Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS परीक्षा 2020-21 के लिए IBPS...

IBPS परीक्षा 2020-21 के लिए IBPS प्राइम | 50% की छूट, Use Code RW50

IBPS परीक्षा 2020-21 के लिए IBPS प्राइम | 50% की छूट, Use Code RW50 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS ने वर्ष 2020-21 के लिए ऑफिसियल कैलेंडर 17 जनवरी को जारी कर दिया  है. IBPS सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंक में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IBPS RRB PO, IBPS RRB क्लर्क, IBPS PO, IBPS क्लर्क और IBPS SO का आयोजन कराता है. ऑफिसियल कैलेंडर के अनुसार IBPS RRB परीक्षा अगस्त-सितंबर में वहीं IBPS PO अक्टूबर-नवंबर में व IBPS क्लर्क और  IBPS SO दिसंबर-जनवरी में आयोजित की जाएँगी.

किस भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है, पूर्ण समर्पण के  साथ कड़ी मेहनत. आजकल की कड़ी प्रतिस्पर्धा में सक्सेस हो पाना आसान नहीं हैं, ऐसे में जरुरी हो जाता हैं अधिक से अधिक अभ्यास. जिससे वास्तविक परीक्षा से पहले ही उसका अनुभव प्राप्त कर सकें. अभ्यास के माध्यम से आप अपनी स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार कर सकते हैं. साथ ही अभ्यास से आपको टाइम मैनेजमेंट में भी मदद मिलती है.  




अभ्यास के महत्त्व को समझते हुए, Adda247 और Bankersadda.com IBPS 2020-21 की सभी परीक्षाओं को कवर करने के लिए एक विशेष ऑनलाइन टेस्ट सीरीज शुरू कर रहा है. IBPS प्राइम टेस्ट सीरीज़ में IBPS RRB PO / क्लर्क व  IBPS PO / क्लर्क की प्रीलिम्स और मेन्स को कवर किया गया है. इसके साथ ही आपको 2019 में आयोजित बैंकिंग परीक्षाओं के 20 से अधिक पेपर भी प्रदान किये जायेंगे.

Let’s Discuss the details:     
IBPS परीक्षा 2020-21 के लिए IBPS प्राइम | 50% की छूट, Use Code RW50 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS परीक्षा 2020-21 के लिए IBPS प्राइम | 50% की छूट, Use Code RW50 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Join at 50% Off, Use: RW50

IBPS परीक्षा 2020-21 के लिए IBPS प्राइम | 50% की छूट, Use Code RW50 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: