Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk mains 18th December...

IBPS RRB Clerk mains 18th December 2016 Exam Analysis

IBPS RRB Clerk mains 18th December 2016 Exam Analysis | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB Clerk mains (18 दिसंबर 2016) की परीक्षा  समाप्त हो चुकी है और हमेशा की तरह हम आपके समक्ष सीधे परीक्षा केंद्र से परीक्षा का विश्लेषण करेंगे. आप क्लर्क बनने के बेहद करीब है. तो बिना समय नष्ट किये, आइये परीक्षा का विश्लेषण करते हैं.




 IBPS RRB Clerk mains परीक्षा में 5 भाग है. जिनमे  अंग्रेजी/हिंदी, रीजनिंग, कंप्यूटर जागरूकता, सामान्य जागरूकता और संख्यात्मक अभियोग्यता. इस वर्ष परीक्षा का स्तर मध्यम था. जिनमे  4  बैठने की व्यवस्था और पजल तर्क शक्ति में थे. अंग्रेजी भाषा और संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर मध्यम से मुश्किल था 



पूर्ण विश्लेषण:

SECTIONS
GOOD
ATTEMPTS
English Language
17-21
Reasoning Ability
23-27
Hindi
21-25
Quantitative Aptitude
16-21
Computer Awareness
27-31
General Awareness
19-24
Total
139-151


संख्यात्मक अभियोग्यता(कठिन):


संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर कठिन था  इनमे DI के तीन सेट थे 

DI type – पाई चार्ट, बार ग्राफ, मिसिंग DI 

प्रश्नों के प्रकार:
Topic
No. of Questions
Level
Data Sufficiency
5 Modeatre
Quadratic Equations
5
Easy to moderate
Data Interpretation
10
Moderate to difficult
Miscellaneous(SI,CI, Speed &Time, Profit and Loss, Time and Work, Averages, Ages, Ratio etc.)
20
Moderate to difficult
Total
40
Moderate to difficult



हिंदी भाषा (आसान – मध्यम)
हिन्दी का स्तर अन्य वर्गों की तुलना में आसान था.इस भाग में 1 रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन थे.

प्रश्नों के प्रकार:


Topic
No. of Questions
Level
Reading Comprehension 
10
Moderate
Wrong Word
5
Moderate
Para-Jumbled(odd one types)
5
moderate
Errors
5
 moderate
Close Test
10
Difficult
Odd One Out
5
Difficult
Total
40
Moderate-Difficult





तर्क शक्ति (कठिन)

तर्क शक्ति का मध्यम से  कठिन था. इस भाग में 4 पजल और बैठने की व्यवस्था थी.

Puzzle 1- 12 people (north- south)
Puzzle 2- 7 people (7 colours, traveling different distance)
Puzzle 3- 7 people (doing different articles)

प्रश्नों के प्रकार:

Topic
No. of Questions
Level
Syllogism
5
Moderate
Sitting Arrangement(Linear)
10
Moderate
Puzzles
10
Moderate
Coding-decoding
5
Moderate
Data Sufficiency
5 Difficult



Miscellaneous ( Ranking, Direction Sense, Blood Relation) 
5
Moderate
Total
40
Moderate

सामान्य जागरूकता


सामान्य जागरूकता का स्तर मध्यम था. यह भाग उनके लिए आसान था जिन्हें बैंकिंग की टर्म के बारे में जानकारी थे . अधिकतम प्रश्न कैप्सूल में से पूछे गए थे.प्रश्न मुख्य रूप से बैंकिंग, स्टेटिक और करेंट अफेयर्स से पूछे गये थे.

एशियाई खेलों 2018, अपेक शिखर सम्मेलन 2016 , कबड्डी विश्व कप से भी से प्रश्न पूछे गये थे .


कंप्यूटर 

कंप्यूटर के प्रश्न आसान थे. अधिकतम प्रश्न कंप्यूटर के इतिहास और जनरेशन में से पूछे गए थे.


अंगेजी भाषा (कठिन)

हिंदी भाग से तुलना करने पर अंग्रेजी भाषा का स्तर कठिन था. इस भाग में दो रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन थे.

इस बार फिलर्स अलग ढंग से पूछे गये थे.इसमें 3 फिलर्स थे  जिसके लिए केवल 2 शब्दों के विकल्प दिए गए थे.आपको इस तरह से विकल्प को चुनना था कि पहला विकल्प में दिये गये शब्द  से पहले दो रिक्त स्थान को भरा जा सके और दूसरा शब्द से आखिरी  खाली स्थान को भरा जा सके.
पाराजम्ब्ल विषय – इन्टरनेट बैंकिंग

क्लोज़े टेस्ट – स्लीपिंग के बारे में 


प्रश्नों के प्रकार:

Topic
No. of Questions
Level
Reading Comprehension 
15
moderate
Sentence fillers
5
Moderate to difficult
Para-Jumbled(odd one types)
5
Moderate to difficult
Errors
5
Easy to moderate
Cloze Test
10
Easy to moderate
Total
40
Moderate to difficult


IBPS RRB Clerk mains 18th December 2016 Exam Analysis | Latest Hindi Banking jobs_4.1