यहां, हम IBPS RRB स्टडी प्लान प्रदान कर रहे हैं क्योंकि विस्तार से हल करने का समय अब शेष नहीं है। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले होते हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता के साथ हल कर लेने पर, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक दिला सकता है। नवीनतम पैटर्न प्रश्नों में से सर्वश्रेष्ठ के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड क्विज़ निम्नलिखित है!
यहां 5 अगस्त 2019 क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए क्विज़ अटेम्प्ट करें, जिसमें Number Series, Word Problem and Quadratic Equations दी गयी है.
Directions (1-5): नीचे दी गई संख्या श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q1. 23, 33, 18, 38, 13, ?
Q2. 5, 30, 150, 600, 1800, ?
Q3. 196, 169, ? , 121, 100, 81
Q4. 10, 9, 16, 45, ? , 875
Q5. 7, 12, 19, 30, ?, 72
Q6. एक नाव धारा के प्रतिकूल 48कि.मी की दूरी 4 घंटे में तय करती है जबकि इसे धारा के अनुकूल समान दूरी तय करने में 3 घंटे का समय लगता है. धारा की गति क्या है?
Q7. एक वस्तु का लागत मूल्य 250 रूपये है. यदि वस्तु का अंकित मूल्य लागत मूल्य के 40% है और उस पर 10% की छूट दी जाती है, तो वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये.
Q8.एक राशि को 2 वर्ष के लिए 20% की दर से साधारण ब्याज पर निवेश किया जाता है और समान राशि को 2 वर्ष के लिए 20% की दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया जाता है. यदि दोनों योजनाओं में प्राप्त ब्याज के मध्य का अंतर 160 रूपये है तो निवेश की गई राशि ज्ञात कीजये.
Q9. एक पात्र में 30 लीटर दूध और 6 लीटर पानी है, इसमें X लीटर पानी मिलाया जाता है. अंतिम मिश्रण में पानी दूध का 30% है. X का मान ज्ञात कीजिये.
Q10. X और Y एक कार्य को 18 दिन में कर सकते हैं और X अकेले पूर्ण कार्य को 30 दिन में पूरा कर सकता है. ज्ञात कीजिये कि Y को वह कार्य पूरा करने में कितना समय लगेगा?
Directions (11-15): In each of these questions, two equations (i) and (ii) are given. You have to solve both the equations and give answer
Q11.
Q14.
(i) 2x + 5y = 27
(ii) 3x – 4y = 6
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF's of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams