Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या अपेक्षित मान आना चाहिए?
(आपको सटीक मान ज्ञात करने की आवश्यकता नहीं है.)
Q1. 12.002 × 15.005 – 8.895 × 6.965 = ?
≈180-63=117
Q5. 99.99 का 50.001% ÷ 49.999 = ?
Q6. एक शहर की जनसंख्या 8000 थी. एक वर्ष में, पुरुष जनसंख्या में 10% की वृद्धि और महिला जनसंख्या में 8% की वृद्धि होती है लेकिन कुल जनसंख्या में 9% की वृद्धि होती है. प्रारंभ में शहर में पुरुषों की संख्या कितनी थी?
Q7. अविरल अंकित मूल्य पर 30% छूट के साथ एक जूट का बैग खरीदता है। फिर वह इस बैग को उसके अंकित मूल्य के 160% पर बेच देता है, जिससे उसे 81रु. का लाभ प्राप्त होता है। थैले का अंकित मूल्य कितना है?
Q8. एक दुकानदार अपनी वस्तु को क्रय मूल्य से 60% अधिक अंकित करता है और उस पर 25% की छूट देता है। यदि उसने अपनी वस्तु को क्रय मूल्य से 80% अधिक अंकित किया था और उस पर 20% की छूट दी थी, तो बाद में अर्जित लाभ पहले अर्जित लाभ का कितना प्रतिशत है?
Q9. राहुल ने 1,500 रुपये के कुल योग में दो साइकिल खरीदीं। एक को उसने 20% की हानि और अन्य साईकिल को 20% के लाभ पर बेचा। यदि दोनों साईकिल का विक्रय मूल्य समान है, तो दोनों साईकिल का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।.
Q10. एक परीक्षा में राज छात्र को कुल अंको के 25% अंक प्राप्त होते है और वह 15 अंकों से अनुतीर्ण रहता है. एक अन्य छात्र रवि जिसे कुल अंकों के 35% अंक प्राप्त होते है वह पास अंकों से 25 अंक अधिक प्राप्त करता है. उत्तीर्ण प्रतिशत अंक कितने है?
Directions (Q.11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में दोनों समीकरणों को हल कीजिये और उत्तर दीजिये
Q11.
Q14.
I. 4x + 7y = 209
II. 12x – 14y + 9 = –38
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams




FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


