Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis,...

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis, Review 2018: 18th August – 4th Slot

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis, Review 2018: 18th August - 3rd Slot

प्रिय विद्यार्थियों, IBPS RRB Office Assistant 2018 के साथ विद्यार्थियों को सार्वजनिक क्षेत्र बैंक के साथ अपना करियर बनाने का एक और अवसर प्राप्त हुआ है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अधिसूचना जून के महीने में जारी की गई थी और आज आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक प्रीलिम परीक्षा 2018 का पहला दिन है. छात्रों की एक बड़ी संख्या हर साल इस परीक्षा के लिए आवेदन करती है और दिखाई देती है और इसी कारण इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना बेहद मुश्किल है.

यहाँ Adda247 आपको IBPS RRB Office Assistant Prelims Examination की चौथी शिफ्ट के लिए विस्तृत विश्लेषण प्रदान कर रहा है जिसमें हम आपको दोनों वर्गों अर्थात संख्यात्मक अभियोग्यता और रीजनिंग में पूछे गए प्रश्नों के कठिनाई स्तर के बारे में बतायेंगे. इस परीक्षा का सम्पूर्ण कठिनाई स्तर आसान-मध्यम था. आइये अब चलते हैं IBPS RRB Office Assistant Prelims Examination 2018 के विषय अनुसार विश्लेषण पर. 

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2018: Section-wise Analysis


Subject Good Attempts
Reasoning Ability 30-34
Quantitative Aptitude 27-31
Total 67-73

संख्यात्मक अभियोग्यता (आसान-मध्यम)

इस वर्ग का स्तर मध्यम था. मिश्रित वर्ग के प्रश्न बहुत अधिक संख्या में पूछे गए थेइसमें केवल एक DI पूछी गई थी.

इस शिफ्ट में निम्नलिखित प्रकार की DI पूछी गई थीं:

  • Bar Graph
Topics
No. of Questions
Level
Data Interpretation
5
Easy-Moderate
Simplification 
15
Easy-Moderate
Missing Number Series
5
Easy-Moderate
Arithmetic Word Problems
10
Moderate
Quadratic Equations
5
Easy
Total
40
Easy-Moderate

रीजनिंग (आसान-मध्यम)

रीजनिंग का स्तर आसान-मध्यम था. इसमें पजल और बैठने की व्यवस्था के कुल 5 सेट दिए गये थे. IBPS RRB Clerk 2018 Exam की चौथी शिफ्ट में में पूछी गई पजल और बैठने की व्यवस्था के प्रकार दिए गये हैं

  • Single Line Seating Arrangement (All persons are facing north)
  • Circular Seating Arrangement (8 persons facing center)
  • Parallel Seating Arrangement (6 persons, 2 persons facing south and 4 facing north)
  • Comparison based Random puzzle
  • Floor Based puzzle (7 floor and 7 persons)
Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 22 Moderate
Alphabetical series 5 Easy
Blood Relation 3 Easy-Moderate
Alphabets 2 Easy
Direction Sence 3 Easy-Moderate
Syllogism 5 Easy-Moderate
Total 40 Easy-Moderate

All the Best for upcoming Shifts!

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis, Review 2018: 18th August – 4th Slot | Latest Hindi Banking jobs_5.1