IBPS द्वारा CRP-RRBs-XIV के तहत ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) यानी RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 2026 के उम्मीदवारों के लिए एक अहम अपडेट जारी किया गया है।
IBPS RRB क्लर्क मेन्स आधार सहमति (Consent) लिंक एक्टिव कर दिया गया है, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को अपना आधार नंबर या आधार से संबंधित सहमति दर्ज करनी होगी।
IBPS की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह प्रक्रिया अनिवार्य है और तय समयसीमा के भीतर पूरी न करने पर आगे की चयन प्रक्रिया में समस्या आ सकती है।
आधार सहमति (Consent) क्यों जरूरी है?
IBPS द्वारा आधार सहमति प्रक्रिया का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और फर्जीवाड़ा-मुक्त बनाना है।
क्लर्क मेन्स आधार सहमति (Consent) के जरिए:
- उम्मीदवार की पहचान सत्यापित की जाती है
- डुप्लीकेट या फर्जी आवेदन पर रोक लगती है
- परीक्षा और चयन प्रक्रिया तेज व निष्पक्ष होती है
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स आधार सहमति (Consent) लिंक 2026
IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 2026 के उम्मीदवारों नीचे दिए लिंक से आधार संबंधित जानकारी अपडेट कर सकते है
IBPS RRB Clerk Mains Aadhaar Consent Link- Click Here to Update
Also Check,
IBPS RRB Clerk Prelims Score Card 2025 – Check Your Exam Score Card
IBPS RRB क्लर्क मेन्स आधार सहमति (Consent) कैसे भरें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं:
- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- CRP-RRBs-XIV सेक्शन में जाएं
- “Link for Capturing Aadhaar Consent / Aadhaar Number” पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि से लॉगिन करें
- आधार नंबर दर्ज करें या आधार सहमति दें
- सबमिट कर कन्फर्मेशन सेव करें
ध्यान दें: गलत जानकारी भरने से भविष्य में दिक्कत हो सकती है।
जरूरी निर्देश (Important Instructions)
- आधार सहमति केवल निर्धारित तारीखों में ही दी जा सकती है
- एक बार सबमिट करने के बाद बदलाव संभव नहीं हो सकता
- आधार कार्ड उम्मीदवार का स्वयं का होना चाहिए
- अंतिम तिथि के बाद लिंक डी-एक्टिव कर दिया जाएगा
उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम दिन का इंतजार न करें और तुरंत अपनी आधार सहमति (Consent) प्रक्रिया पूरी कर लें।
यह छोटा-सा कदम आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।


IBPS RRB Clerk Mains Exam GA Capsule PDF...
IBPS RRB PO मेन्स स्कोर कार्ड 2025 (Out)...
Download 100+ Previous Year Paper of RRB...



