Topic – Seating arrangement and Order-ranking
Direction (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
8 व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठते हैं कि 4 व्यक्ति मेज के कोनों पर बैठते हैं जबकि अन्य चार व्यक्ति मेज की प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठते हैं। कोनों पर व्यक्तियों का मुख केंद्र की ओर है जबकि भुजाओं के मध्य में व्यक्तियों का मुख केंद्र से बाहर की ओर है। T उस व्यक्ति के विपरीत बैठता है जो P के आसन्न बैठता है। R, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है। S, Q के विपरीत बैठता है जो P के आसन्न नहीं बैठता है। V, W के आसन्न नहीं है। U, W के बायें से दूसरे स्थान पर बैठता है। T किसी भी भुजा के मध्य में बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन W के ठीक बायें बैठा है?
(a) P
(b) R
(c) T
(d) Q
(e) S
Q2. U के विपरीत कौन बैठा है?
(a) W
(b) P
(c) R
(d) V
(e) T
Q3. R और W के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. V के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) U
(b) R
(c) Q
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) S, T
(b) Q, V
(c) W, U
(d) V, S
(e) Q, P
Direction (6-8): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह छात्रों A, B, C, D, E और F के पास अलग-अलग धनराशि है यानी 500 रुपये से शुरू होने वाले 100 के लगातार गुणक। C के पास E से 300 रुपये अधिक है। D के पास C से 100 रुपये कम है। F के पास B से अधिक धन है लेकिन A से कम धन है। A के पास D से अधिक धन नहीं है।
Q6. सबसे ज्यादा और सबसे कम धनराशि का योग क्या है?
(a) 1200
(b) 1300
(c) 1400
(d) 1500
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. D के पास F से कितना अधिक धन है?
(a) 100
(b) 200
(c) 300
(d) 400
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. कितने छात्रों के पास E से अधिक धन है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) दो
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (9-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात मोबाइल J, K, L, M, N, O और P की अलग-अलग कीमत है। L, J से महंगा है। P, O से सस्ता है। न तो K और न ही N, L से सस्ता है। O, J से महंगा नहीं है। M, K और N से महंगा है। N, K से महंगा है।
Q9. O से कितने मोबाइल महंगे हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. मोबाइल K और मोबाइल P के बीच में कितने मोबाइल हैं?
(a) दो
(b) पांच
(c) चार
(d) तीन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दो समानांतर पंक्तियों में 8 व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H इस प्रकार बैठे हैं कि पंक्ति 1 में 4 व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं जबकि अन्य पंक्ति 2 में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। पंक्ति 1 में बैठे व्यक्ति पंक्ति 2 में बैठे व्यक्तियों की ओर उन्मुख हैं और इसके विपरीत।
A, E के दायें से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है। D और A के बीच एक व्यक्ति बैठा है। B और C, जिसका मुख D की ओर नहीं है, के बीच एक व्यक्ति बैठा है। न तो B और न ही C, D के आसन्न बैठे हैं। H पंक्ति 2 में नहीं बैठा है। G का मुख न तो H और न ही F की ओर है। G पंक्ति-1 में नहीं बैठा है।
Q11. C और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) या तो एक या दो
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन H की ओर उन्मुख है?
(a) A
(b) B
(c) D
(d) C
(e) F
Q13. निम्नलिखित में से कौन G के विकर्णत: विपरीत बैठा है?
(a) C
(b) B
(c) A
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा कथन B के संबंध में सत्य है?
(a) B, E के ठीक बायें बैठा है
(b) B उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जो G के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(c) B, A की ओर उन्मुख है
(d) B उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जो F के ठीक दायें बैठा है
(e) B, C के ठीक दायें बैठा है
Q15. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। कौन सा व्यक्ति उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) H
(b) D
(c) F
(d) B
(e) G
Solutions: