Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022...

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 31st July – Practice Set

 IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 31st July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic – Practice Set

Directions (1-5): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

सात बॉक्स को एक के ऊपर एक रखा गया है। बॉक्स M और N के बीच केवल दो बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स O को बॉक्स M के ऊपर रखा गया है लेकिन बॉक्स M के ठीक ऊपर नहीं रखा गया है। बॉक्स P और R के बीच केवल एक बॉक्स रखा गया है। बॉक्स R और N के बीच तीन से अधिक बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स M और Q के बीच उतने बॉक्स रखे गए जितने बॉक्स S और N के बीच रखे गए हैं। बॉक्स Q, बॉक्स S के ऊपर नहीं रखा गया है। S, M के ठीक नीचे नहीं है। बॉक्स N, बॉक्स M के ऊपर रखा गया है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स सबसे ऊपर रखा गया है?

(a) Q

(b) S

(c) O

(d) N

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स, बॉक्स Q के ठीक नीचे रखा गया है?

(a) N

(b) S

(c) R

(d) M

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. बॉक्स Q और बॉक्स O के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?

(a) एक

(b) तीन

(c) दो

(d) तीन से अधिक

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स, बॉक्स N के ठीक ऊपर रखा गया है?

(a) S

(b) P

(c) M

(d) कोई नहीं

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स, बॉक्स O के ठीक नीचे रखा गया है?

(a) S

(b) M

(c) N

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

किसी निश्चित कूट भाषा में:

‘Student Home Money’ को ‘nt   oh   en’ लिखा जाता है,

‘Money Income hike’ को ‘en   mo   ie’ लिखा जाता है,

‘Home School Student’ को ‘nt   oh   cl’ लिखा जाता है, 

‘Repeat Income Money’ को ‘mo   en   et’ लिखा जाता है। 

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘Income Repeat’ के लिए कूट क्या है?

(a) mo   et

(b) et   oh

(c) nt   et

(d) mo   nt

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘Hike’ के लिए कूट क्या है? 

(a) nt

(b) oh

(c) ie

(d) cl

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘Student’ के लिए कूट क्या है?

(a) nt

(b) cl

(c) oh

(d) et

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘money school’ के लिए कूट क्या है?

(a) en   cl

(b) et   nt

(c) nt   oh

(d) ie   et

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. Home Science’ के लिए कूट क्या हो सकता है?

(a) oh   en

(b) ie   nt

(c) er   cl 

(d) nt   er

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (11-15): ये प्रश्न निम्नलिखित व्यवस्था पर आधारित हैं। इसका ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

B I @ R
1 Q
¬ L E 2
K $ U 5 9 H % 3 7 T A 4 # 6 

Q11. कौन सा तत्व दायें छोर से पंद्रहवें के दायें से पांचवें स्थान पर है?

(a) Q

(b) 9

(c) L

(d) 1

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. उपरोक्त व्यवस्था में अपनी स्थिति के आधार पर निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। वह कौन सा है जो समूह से संबंधित नहीं है?

(a) 3T7

(b) 6IB

(c) EK2

(d) 2$K

(e) U95

Q13. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक संख्या है लेकिन ठीक पहले दूसरी संख्या नहीं है?

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) चार

Q14. यदि उपरोक्त व्यवस्था से सभी प्रतीकों को हटा दिया जाए तो कौन सा तत्व बाएं छोर से नौवां होगा?

(a) B

(b) 6

(c) 4

(d) K

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आयेगा ?

B@I     QL¬    KU$     ?

(a) H%3

(b) H3%

(c) R1@

(d) QI

(e) इनमें से कोई नहीं






Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 31st July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1