Q1. आईआईटी हैदराबाद से वैज्ञानिक का नाम बताइए, जिसे 2017 में युवा वैज्ञानिक श्रेणी में प्रतिष्ठित भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (आईएनएसए) पदक से सम्मानित किया गया है.
(a) मनोज कुमार सुंदर
(b) विनय सहगल
(c) अरविंद कुमार रेंगण
(d) अशोक बेनेगल
(e) रणधीर बशीर
Q2. अन्तराष्ट्रीय परिवार दिवस 2017 का विषय क्या है?
(a) स्टैंड टाल फॉर यौर फैमिली
(b) द कॉस्मोपॉलिटन वर्ल्ड
(c) फैमिलीज़, एजुकेशन एंड वेल-बीइंग
(d) मेक ए न्यू फॅमिली, द वर्ल्ड
(e) दिए गए विषयों में से कोई सत्य नहीं है
Q3. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वपूर्ण नदी जो मध्य प्रदेश का जीवन रेखा है, के संरक्षण के लिए ‘नर्मदा सेवा मिशन’ का शुभारम्भ किया. नर्मदा नदी का उद्गम _____________ से होता है.
(a) अरवल्ली हिल्स
(b) शिवालिक हिल्स
(c) अनमलाई हिल्स
(d) मैकल हिल्स
(e) बिलिगिरीरंगा हिल्स
Q4. पूर्व मुख्य मंत्री एस. रामास्वामी का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह ________ के पूर्व मुख्यमंत्री थे.
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) पुदुच्चेरी
(d) मेघालय
(e) त्रिपुरा
Q5. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने “लघु वित्त बैंकों के लाइसेंस के लिए दिशानिर्देश” के तहत ________ आवेदकों को छोटे वित्त बैंकों को स्थापित करने की “सिद्धांततः” स्वीकृति दी है?
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 10
(e) 15
Q6. छोटे वित्त बैंकों के लिए न्यूनतम पेड-अप इक्विटी पूंजी होगी:
(a) 100 करोड़ रूपये
(b) 200 करोड़ रूपये
(c) 300 करोड़ रूपये
(d) 400 करोड़ रूपये
(e) 500 करोड़ रूपये
Q7. भारतीय रिज़र्व बैंक ने छोटे वित्त बैंकों के लिए सिद्धांत लाइसेंस प्रदान किए हैं. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा दी गई सैद्धांतिक अनुमोदन ________ महीनों की अवधि के लिए वैध होगा.
(a) 24 महीने
(b) 10 महीने
(c) 18 महीने
(d) 50 महीने
(e) 12 महीने
Q8. जीपी 3 रेस जीतकर इतिहास रचने वाले पहले भारतीय युवा चालक का नाम बताइए.
(a) कबीर खान
(b) अर्जुन मैनी
(c) इशांत राजवीर
(d) कमल कुमार साहा
(e) परवर राजन
Q9. ___________ एक प्रकार का साइबर हमला है, जिसमे हैकर्स कंप्यूटर सिस्टम को नियंत्रित कर एक निश्चित राशि का भुगतान होने तक उसको अवरुद्ध करते हैं.
(a) नेटवर्क
(b) वर्म
(c) पायरेटेड सॉफ्टवेयर
(d) रैनसमवेयर
(e) एन्क्रिप्शन
Q10. FICCI ने मार्च और अप्रैल 2017 के दौरान किए सर्वेक्षण में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर का पूर्वानुमान लगाया. FICCI में ‘CC’ के क्या अर्थ है?
(a) Chambers of Conclusion
(b) Chambers of Committee
(c) Chambers of Commerce
(d) Chambers of Conference
(e) Chambers of Constitution
Q11. युक्त राज्य अमेरिका के नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की टीमें ने निम्नलिखित में से किस राज्य में एक पुरातात्विक स्थल पर खुदाई का निरीक्षण करने के लिए एक साथ आई हैं?
(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) उत्तराखंड
(d) हरियाणा
(e) मध्य प्रदेश
Q12. तेल निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक) का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस देश में है?
(a) कोलम्बो, श्रीलंका
(b) वियना, ऑस्ट्रिया
(c) वाशिंगटन, डी.सी., यूएसए
(d) हेग, नीदरलैंड्स
(e) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
Q13. कोमोरोस की मुद्रा क्या है?
(a) मलूटी
(b) फ्रैंक
(c) कुना
(d) रूबल
(e) लिलंगेनी
Q14. दक्षिण बटन द्वीप राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित भारतीय राज्य / संघ शासित प्रदेशों में से किसमे स्थित है?
(a) लक्षद्वीप
(b) असम
(c) गुजरात
(d) अण्डमान और निकोबार
(e) झारखंड
Q15. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुख्यालय कहां है?
(a) जालंधर, पंजाब
(b) अहमदाबाद, गुजरात
(c) गुवाहाटी, असम
(d) बेंगलुरु, कर्नाटक
(e) जयपुर, राजस्थान