इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन( Institute of Banking Personnel Selection) ने IBPS RRB क्लर्क रिजल्ट 2020-21 जारी कर दिया है। उम्मीदवार IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट का उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे होंगे, और जानना चाहते होंगे कि क्या वे IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा में शामिल हो सकेंगे या नहीं. IBPS RRB Clerk Mains Exam IBPS RRB Clerk Mains Exam आगामी 20 फरवरी 2021 को होने वाली है। उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपने IBPS RRB रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। सबसे पहले IBPS की ओर से जारी की गयी महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में जान लेते हैं :
Important Dates
Commencement of Result |
21 – 01 – 2021 |
Closure of Result |
27 – 01 – 2021 |
IBPS RRB Clerk Result 2020-21 (IBPS RRB क्लर्क रिजल्ट 2020-21)
IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा ( IBPS RRB Clerk Prelims exam), 2 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी। IBPS ने आज इस परीक्षा का परिणाम जारी किया है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं:
Click Here to check your IBPS RRB Clerk Result 2020-21
ऐसे देखें अपना IBPS RRB क्लर्क रिजल्ट 2020-21 (How to check IBPS RRB Clerk Result 2020-21?)
- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
- अपना registration number/roll number और password/date of birth भरें
- यहाँ captcha को Enter करें
- एक new window पर logging in करने के बाद pop up आयेगा –  IBPS Clerk Prelims Result 2020-21.
- उम्मीदवारों को उनके IBPS Clerk Result 2020-21 के लिए hard copy भी रख लेनी चाहिए.
Frequently asked questions – FAQs
Q.When is IBPS conducting the mains exam of IBPS Clerk?
Ans: 20th February 2021.
 Q.In how many shifts will IBPS conduct the IBPS Clerk Mains Exam? 
Ans: IBPS Clerk Mains Exam 2020-21 will be conducted in 4 Shifts.
Q.I am not able to find the result link on the official website, what shall I do?
Ans: You can check your result by simply clicking on the link mentioned in this article.