Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Office Assistant Pre Pattern...

IBPS RRB Office Assistant Pre Pattern Based Paper in Hindi | Download Quantitative Aptitude PDF

IBPS RRB Office Assistant Pre Pattern Based Paper in Hindi | Download Quantitative Aptitude PDF | Latest Hindi Banking jobs_2.1

प्रिय छात्रों, यह IBPS RRB कार्यालय सहायक प्रारंभिक परीक्षा का समय है और आप सभी उत्साहपूर्वक IBPS RRB कार्यालय सहायक प्राथमिक परीक्षा के Memory Based प्रश्न पत्र की प्रतीक्षा कर रहे होंगे.तो bankersadd Pattern Based Paper of RRB Office Assistant Pre Exam  प्रदान करते हुए आगामी आरआरबी क्लर्क परीक्षा के लिए छात्रों की तैयारी के लिए सहायता कर रहा है.RRB क्लर्क के लिए Memory Based  प्रश्न भी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

यह परीक्षा केवल दो शिफ्टों में की गई थी, इसलिए हमारे लिए आप सभी को पूरी तरह से 80 प्रश्नों की पूरी स्मृति प्रदान करना आज  मुश्किल है.  Pattern Based प्रश्न पत्र जो हमारे द्वारा प्रदान किया जा रहा है, पूरी तरह से  IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नों पर आधारित है. आप सभी के लिए IBPS RRB Office प्रारंभिक परीक्षा का सबसे बहुप्रतीक्षित पैटर्न आधारित पत्र है।

विषय प्रश्नों की संख्या स्तर
Simplification 15 Easy-Moderate
Data Interpretation  5 Moderate
Number Series (Missing) 5 Easy
Miscellaneous (SI,CI,  Profit and Loss, Time and Work, Averages, Ratio etc.)

15 Moderate
Total 40 Easy- Moderate

Download PDF of RRB Clerk Pattern Based Paper of Quantitative Aptitude

Download Solutions PDF

Pattern Based पेपर का अभ्यास आपको परीक्षा के पैटर्न से परिचित जोने में मदद करेगा जो आपको यह सुनिश्चित करने में सहायता करेंगे कि वे किसी विशेष प्रश्न को हल करने में औसतन  कितना समय व्यय करना हैं और उन परिस्थितियों से बचना, जहां चींजे आपकी सभी रणनीतियों से बाहर निकल जाता है जब आप बहुत कम अंक के किसी प्रश्न पर बहुत अधिक समय व्यर्थ करते हुए विचार करने में फंस जाते हैं और जिससे अन्य उच्च स्कोर वाले प्रश्नों को अनदेखा करते हैं.इस Pattern Based पेपर  की सहायता से,आप अपने समय प्रबंधन कौशल पर काम कर सकते हैं ताकि न्यूनतम समय अवधि में अधिकतम संख्या में प्रश्नों का प्रयास किया जा सके.और जब आप अपनी सारी शक्तियों और कमजोरियों का उचित विचार रखते हैं, तो आप निश्चित रूप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.

IBPS RRB Office Assistant Pre Pattern Based Paper | Download Reasoning PDF

All Shift Analysis of RRB PO & Clerk Prelims 2017

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

IBPS RRB Office Assistant Pre Pattern Based Paper in Hindi | Download Quantitative Aptitude PDF | Latest Hindi Banking jobs_5.1