प्रिय पाठकों,
इस वर्ष IBPS PO एवं IBPS की अन्य परीक्षाओं में हमने देखा है कि परीक्षा पैटर्न में कई बदलाव हुए हैं और लगातार हो रहे हैं. कई खण्डों के विभिन्न टॉपिक, पैटर्न से काफी अलग एवं कठिन पूछे जा रहे हैं. इंग्लिश खंड भी उन खण्डों में से एक है जिसमें अप्रत्याशित बदलाव देखने को मिला है. अधिक अंक प्राप्त करने के लिए ये खंड अभ्यर्थियों की एक पसंद होता था लेकिन अब IBPS के नए पैटर्न में ये खंड भी बेहद कठिन होता जा रहा है. अच्छे अभ्यास के अभाव में ये आपके लिए घातक भी हो सकता है.
लेकिन इस सबके बीच भी IBPS RRB मुख्य परीक्षाओं में इंग्लिश खंड के साथ-साथ हिंदी भाषा का विकल्प भी उपलब्ध रहता है. यदि हिंदी भाषा पर आप थोड़ी मेहनत करके अच्छी पकड़ बना लेते हैं तो यह इंग्लिश खंड का एक बहुत अच्छा अंकदायी विषय बन सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने अब हिंदी की विशेष तैयारी के लिए प्रतिदिन दो क्विज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इसके माध्यम से आप हिंदी खंड पर अच्छा अभ्यास कर सकते हैं जो IBPS RRB की मुख्य परीक्षाओं में इंग्लिश खंड के विकल्प के रूप में आपको अच्छे अंक दिला सकता है. प्रतिदिन दो क्विज के अभ्यास से आप जल्द ही स्वयं को इस विषय में सुधार सकते हैं.
➨ अब बात करते हैं IBPS RRB मुख्य परीक्षा में हिंदी के पाठ्यक्रम एवं प्रश्नों की.
सामान्यतः इस खंड में व्याकरण के मूलभूत प्रश्न, भाषा के संबंध में कुछ प्रश्न एवं एक पठित गद्यांश (Reading comprehension) से पूछे जाते हैं. इसमें समानार्थी, विपरीतार्थी, पर्यायवाची, अशुद्ध वाक्य, अशुद्ध शब्द, वाक्य पूरा करें, शब्द गठन, वाक्य एवं शब्द में त्रुटि के प्रश्न, खाली स्थान भरें, शब्द प्रतिस्थापन यानि एक शब्द के स्थान पर दूसरा शब्द इत्यादि टॉपिक पर प्रश्न पूछे जाते हैं.
तो दोस्तों, तैयार हो जाइये हमारे साथ इस विषय में खुद को मजबूत करने के लिए. बैंकर्सअड्डा पर आपके लिए प्रतिदिन दो क्विज उपलब्ध रहेंगी जो आगामी IBPS RRB मुख्य परीक्षा में तो अभ्यर्थियों के लिए सहायक होंगी ही, साथ ही आगे भी हिंदी भाषा को इंग्लिश का विकल्प बनाने वालों के लिए बेहद सहायक होंगी और एक बैंकर बनने के आपके लक्ष्य प्राप्ति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
ALL THE BEST for RRB MAINS