IBPS RRB Clerk Mains Result 2021: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने आखिरकार आज यानि 1 मार्च 2021 को IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. IBPS ने 20 फरवरी 2021 को इस परीक्षा का आयोजन किया था, और परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार बड़ी बेसब्री इसका रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार आज जारी कर दिया गया. इस आर्टिकल में, हम IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए Direct Link दे रहे है जिस पर Click करके उम्मीदवार आसानी IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट का अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS RRB Clerk Mains 2021 Exam Result Out
IBPS ने आज 1 मार्च 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया हैं, अब उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या बस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 का अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को ये पता करने के लिए कि वे इंटरव्यू राउंड के लिए योग्य हैं या नहीं, अभी अपना रिजल्ट डाउनलोड करें.
IBPS RRB Clerk Mains 2021 Result: Click Here
ऐसे check करें IBPS RRB क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2020-21?
उम्मीदवार नीचे दिए गए steps को फॉलो करके आसानी से अपना IBPS RRB क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2021 देख सकते हैं:
- स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए IBPS की अधिकारिक वेबसाइट पर Visit करें या इस आर्टिकल में दिए पर क्लिक करें.
- अपने credentials जैसे Roll Number/Registration Number and Password/Date of Birth आदि डालें.
- इसके बाद IBPS RRB क्लर्क मेन्स का रिजल्ट देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- submit button पर क्लिक करने बाद candidates अपना रिजल्ट देख सकतें हैं.
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल कर रखें
IBPS RRB Clerk Result –Frequently Asked Questions
Ans: You can check your IBPS RRB Clerk result by clicking on the link mentioned in the article.
Q2. Has IBPS released the IBPS RRB Clerk Scorecard yet?
Ans: No, IBPS has not released the IBPS Clerk scorecard yet.
Q3. When was the IBPS Clerk Mains exam held?
Ans: 20th Feb 2021