तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है।
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति एक आयताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार व्यक्ति, चार कोनों में बैठे हैं, जो केंद्र की ओर उन्मुख हैं, और शेष चार, जो भुजा के मध्य में बैठे हैं, बाहर की ओर उन्मुख हैं। प्रत्येक व्यक्ति विभिन्न कार्टून पसंद करता है। वे सभी विभिन्न आयु अर्थात् 25, 18, 32, 7, 36, 40, 21 और 15 के हैं।
S की आयु 5 की गुणज है। R बेन-10 पसंद करता है और कोने में बैठा है। R और वह व्यक्ति जिसकी आयु 21 वर्ष है, के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। बैटमैन पसंद करने वाला व्यक्ति उस व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसकी आयु 7 वर्ष है। वह व्यक्ति, जिसकी आयु 25 वर्ष है, पोपॉय पसंद करता है और कोने में बैठा है। V उस व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जिसकी आयु 21 वर्ष है। S उस व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो बैटमैन पसंद करता है। T समूह का आयु में सबसे बड़ा व्यक्ति है। Q टॉम एंड जेरी पसंद करता है और S के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। टेंगल्ड पसंद करने वाला व्यक्ति, V के विपरीत बैठा है। पोपॉय पसंद करने वाला व्यक्ति, डक टेल्स पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। U, W के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। अलादीन पसंद करने वाला व्यक्ति उस व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जिसकी आयु 32 वर्ष है। R, Q से आयु में बड़ा है, Q, जो समूह का तीसरा आयु में सबसे बड़ा व्यक्ति नहीं है। जिस व्यक्ति की आयु 7 वर्ष है, कोने में नहीं बैठा है। P पोकेमोन पसंद नहीं करता है।
Q1. पोपॉय पसंद करने वाले व्यक्ति और जिस व्यक्ति की आयु 15 वर्ष है, के ठीक मध्य कौन बैठा है?
(a) Q
(b) टेंगल्ड पसंद करने वाला व्यक्ति
(c) V
(d) जिस व्यक्ति की आयु 36 वर्ष है
(e) W
Q2. P के दाईं ओर से गिने जाने पर, P और पोकेमोन पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q3. बैटमैन पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत कौन बैठा है?
(a) पोपॉय पसंद करने वाला व्यक्ति
(b) Q
(c) बेन-10 पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) W
(e) जिस व्यक्ति की आयु 15 वर्ष है
Q4. टॉम एंड जेरी पसंद करने वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में उस व्यक्ति का स्थान कौन-सा है, जिसकी आयु 32 वर्ष है?
(a) बाएं से तीसरा
(b) ठीक दाएं
(c) दाएं से दूसरा
(d) दाएं से तीसरा
(e) ठीक बाएं
Q5. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से उनकी बैठक व्यवस्था पर आधारित हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं हैं?
(a) जिस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष है
(b) V
(c) डक टेल्स पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) U
(e) अलादीन पसंद करने वाला व्यक्ति
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
“morning class prime” को ” 4@H 4#V 6#T” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“railway memory puzzle” को “ 6%B 5#B 5#V ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“February growth identical” को “7%B 5@S 8$O” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
Q6. निम्नलिखित में से “time” के लिए कौन-सा कूट होगा?
(a) 3#V
(b) 2@H
(c) 5%Y
(d) 4@B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से “growth suspense” के लिए कौन-सा कूट होगा?
(a) 3#V 4$J
(b) 2@H 6@R
(c) 5@S 7%V
(d) 4@B 4#F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से “arrest” के लिए कौन-सा कूट है?
(a)3#V
(b)2@H
(c)5%Y
(d)4@B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से किसे “6%I” के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a)found
(b)previous
(c)officer
(d)power
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से किसे “5#I” के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a)found
(b)master
(c)common
(d)power
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: 97 never 21 shout cry 32 arise 46 65 vital 83 hear
चरण I: 21 97 never shout cry arise 46 65 vital 83 hear 32
चरण II: arise 21 97 never shout 46 65 vital 83 hear 32 cry
चरण III: 46 arise 21 97 never shout vital 83 hear 32 cry 65
चरण IV: hear 46 arise 21 97 shout vital 83 32 cry 65 never
चरण V: 83 hear 46 arise 21 shout vital 32 cry 65 never 97
चरण VI: shout 83 hear 46 arise 21 32 cry 65 never 97 vital
चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
प्रश्नों के लिए इनपुट है:
इनपुट: pound 18 under 76 eat 27 brown 37 51 victory 86 knight
Q11. व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) X
(b) VIII
(c) IX
(d) VI
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. चरण III में बाएं छोर तीसरी संख्या और चरण IV में दाएं छोर से पाँचवी संख्या का योग कितना है?
(a) 92
(b) 110
(c) 104
(d) 88
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. चरण IV में बाएं छोर से दूसरी संख्या और चरण II में दाएं छोर से दूसरी संख्या के मध्य अंतर कितना है?
(a) 29
(b) 83
(c) 19
(d) 10
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. चरण V में बाएं छोर से चौथा तत्व कौन-सा होगा?
(a) 18
(b) brown
(c) 37
(d) knight
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. चरण IV में, बाएं से चौथे स्थान पर कौन-सा शब्द/संख्या है?
(a) victory
(b) 18
(c) 76
(d) under
(e) इनमें से कोई नहीं