Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis,...

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis, Review 2018: 12th August – 3rd Slot

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis, Review 2018: 12th August – 3rd Slot | Latest Hindi Banking jobs_2.1

प्रिय छात्रों, IBPS RRB PO 2018 के साथ, भारत भर में बैंकिंग उम्मीदवारों को देश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के साथ अपने करियर में एक प्रमुख मार्ग बनाने का एक और मौका मिला है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अधिसूचना जून के महीने में जारी की गई थी और आज IBPS RRB PO प्रीलिम परीक्षा 2018 का दूसरा दिन है. छात्रों की एक बड़ी संख्या हर साल इस परीक्षा के लिए आवेदन करती है और दिखाई देती है और इसी कारण से इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना बेहद ही कठिन हो जाता है. इसलिए, इस के साथ निपटने के लिए अच्छी रणनीति के साथ तैयारी करना आवश्यक है.

यहां Adda247 द्वारा IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा की आज की दूसरी शिफ्ट का विस्तृत विश्लेषण दिया गया है, इसमें दो खंडों(संख्यात्मक अभियोग्यता और रिजिनिंग) में पूछे गए प्रश्नों और प्रश्नों के प्रकार की विस्तार से चर्चा की गई है.यह विश्लेषण छात्रों को कठिनाई स्तर, आज की परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों और इस परीक्षा की आगामी शिफ्ट में संभावित रूप से पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा. इस परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर मध्यम था. आइए IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2018 के अनुभाग वार विश्लेषण को जाने. 

IBPS RRB PO Exam Analysis 2018: Section-wise Analysis


Subject Good Attempts
Reasoning Ability 29-35
Quantitative Aptitude 24-28
Total 54-59

संख्यात्मक अभियोग्यता(मध्यम)

स अनुभाग का स्तर मध्यम था. इस शिफ्ट में 2 DI दी गई थीं. परीक्षा में निम्नलिखित DI पूछी गई थीं:

  • Bar Graph
  • Caselet
Topics
No. of Questions
Level
Data Interpretation
10
Moderate
Missing Number Series
5
Moderate
Data Sufficiency
5
Moderate
Approximation
5
Moderate
Arithmetic Word Problems
15
Moderate
Total
40
Moderate

रिजिनिंग (मध्यम)

रिजिनिंग अनुभाग का स्तर मध्यम था. पहेलियाँ और बैठने की व्यवस्था के कुल 4 सेट थे. परीक्षा की इस शिफ्ट में पूछे जाने वाले पजल और बैठने की व्यवस्था के प्रकार निम्नलिखित हैं:
  • Linear Seating Arrangement
  • Square Seating Arrangement
  • Comparison Based Puzzle
  • Month Based Puzzle
Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 20 Moderate-Difficult
Inequality 5 Moderate
Coding Decoding 5 Moderate
Blood Relation 3 Moderate
Numeric Series 1 Easy-Moderate
Alphabets 2 Easy
Data Sufficiency 4 Moderate
Total 40 Moderate

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis, Review 2018: 12th August – 3rd Slot | Latest Hindi Banking jobs_5.1