Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO mains | 15...

IBPS RRB PO mains | 15 दिनों में कैसे करें तैयारी

IBPS RRB PO mains | 15 दिनों में कैसे करें तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB PO Mains की परीक्षा बहुत ही नज़दीक है, जो 22 सितंबर 2019 को होने वाली है, अब आपके पास कुछ और नया पढ़ने या सीखने का समय नहीं है। अभी तक आपने जो पढ़ा है उसी का रिवीजन आपको तेज कर देना चाहिए। आपको उन हजारों उम्मीदवारों को पीछे छोड़ कर आगे निकलना होगा जो IBPS RRB PO मेंस परीक्षा में बैठने वाले है। जो IBPS RRB PO मेंस परीक्षा देने जा रहे हैं। अब जिस जगह आप खड़े है, वहां से आपका लक्ष्य बस एक कदम दूर हैं। आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स का स्तर प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है और कट ऑफ़ भी ज्यादा जा रही है, इसलिए इस परीक्षा में आपको कड़ी पतिस्पर्धा मिलने वाली है। इसलिए इस परीक्षा में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हो जाइये । आप अपना मूल्यांकन खुद करिए की आप आने वाली परीक्षा के लिए तैयार हैं या नहीं? अब से IBPS RRB PO मेंस परीक्षा के लिए मात्र 15 दिन बचे हैं और हम आशा करते हैं कि आप सभी अपनी तैयारी को अंतिम रूप रेखा दे रहे होंगे और IBPS RRB PO Mains के लिए सर्वश्रेष्ठ मॉक टेस्ट ले रहे होंगे।


लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
                                                                              – सोहनलाल द्विवेदी




इस आखरी घड़ी में अपने आप से खुद का पूरा विश्लेषण करिए कि आपको अपनी तैयारी में जो बेहतर करना था वो हुआ या नहीं? यह भी निर्धारित कीजिये की आप उन हजारों उम्मीदवारों से प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार है या नहीं, जो अपना 100 प्रतिशत प्रदर्शन करने वाले हैं? हमें उम्मीद है कि उत्तर हां है! जैसा कि समय सीमित है और आप 15 दिनों में IBPS RRB PO मुख्य परीक्षा को क्रैक करने के लिए सुझावों की तलाश कर रहे होंगे, IBPS RRB PO Mains के लिए 15 दिनों के प्लान को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

अगर आप चाह ले तो ऐसी कोई भी मंजिल नहीं हैं जिसे आप प्राप्त न कर सकें। अगर आप खुद पर विश्वास रखें और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ें तो सफलता आपके कदम चूमेंगी और सभी बाधाएँ अपने घुटने टेक देंगी। याद रखें कोई भी महान कार्य बिना उत्साह के संभव नहीं है। आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा, भारत भर के उम्मीदवारों के बीच काफी अधिक लोकप्रिय है, जो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में PO पद की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इसलिए इस अंतिम समय में आपको अपनी तैयारी को और धार देने की जरुरत है। इस अंतिम समय के प्रत्येक मिनट का सदुपयोग करें। आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स में सफलता प्राप्त करने के लिए यहाँ हम कुछ टिप्स दे रहें हैं, जो इस आख़री घड़ी में आपकी मदद जरुर करेंगे-   

15 दिन में IBPS RRB PO मेंस 2019 में सफलता के टिप्स 

  • इस समय आप आधिक से अधिक अभ्यास करें और अब टॉपिक के अनुसार अभ्यास न करके पूरे विषय को एक साथ उठायें।
  • IBPS RRB PO मेंस मॉक टेस्ट सप्ताह में कम से कम 4-5 बार दें, यह टेस्ट आपको आपकी तैयारी के स्तर को समझने में मदद करेंगे। 
  • कम से कम समय में सभी फोर्मुलों के साथ गणना करने का अभ्यास करें।
  • अगर अपने किसी टॉपिक को नहीं पढ़ा तो उसे अब आखरी समय में शुरू न करें।
  • पज़ल्स को हल करने के नए तरीके अब न सीखें नहीं तो परीक्षा में आपको उलझन का सामना करना पड़ सकता है।
  • करेंट अफेयर और बैंकिंग से सम्बंधित नई जानकारियाँ अवश्य पढ़ें। IBPS RRB PO मेंस परीक्षा में अच्छे अंको के लिए  GA महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • बैंक से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं को अवश्य पढ़ें।
  • IBPS RRB PO मेमोरी बेस्ड पेपर को जरुर हल करें। इससे आपको  IBPS RRB के नवीनतम पैटर्न को समझने में सहायता मिलेगी।
  • अंग्रेजी में एरर सम्बन्धी प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास करें। इससे आपको ग्रामर समझने में मदद मिलेगी।
  • अगर आपने हिंदी भाषा चुनी है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं, आप प्रश्नपत्र की भाषा भी चुन सकते हैं और अपने उत्तर हिंदी में दे सकते हैं।
  • अपने कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान दें और उसका अभ्यास भी अधिक करें। 
यह इस परीक्षा की दृष्टि से अंतिम समय है जो लौट कर आने वाला नहीं है, इसलिए अपना पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर केन्द्रित करें। यह अंतिम कुछ पलों को फिसलने न दें, बल्कि उसका प्रत्येक क्षण अपनी तैयारी के लिए उपयोग करें,


IBPS RRB PO mains | 15 दिनों में कैसे करें तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_4.1  IBPS RRB PO mains | 15 दिनों में कैसे करें तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_5.1   
IBPS RRB PO mains | 15 दिनों में कैसे करें तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_6.1