IBPS RRB Clerk Last Minute Tips: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) आगामी 14 अगस्त 2021 को दूसरे दिन की IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए पूरी तरह की तैयार है. IBPS ने इससे पहले, 08 अगस्त 2021 को पहले दिन की IBPS RRB Clerk प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का सफल आयोजन किया था. हमें उम्मीद है कि आपकी प्रिपरेशन अब पूरी हो गई होगी. हम 14 अगस्त 2021 को IBPS RRB Clerk prelims 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले अभी उम्मीदवारों को सलाह देते हैं कि वे एक बार इससे पहले 08 अगस्त 2021 को आयोजित किये गये पेपर के IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2021 (IBPS RRB Clerk exam analysis 2021) को जरूर देख लें.
हमने अक्सर देखा कि है जैसी ही परीक्षा नजदीक आती है तो स्टूडेंट्स नर्वस और कन्फ्यूज़ होने लगते हैं कि उन्हें अब इन अंतिम दिनों में क्या करना चाहिए? इसलिए इस आखरी समय में हम आपकी मदद के लिए हम यहाँ आपको IBPS RRB Clerk prelims 2021 परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स दे रहे हैं. जो स्टूडेंट्स IBPS RRB Click Prelims 2021 में अच्छा स्कोर करने में मदद करेंगे.
Click Here to Download IBPS RRB Clerk Admit Card 2021
IBPS RRB Clerk Prelims Exam pattern 2021:
जैसे की आप जानते हैं कि इस परीक्षा में सिर्फ दो सेक्शन है, कुल समय सीमा 45 मिनट है, इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न होंगे जो 80 अंकों के होंगे. प्रत्येक सेक्शन 40 अंक का है. प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही मेंस में बैठने का मौका मिलेगा.
Sno | Subject | Number of Questions | Maximum Marks |
1 | Reasoning | 40 | 40 |
2 | Quantitative Aptitude | 40 | 40 |
IBPS RRB Clerk 2021 भर्ती हिंदी भाषी उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन बढ़ा अवसर है, हिंदी भाषी क्षेत्र के जो उम्मीदवार अंग्रेजी भाषा के साथ सहज नहीं हैं, यह उनके लिए एक अवसर है, क्योंकि प्रीलिम्स परीक्षा में अंग्रेजी का कोई सेक्शन नहीं है. इसके साथ मेंस में भी आप english और Hindi section में से एक का चुनाव कर सकते हैं. इस लिए आप सभी को इस परीक्षा में अपना बेस्ट देने का प्रयास करना चाहिए.
Instructions issued for IBPS RRB Prelims Exams 2021
Video for Last Minute Tips IBPS RRB PRE Clerk 2021:
IBPS RRB Clerk Last Minute Tips & Revision Strategy 2020
Last Minute Tips And Tricks For IBPS RRB Clerk
नीचे IBPS RRB क्लर्क परीक्षा के लिए खास टिप्स और ट्रिक्स दिए गए हैं, जो आपको परीक्षा क्रैक करने में मदद करेंगे
इस समय आपको एक time table बना कर उसके अनुसार एक-एक कदम रखना चाहिए. इस समय एक भी मिनट आप बर्बाद नहीं कर सकते हैं. यह आखरी समय आपके लिए बहुत important है. इस समय आपको अपनी प्रिपरेशन को फाइनल टच देना चाहिए. हम आपकी मदद के लिए एक time table यहाँ दे रहें हैं. आप इसमें अपनी सुविधा के अनुसार परिवर्तन कर सकते हैं.
Time | Activity |
7:00 A.M | Wake up & Freshen up |
7:30 A.M. | Read Newspaper to cover General Awareness Mains |
8:30 A.M. | Breakfast |
9:00 A.M to 12:00 P.M | Dedicate this time to Quantitative Aptitude |
12:00 P.M. to 1:00 P.M. | English- Reading Comprehension Practice |
1:00 to 2:00 P.M. | Lunch time |
2:00 to 3:00 P.M. | Leisure time |
3:00 to 5:00 P.M. | Sectional test of Quantitative Aptitude |
5:00 to 8:00 P.M. | Reasoning |
8:00 to 9:00 P.M. | Dinner Time |
9:00 to 11:00 P.M. | Reasoning Ability Sectional Practice |
11:00 to 12:00 P.M. | Leisure time/take rest |
IBPS RRB Clerk Prelims 2021: सामान्य टिप्स
- अक्सर देखा गया है कि परीक्षा से पहले पूरी रात स्टडी करते हैं, यह आपकी सेहत और परीक्षा दोनों के लिए अच्छा नही है. इसलिए केवल उसी को रिवाइस करें जो भी आपने अभी तक पढ़ा है.
- अब आप अपनी तैयारी को बहुत समय दे चुके हैं, इसलिए अब आराम करें और अपने दिमाग और शरीर को अधिक से अधिक आराम देने के लिए 8 घंटे की नींद लें.
- पौष्टिक भोजन खाएं. पौष्टिक आहार हमेशा ही शरीर और दिमाग को चुस्त-फुस्त रखता है और आप निश्चित रूप से परीक्षा में अच्छा करेंगे.
- रोजाना कम से कम 15 मिनट तक व्यायाम करने की आदत बनाएं क्योंकि यह रक्त प्रवाह में मदद करता है. यह आपके मस्तिष्क को रीसेट करता है, मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है और आपको महत्वपूर्ण सोच और अवधारण के लिए तैयार करता है.
- सबसे महत्वपूर्ण संयम रखें और पॉजिटिव रहे.
IBPS RRB Clerk Prelims 2021: रिवीजन टिप्स
- रिवीजन इतना होना चाहिए कि आपके दिमाग में सब कुछ बना रहे और आप परीक्षा के दौरान चीजों को आसानी से याद कर पाएं.
- इस समय कुछ भी नया शुरू न करें क्योंकि यह आपको उन चीजों के साथ भ्रमित करेगा जो आपने अब तक रिवाइस की हैं.
- जो भी आपने अभ्यास किया है, उसे रिवाइज करें. सभी सूत्रों को रिवाइज करें.
- आपको परीक्षा के सभी विषयों का बेसिक कांसेप्ट क्लियर होना चाहिए. यदि आप शोर्ट ट्रिक का प्रयोग करना नहीं जानते तो उनका अभ्यास न करें, आप जिस प्रकार प्रश्न का बेहतर प्रयास कर सकते हैं उसी प्रकार उसे हल करें.
IBPS RRB Clerk Prelims 2021: परीक्षा में शामिल होने के लिए सुझाव:
- आगामी प्रीलिम्स परीक्षा को अच्छे से एटेम्पट करने के लिए उचित प्लानिंग और स्ट्रेटेजी बनाएं. ताकि आप कन्फूज न हों कि पहले किसका प्रयास करना है.
- किसी भी एक प्रश्न पर अधिक समय बर्बाद न करें. यदि आपको एक प्रश्न हल करने में अधिक समय लग रहा है तो उस प्रश्न को छोड़ कर आगे बढ़ें.
- सही से प्रश्नों का अभ्यास करें ताकि आप परीक्षा के दौरान परेशानी में न पड़ें.
- परीक्षा में लास्ट के लिए कुछ समय निर्धारित रखें ताकि आप परीक्षा सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर लें.
Also Check,