प्रिय पाठकों,
Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains की परीक्षा पास है, IBPS RRB PO and Clerk Mains के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.
Q1. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रगान वीडियो को सांकेतिक भाषा में लॉन्च किया है, जिसमें दिव्यांग और आंशिक रूप से दिव्यांग बच्चों को दिखाया गया है?
(a) प्रकाश जावड़ेकर
(b) रामनाथ कोविंद
(c) अमिताभ बच्चन
(d) नरेंद्र मोदी
(e) महेंद्र नाथ पांडे
Q2. निम्नलिखित में से किस राज्य की विधानसभा ने धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2017 पारित किया है. जिसका उद्देश्य राज्य में जबरन रूपांतरण को रोकना है. विधेयक अब राज्यपाल को भेजा जाएगा, जिसके अनुमोदन के बाद यह राष्ट्रपति को सहमति के लिए जाएगा
(a) केरल
(b) झारखंड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात
Q3. बॉलीवुड स्टार _______ , इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न (IFFM) में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को लहराने वाली पहली महिला अभिनेता बन गयी हैं.
(a) आलिया भट्ट
(b) सोनाक्षी सिन्हा
(c) करीना कपूर
(d) ऐश्वर्या राय बच्चन
(e) दीपिका पादुकोन
Q4. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत अब उदारीकरण के उपायों के बाद विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) प्राप्त करने वाली दुनिया की सबसे अधिक खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरा है. 2016-17 के दौरान कौन सा देश भारत में एफडीआई का सबसे बड़ा स्रोत है?
(a) मॉरीशस
(b) सिंगापुर
(c) जापान
(d) नीदरलैंड्स
(e) अमेरीका
Q5. सर्वश्रेष्ठ नोवेल 2017 ह्यूगो अवार्ड _____ की लेखक नोरा के. जेमिसिन को ‘The Obelisk Gate’ के लिए दिया गया है.
(a) ब्रिटिश
(b) रूसी
(c) अमेरिकन
(d) जर्मन
(e) भारतीय
Q6. किस व्यक्ति को, एक्जिम बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) डेविड रस्किन्हा
(b) आई. वी सुब्बा राव
(c) दिलीप असबे
(d) विनय दुबे
(e) पहलज निहलानी
Q7. निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी हाल ही में विश्व स्तर पर तीसरी सबसे अधिक धनवाधित निजी कंपनी बन गई है?
(a) डैल
(b) अलीबाबा
(c) स्नेपडील
(d) फ्लिप्कार्ट
(e) अमेज़न
Q8. किस राज्य ने हाल ही में ‘नामो ई-टैब’ टैबलेट्स योजना शुरू की है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) पश्चिम बंगाल
(e) मध्य प्रदेश
Q9. स्वदेशी मैसेजिंग और सोशल मीडिया टेक्नोलॉजी कंपनी ________ ने बेंगलुरु स्थित टेक स्टार्ट-अप क्रेओ का एक अज्ञात राशि में अधिग्रहण कर लिया है.
(a) जीमेल
(b) ट्विटर
(c) फेसबुक
(d) व्हाट्स ऐप
(e) हाइक मैसेंजर
Q10. उस व्यक्ति का नाम बताईएं, जिसे उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के सचिव के रूप में नियुक्त किया है?
(a) राजीव कुमार
(b) राणा सरकार
(c) आई. वी. सुब्बा राव
(d) एन. युवराज
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q11. निशानेबाज ______ कझाकस्तान के अस्ताना में एशियाई शॉटगन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत कर शीर्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत की ओर से पदक जितने वाली पहली एकल महिला बन गयी है.
(a) अन्नू राज सिंह
(b) सुमा शिरुर
(c) अविनीत सिद्धू
(d) तेजस्विनी सावंत
(e) माहेश्वरी चौहान
Q12. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने नेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह का उद्घाटन किया. वर्तमान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मंत्री कौन हैं?
(a) मेनका संजय गांधी
(b) चौधरी बिरेंद्र सिंह
(c) राधा मोहन सिंह
(d) थावरचंद गेहलोत
(e) नरेंद्र सिंह तोमर
Q13. किस भारतीय कंपनी ने अमेरिका से देश का पहला शेल तेल खरीदा है और यह क्रूड विविधीकरण रणनीति के तहत अमेरिका से आयात बढ़ाना चाहता है.
(a) SAIL
(b) HPCL
(c) IOC
(d) BHEL
(e) GAIL
Q14. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पूरे भारत में सभी केंद्र सरकार की इमारतों में ऊर्जा कुशल उपकरणों की अनिवार्य स्थापना के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. मंत्रालय में _______ विभाग शामिल हैं.
(a) तीन
(b) पांच
(c) आठ
(d) दो
(e) छ:
Q15. EESL भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के पीएसयू की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है. EESL का पूर्ण रूप क्या है-
(a) Energy Efficiency Services Limited
(b) Energy Essential Services Limited
(c) Energy Efficiency Services Lease
(d) Energy Efficiency System Limited
(e) External Efficiency Services Limited