवाइस करें जो भी आपने अभी तक पढ़ा है.
- अब आप अपनी तैयारी को बहुत समय दे चुके हैं, इसलिए अब आराम करें और अपने दिमाग और शरीर को अधिक से अधिक आराम देने के लिए 8 घंटे की नींद लें.
- पौष्टिक भोजन खाएं. पौष्टिक आहार हमेशा ही शरीर और दिमाग को चुस्त-फुस्त रखता है और आप निश्चित रूप से परीक्षा में अच्छा करेंगे.
- रोजाना कम से कम 15 मिनट तक व्यायाम करने की आदत बनाएं क्योंकि यह रक्त प्रवाह में मदद करता है. यह आपके मस्तिष्क को रीसेट करता है, मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है और आपको महत्वपूर्ण सोच और अवधारण के लिए तैयार करता है.
- सबसे महत्वपूर्ण संयम रखें और पॉजिटिव रहे.
IBPS RRB PO Prelims 2021: रिविसन टिप्स
- रिवीजन इतना होना चाहिए कि आपके दिमाग में सब कुछ बना रहे और आप परीक्षा के दौरान चीजों को आसानी से याद कर पाएं.
- इस समय कुछ भी नया शुरू न करें क्योंकि यह आपको उन चीजों के साथ भ्रमित करेगा जो आपने अब तक रिवाइस की हैं.
- जो भी आपने अभ्यास किया है, उसे रिवाइज करें. सभी सूत्रों को रिवाइज करें.
- आपको परीक्षा के सभी विषयों का बेसिक कांसेप्ट क्लियर होना चाहिए. यदि आप शोर्ट ट्रिक का प्रयोग करना नहीं जानते तो उनका अभ्यास न करें, आप जिस प्रकार प्रश्न का बेहतर प्रयास कर सकते हैं उसी प्रकार उसे हल करें.
IBPS RRB PO Prelims 2021 परीक्षा में शामिल होने के लिए सुझाव:
- आगामी प्रीलिम्स परीक्षा को अच्छे से एटेम्पट करने के लिए उचित प्लानिंग और स्ट्रेटेजी बनाएं. ताकि आप कन्फूज न हों कि पहले किसका प्रयास करना है.
- किसी भी एक प्रश्न पर अधिक समय बर्बाद न करें. यदि आपको एक प्रश्न हल करने में अधिक समय लग रहा है तो उस प्रश्न को छोड़ कर आगे बढ़ें.
- सही से प्रश्नों का अभ्यास करें ताकि आप परीक्षा के दौरान परेशानी में न पड़ें.
- परीक्षा में लास्ट के लिए कुछ समय निर्धारित रखें ताकि आप परीक्षा सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर लें.
Also Check,
- IBPS RRB Previous Year Question Papers of 2020/2019/2018/2017
- Download PDF of 200 Important Questions PDF for IBPS RRB PO & Clerk Quant
Register with us to share IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis and Review