IBPS RRB PO/Clerk Quantitative Quiz
Q1. कृष्णा ट्रेन द्वारा 25कि.मी/घंटा के साथ एक निश्चित दूरी तय करता है. और 4कि.मी/घंटा पर समान दूरी चल कर तय करता है. यदि पूरी यात्रा के लिए उसके द्वारा लिया गया समय 5 घंटे 48 मिनट है, तो उसे कुल कितनी दूरी तय की?
Q2. एक बाथ टब ठंडे पानी के पाइप से 20 मिनट में और गर्म पानी के पाइप से 30 मिनट में भरा जा सकता है. एक व्यक्ति दोनों पाइपों को एक साथ चालू करने के बाद बाथरूम छोड़ देता है और उस समय वापस लौटता है जब बाथ टब भरा होना चाहिए. उसे यह ज्ञात होता है कि निकासी पाइप खुला है, वह उसे बंद कर देता है. बाथ टब को भरने में 6 मिनट अधिक लगते हैं. निकासी पाइप इसे कितने समय में खाली कर सकता है?
(a) 16 min
(b) 29 min
(c) 24 min
(d) 27 min
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक पुलिसकर्मी एक चोर का पीछा करना शुरू करता है. जब चोर 10 कदम चलता है तो पुलिसकर्मी 8 कदम चलता है. पुलिसकर्मी के 5 कदम चोर के 7 कदम के बराबर हैं. पुलिसकर्मी और चोर की गति का अनुपात है
(a) 25 : 28
(b) 25 : 26
(c) 28 : 25
(d) 56 : 25
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. एक कार ड्राईवर 8.30 AM पर बैंगलोर से चलता है और बैंगलोर से 300कि.मी दूर एक स्थान पर 12.30P.M पर पहुचने की अपेक्षा करता है. 10.30 पर उसे ज्ञात होता है कि उसने कुल दूरी का केवल 40% तय किया है. सही समय पर पहुचने के लिए उसे अपनी आरंभिक गति को कितने से बढ़ाना चाहिए?
(a) 45 कि.मी/घंटा
(b) 40 कि.मी/घंटा
(c) 35 कि.मी/घंटा
(d) 30 कि.मी/घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. एक कार कुल 140 किमी की दूरी तय करती है, यह यात्रा के कुछ भाग को 6 किमी / घंटा की गति से और शेष यात्रा को 10कि.मी/घंटा की गति से तय करती है. यदि 6कि.मी/घंटा को 10कि.मी/घंटा से और 10कि.मी/घंटे को 6कि.मी/घंटा से प्रतिस्थापित किया जाता है तो यह समान समय में 8कि.मी की दूरी अधिक तय करती है. कार द्वारा 140कि.मी की दूरी को तय करने में लिया गया समय और इसी औसत गति ज्ञात कीजिये.
(a) 4
(b) 8
(c) 6
(d) 3
(e) 5
Directions (7-8): P, Q और R एक टैंक में 3 छोटे पंप हैं. S टैंक से जुड़ा एक बड़ा पंप है. Q, P से 50% अधिक कुशल है. R, Q से अधिक कुशल है. S, R से 50% अधिक कुशल है. सबी पंप का प्रयोग टैंक को भरने के लिए किया जाता है.
Q7. पंप P और R द्वारा एकसाथ टैंक में भरने में लिए गये समय का पंप Q और S द्वारा एकसाथ टैंक को भरने में लिए गये समय से कितना अनुपात है?
(a) 3 : 2
(b) 4 : 3
(c) 2 : 3
(d) 3 : 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि पंप S टैंक को भरने के बजाए इसे खाली करना शुरू करता है, तो सभी पंप द्वारा टैंक को भरने में लगने वाले समय का सभी पंप पानी भरने में प्रयोग होने वाले समय पर टैंक को भरने में लगने वाले समय से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 7 : 5
(b) 5 : 1
(c) 6 : 1
(d) 2 : 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9.स्थिर पानी में दो नाव A और B के मध्य का अनुपात 4:3 है और धारा की गति 4 कि.मी/घंटा है.नाव B नाव A से दो घंटा पहले बिंदु P से धारा के अनुकूल चलना शुरु करती है, और यह ज्ञात होता है कि नाव A नाव B के शुरू होने के 12 घंटे बाद उस से 16कि.मी आगे है. यदि समान समय पर नाव A बिंदु Q से धारा के प्रतिकूल और नाव B बिंदु P से धारा के अनुकूल चलना शुरू करती है और P और Q के मध्य की दूरी 108कि.मी है, तो ज्ञात कीजिये कितने समय में नाव A और B एकदूसरे से मिलेंगी?
Q10. दो ट्रेन A और B विपरीत दिशा में चलते हुए एक दूसरे को 8 सेकंड में पार करती हैं. समान दिशा में चलते हुए ट्रेन A, ट्रेन B को 56 सेकंड में पार करती है. यदि ट्रेन B की लंबाई को 25% बढ़ाया जाता है, तो समान दिशा में चलते हुए ट्रेन A, ट्रेन B को 62 सेकंड में पार करती है. यदि ट्रेन A की लंबाई, ट्रेन B की लंबाई से 60मी अधिक है, तो ट्रेन A को एक ऐसे ब्रिज को पार करने में कितना समय लगेगा जिसकी लंबाई ट्रेन A से 25% अधिक है?
(a) 20 सेकंड
(b) 10 सेकंड
(c) 15 सेकंड
(d) 14 सेकंड
(e) 18 सेकंड
Directions (11-15):नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, दो समीकरण (I) और (II) दिए गये हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर देना है
You may also like to Read:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams