Q1. मुम्बई को अरब सागर के प्रसिद्ध द्वीप से जोड़ने वाला भारत का पहला और सबसे लंबा रज्जुपथ(ropeway) मुंबई पोर्ट ट्रस्ट द्वारा निर्मित करने की योजना है. उस द्वीप का नाम क्या है?
(a) माजुली द्वीप
(b) हैवालॉक द्वीप
(c) बैरेन द्वीप
(d) एलीफांटा द्वीप
(e) दीव द्वीप
Q2. भारतीय नौसेना ने दो नौसेनाओं के बीच युद्ध समन्वय को और गहरा करने के लिए भूमध्य सागर में फ्रेंच नौसेना के साथ संयुक्त समुद्री अभ्यास शुरू किया है. संयुक्त अभ्यास का नाम ______________ है.
(a) पराक्रम(PARAKRAM)
(b) वरुण (VARUNA)
(c) कौशल (KAUSHAL)
(d) ग्रामाना(GRAMANA)
(e) शक्ति (SHAKTI)
Q3. व्हाइट हाउस ने हाल ही में एक सेवानिवृत्त मरीन प्रमुख जनरल ______________ को गुप्त सेवा के नए निदेशक के रूप में नामित किया है.
(a) सैंडिश मचोल
(b) सेबस्टियन एंड्रयू
(c) रैंडोल्फ एलेस
(d) जॉनीफेर सौट
(e) हैरीनारा डाहोल
Q4. वैश्विक बौद्धिक संपदा दिवस को विश्व स्तर पर __________ को मनाया जाता है.
(a) 28 मार्च
(b) 21 मार्च
(c) 19 अप्रैल
(d) 28 अप्रैल
(e) 26 अप्रैल
Q5. भारत में एसेट रिकन्स्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) किससे सम्बंधित है?
(a) यूसीपीडीसी
(b) डीआईसीजीसी
(c) एनपीए
(d) गृह ऋण
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q6. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) 19 दिसंबर 1966 में स्थापित किया गया एक क्षेत्रीय विकास बैंक है. इसका मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) काठमांडू, नेपाल
(b) वॉशिंगटन डी.सी., यूएसए
(c) जकार्ता, इंडोनेशिया
(d) मनीला, फिलीपींस
(e) बीजिंग, चीन
Q7. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित राज्य में से किस में स्थित है?
(a) असम
(b) उडिशा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) कर्नाटक
(e) सिक्किम
Q8. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) भारत में एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. बीओएम का मुख्यालय कहां है?
(a) बेंगलुरु
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) पुणे
(e) नई दिल्ली
Q9. 31 मार्च 2016 तक नाबार्ड में सर्वाधिक / अधिकतम हिस्सेदारी किस संगठन की है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) भारत सरकार
(c) भारतीय रिज़र्व बैंक
(d) सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q10. सेबी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) अजय त्यागी
(b) क्षत्रपति शिवाजी
(c) यदुवनेंद्र माथुर
(d) शक्तिंकांता दास
(e) उर्जित पटेल
Q11. निम्नलिखित देशों में से कौन-से देश ने अपने पहले तियानज़ु -1 नामक मानव रहित कार्गो अंतरिक्ष यान को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
(a) उत्तर कोरिया
(b) जापान
(c) चीन
(d) रूस
(e) सिंगापुर
Q12. तमिलनाडु में सबसे लोकप्रिय त्योहार कौन सा है?
(a) गुडिपादवा
(b) ओणम
(c) बिहू
(d) पोंगल
(e) मकर सक्रांति
Q13. मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 10 मार्च
(b) 10 जुलाई
(c) 10 सितंबर
(d) 10 दिसंबर
(e) 10 जून
Q14. पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) काबुल
(b) रियाद
(c) कुवैत सिटी
(d) अबू धाबी
(e) वियना
Q15. तत्कालीन उप-प्रधान मंत्री श्री मोरारजी देसाई ने 9 मार्च______ को सुरक्षा पेपर मिल (एसपीएम) का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया था और राष्ट्र को समर्पित किया था.
(a) 1956
(b) 1968
(c) 1949
(d) 1962
(e) 1971