TOPIC: Puzzle, direction sense
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, उनमें से कुछ का मुख अंदर की ओर जबकि अन्य बाहर की ओर उन्मुख हैं। उन सभी को अलग-अलग स्पोर्ट्स ब्रांड पसंद हैं।
Q कॉनवर्स पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। एडिडास पसंद करने वाला व्यक्ति Q के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। S, नॉर्थफेस ब्रांड को पसंद करता है और एडिडास पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बाएँ स्थान पर बैठा है। R बाहर की ओर उन्मुख है और वह न तो एडिडास पसंद करने वाले व्यक्ति और न ही Q का निकटतम पडोसी है .
न तो R और न ही T नाइक को पसंद करता है। कॉनवर्स पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटतम पडोसी एक दूसरे की विपरीत दिशा में बैठे हैं। N और T एक दूसरे के आसन्न बैठे हैं और दोनों विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। न तो N और न ही T को एडिडास या कॉनवर्स पसंद है। M को स्केचर्स पसंद हैं और वह बाहर की ओर उन्मुख है। प्यूमा को पसंद करने वाला व्यक्ति M के ठीक बाएं बैठा है. O, प्यूमा को पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। P, फिला को पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। रीबॉक पसंद करने वाला व्यक्ति बाहर की ओर उन्मुख है। N और R समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं है। R को कॉनवर्स पसंद नहीं है।
Q1. निम्न में से किसे कॉनवर्स पसंद है?
(a) P
(b) N
(c) O
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन N के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) जिसे प्यूमा पसंद है
(b) T
(c) जिसे नॉर्थफेस पसंद है
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. O के बाईं ओर से गिने जाने पर, O और स्केचर्स पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दाएं स्थान पर बैठे व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान है, और एक समूह का निर्माण करते हैं, कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) जिसे एडिडास पसंद है
(b) R
(c) M
(d) जिसे नाइक पसंद है
(e) जिसे फिला पसंद है
Q5. P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) T
(b) जिसे प्यूमा पसंद है
(c) O
(d) जिसे रीबोक पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
छ: घोड़े अर्थात P, Q, R, S, T और U एक पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर 6 के क्रमिक गुणक की दूरी पर बाएं से दायें आरोही क्रम में खड़े हैं.
घोडा S किसी एक अंतिम छोर से दूसरे स्थान पर खड़ा है. S और T के मध्य केवल दो घोड़े खड़े हैं. R और P के मध्य दो घोड़े खड़े हैं, P जो S के आसन्न नहीं खड़ा हैं. U, Q के दायें खड़ा है, Q जो P के बगल में नहीं खड़ा है. न तो R न ही S, Q का निकटतम पडोसी है. घोड़े P और घोड़े S के मध्य की कुल दूरी 54 है. अब, घोडा U उत्तर दिशा की ओर चलता है और 10 मी चलने के बाद वह दाएं मुड़ता है और बिंदु Y पर पहुँचने के लिए 15 मी चलता है. घोडा R दक्षिण की ओर चलता है और 15 मी जाने के बाद वह दाएं मुड़ता है और बिंदु Z पर पहुँचने के लिए 51 मी चलता है.
Q6. बिंदु Y और बिंदु Z के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 20 मी
(b) 25 मी
(c) 18 मी
(d) 30 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. बिंदु Z के संदर्भ में, बिंदु Y किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर पश्चिम
(c) उत्तर पूर्व
(d) दक्षिण पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. घोड़े S और घोड़े T के मध्य कुल दूरी कितनी है?
(a) 54 मी
(b) 80 मी
(c) 72 मी
(d) 36 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि घोडा Q, बिंदु X पर पहुचने के लिए 10मी उत्तर की ओर चलता है, तो बिंदु X और बिंदु Y के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 54 मी
(b) 69 मी
(c) 47 मी
(d) 65 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. घोड़े Q और घोड़े R के मध्य कुल दूरी कितनी है?
(a) 106 मी
(b) 96 मी
(c) 120 मी
(d) 118 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: