Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी:...

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Quantitative Aptitude Quiz

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने की कुंजी रखता है। यह या तो आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है या प्रदर्शन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता है। लेकिन अगर आप अभ्यास के अनुरूप हैं और सही रणनीति के साथ ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस सेक्शन को जोड़ सकते हैं। Adda247 ने समय-समय पर क्विज़स्टडी नोट्स और तैयारी की रणनीतियों के साथ अपने उम्मीदवारों की सुविधा प्रदान की है। इस बार आगामी IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए, Adda247 ने ‘LAKSHYA’ स्टडी प्लान तैयार किया है और इसके तहत, हम नियमित आधार पर IBPS RRB क्वांटिटेटिव क्विज़ प्रदान कर रहे हैं। 12 अगस्त के क्विज, कि arithmetic word problems से महत्वपूर्ण विषय को शामिल किया गया है.




Q1. एक गाँव में पुरषों और महिलाओं का अनुपात 4 : 7 है। यदि गाँव की कुल जन संख्या 6160 है तो एक वर्ष के बाद पुरुष की जन संख्या कितनी होगी यदि यह प्रति वर्ष 20% की दर से बढती है?
2688
2868
2488
2840
2268
Solution:
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q2. एक आईटी कंपनी में 4800 व्यक्ति हैं, जिनमें से 45 प्रतिशत पुरुष और 60 प्रतिशत पुरुषों की आयु या तो 25 वर्ष या उससे अधिक है। इस कंपनी में कितने पुरुष नियुक्त हैं जिनकी आयु 25 वर्ष से कम है?
2480
2320
1278
864
2140
Solution:
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q3. एक संख्या पहले 20% कम होती है। फिर घटी हुई संख्या में 20% की वृद्धि होती है। परिणामी संख्या वास्तविक संख्या की तुलना में 20 कम है। तो वास्तविक संख्या है -
200
400
500
600
300
Solution:
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Q4. A, 75% मामलों में और B, 80% मामलों में सच बोलता है। एक ही मामले का वर्णन करते समय, दोनों द्वारा एक दूसरे का विरोध करने की कितनी प्रतिशत सम्भावना है?
35
30
25
20
15
Solution:
Required
percentage of cases = (0.75 × 0.2 + 0.8 × 0.25) ×100
= 35%
Q5. रमन ने एक परीक्षा में 456 अंक और सीता ने उसी परीक्षा में 54 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जो रमन से 24 अंक कम है. यदि परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 34 प्रतिशत है, तो रमन ने न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों की तुलना में कितना अधिक अंक प्राप्त किए?
184
196
190
180
148
Solution:
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Q6. जब एक मिश्रण में एक लीटर पानी मिलाया जाता है, नए मिश्रण अम्ल की मात्रा 20% है. जब नए मिश्रण में एक लीटर अम्ल मिलाता है तो परिणामिक मिश्रण में अम्ल की मात्रा IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1 हो जाती है. वास्तविक मिश्रण में अम्ल का प्रतिशत बताइए   
20%
22%
24%
25%
23%
Solution:
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q7. एक कॉलोनी की वर्तमान जनसंख्या 10,800 है। अगले वर्ष आबादी में कमी हुई तथा उसके अगले वर्ष में जनसंख्या में प्रतिवर्ष समान दर से वृद्धि हुई। यदि 2 वर्षों के बाद कॉलोनी की जनसंख्या 9,828 है, तो दर ज्ञात कीजिए? 
30%
40%
15%
25%
3%
Solution:
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Q8. एक विद्यालय में विद्यार्थियों की निश्चित एक संख्या है। कुल विद्यार्थी का 33 ⅓% कक्षा X में पढ़ता है। शेष विद्यार्थियों का 40% कक्षा IX में पढ़ता है तथा शेष विद्यार्थी कक्षा VIII में पढ़ते हैं। यदि कक्षा VIII में कुल विद्यार्थियों की संख्या 120 है, तो कक्षा X में कुल विद्यार्थी हैं:

120
100
80
105
140

Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q9. विपुल ने अपने वेतन का 5% दान करने का फैसला किया. दान के दिन उसने अपना मन बदल दिया और उसने 1687.50 का दान किया जो उसके द्वारा पहले निर्धारित राशि के 75% थी. विपुल का वेतन ज्ञात कीजिये?

Rs. 37,500
Rs. 45,000
Rs. 33,750
निर्धारित नहीं किया जा सकता 
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Q10. एक कक्षा में 65 विद्यार्थी हैं, प्रत्येक विद्यार्थी को कुल छात्रों की संख्या के 20% मिठाई प्राप्त होती है और शिक्षक को कुल विद्यार्थियों की संख्या के 40% मिठाई प्राप्त होती है. यहाँ पर कितनी मिथायाँ थी? 

845
897
949
104
884
Solution:
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
Q11. श्री गिरिधर अपनी मासिक आय का 50% घरेलु सामान पर व्यय करता है और शेष में वह परिवहन पर 50% व्यय करता है, 25% मनोरंजन पर, 10% खेल पर और 900रु की शेष राशि की बचत करता है। श्री गिरिधर की मासिक आय क्या है?
Rs. 6,000
Rs. 12,000
Rs. 9,000
निर्धारित नहीं किया जा सकता
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Q12. कौशल के मासिक वेतन का बारह प्रतिशत नंदिनी के मासिक वेतन के सोलह प्रतिशत के बराबर है. सुरेश का मासिक वेतन नंदिनी के मासिक वेतन का आधा है. यदि सुरेश का वार्षिक वेतन 1.08 लाख रूपये है, तो कौशल का मासिक वेतन क्या है? 
Rs. 20,000
Rs. 18,000
Rs. 26,000
Rs. 24,000
Rs. 13,500
Solution:
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
Q13.प्रदीप ने मोहित से 20% अधिक निवेश किया. मोहित ने रघु से 10% कम निवेश किया. यदि उनके निवेश का कुल योग 17,880 रूपये है. तो रघु ने कितनी राशि निवेश की थी?
Rs. 6,000
Rs. 8,000
Rs. 7,000
Rs. 5,000
Rs. 4000
Solution:
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_16.1
Q14. सुमित्रा का अपनी पहली 7 परीक्षाओं में औसत 56% है. 8 परीक्षाओं में 60% की औसत प्राप्त करने के लिए उसे अपनी आठवीं परीक्षा में कितने प्रतिशत प्राप्त करने चाहिए?
88%
78%
98%
निर्धारित नहीं किया जा सकता
इनमें से कोई नहीं

Solution:
Total marks are not given, so question can’t be answered.
Q15. 405 मिठाइयाँ कुछ बच्चों के बीच समान रूप से इस प्रकार वितरित की गई थीं कि जिस से प्रत्येक बच्चे को मिलने वाली मिठाइयों की संख्या बच्चों की कुल संख्या का 20% है. प्रत्येक बच्चे को कितनी मिठाई मिली?
15
45
9
18
81
Solution:
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_17.1

               






You may also like to Read:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_18.1IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_19.1
Print Friendly and PDF

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 14 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_21.1