Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims Study Plan |...

IBPS PO Prelims Study Plan | Practice New Pattern Syllabus for IBPS PO 2017

प्रिय पाठको,

ibps-po-pre-study-plan

बैंकिंग परीक्षा सभी छात्रों के लिए दिन-प्रतिदिन कठिन होती जा रही है और अब IBPS PO भर्ती परीक्षा सभी छात्रों को अपने सपने पुरे करने के लिए एक सुनहेरा अवसर है. IBPS PO में इस वर्ष 3562 रिक्तियां है और साथ ही इस परीक्षा में कुछ बड़े बदलाव किये गए है. इस परीक्षा की मुख्य परीक्षा काफी हद तक SBI PO मुख्य परीक्षा के पैटर्न के समान कर दी गयी है. अब आप समझ सकते है कि IBPS परीक्षा के स्तर कितना कठिन हो गया है.  यहाँ हम आपसे IBPS PO 2017 भर्ती परीक्षा की तैयारी की रणनीति के बारे में चर्चा करेंगे. तो क्या आप इस परीक्षा में सफल होने की योजना के साथ तैयार है?

Bankersadda और Adda247 हमेशा आपकी तैयारी को सही दिशा देने के लिए आपके साथ है और IBPS PO में सभी भागो के पैटर्न और प्रश्नों में परिवर्तन को समझने की आवश्यकता है. हम आपको विषयों के अनुसार स्टडी प्लान प्रदान कर रहे है जिसमे आपके IBPS RRB परीक्षा के रीजनिंग और क्वांट को भी कवर किया जायेगा. आपको भी इस योजना का अनुसरण करना चाहिए और IBPS PO के लिए आपको डेली क्विज प्रदान कर रहे है जो SBI भर्ती परीक्षा में परिवर्तित हुए नए पैटर्न को ध्यान में रख कर बनाया गया है क्योंकि इस तरह के प्रश्नों का IBPS PO परीक्षा में आने की संभावना है.
इंग्लिश, रीजनिंग और क्वांट जैसे विषयों  के पैटर्न में परिवर्तन के बारें में जानने के लिए आगे पढ़ते रहिये.


IBPS PO Prelims 2017 Study Plan

Week English Language Reasoning Quantitative Aptitude
 1
Jumbled Sentences (Type-1, 3)
Fillers (Type-1,2)
Cloze Test
Errors Type- 3
Inequality
Blood Relation
Direction Sense
Order & Ranking
Puzzles & Seating Arrangement
Syllogism Old Pattern
Simplification & Approximation
Number Series (Missing and Wrong)
Quadratic Equation
Word Problem
 2
Errors (Type-1,3,4)
Jumbled Sentences (Type-2,3)
Fillers (Type-2)
Phrase & Connectors (Type-1)
Synonyms & Antonyms/ Word Usage
Puzzles & Seating Arrangement
Order & Ranking
Alpha-Numeric-Symbol Series
Alphabet
Coding-Decoding
Logical Reasoning
Word Problem
Inequality
Number Series
Tabular DI
Line Graph DI
 3
Reading Comprehension
Fillers (Type-1, 2)
Errors (Type-2,3,4)
Phrase & Connectors (Type-2,3)
Cloze Test
Paragraph Related Questions
Puzzle & Seating Arrangement
Syllogism Old & New Pattern
Inequality
Data Sufficiency
Machine I/O (via. images- new pattern)
Cummuculative DI
Pie Chart (New Pattern) DI
Line Graph DI
Word Problem
Tabular DI
Inequality
 4
Reading Comprehension
Errors (Type- 2,3,4)
Phrase and Connectors (Type-1,2,3,4)
Paragraph Inference
Paragraph Fillers, Completion and Resatement
Puzzles & Seating Arrangement
Blood Relation
Inequality
Syllogism
Machine I/O (old and new pattern)
Data Sufficiency
Logical Reasoning
Word Problem
Simplification & Approximation
Missing DI
Caselet DI
Radar DI
Pie Chart (Old and New Pattern) DI
Number Series
 5 Practice Set Practice Set Practice Set
संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग

संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग की कट ऑफ़ पास करने में आपकी मदद करने वाली पहली और सबसे बुनियादी युक्ति यह है कि आपको अपनी गणना गति पर काम करना होगा.यदि आप गणित में स्कोर करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपको तेजी से गणना करनी होगी.वास्तव में,यदि आप पर्याप्त अभ्यास करते हैं,यह अनुभाग सबसे अधिक स्कोरिंग है  क्योंकि आप भाषा में अपने उत्तर के बारे में सुनिश्चित नहीं हो सकते हैं और पजल को सुलझाने के दौरान आपको कठिनाई हो सकती हैं, लेकिन जब अंकगणित के प्रश्नों का सवाल है तो आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप इसे हल कर सकते हैं, यदि आपका उत्तर सही है या नहीं है.


1. सरलीकरण और सन्निकटन(Simplification & Approximation)


सरलीकरण 
Direction: दिए गए प्रश्नों का सरलीकरण करें और नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आने वाले मान की गणना करें?
Q. 40 का  3.5% + 80 का 3.5% = 10 का ?% 
(a) 49
(b) 56
(c) 64
(d) 66
(e) 42

सन्निकटन (IBPS PO Pre 2016, SBI PO Pre 2017, IBPS PO Mains 2016)
Direction: नीचे दिए गये  प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मानआना चाहिए?
Q. 23.001 × 18.999 × 7.998 = ?
(a) 4200
(b) 3000
(c) 3500
(d) 4000
(e) 2500


2. संख्या श्रृंखला(Number Series)

Missing Number Series (SBI PO Prelims 2017, IBPS Clerk Mains 2016, IBPS PO Prelims 2016)
Direction: निम्नलिखित में से प्रत्येक श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होगा?
Q. 14, 8, 9, 14.5, 30, ?
(a) 75
(b) 76
(c) 60
(d) 65
(e) इनमे से कोई नहीं

Wrong Number Series (IBPS PO Mains 2016)

Direction:निम्नलिखित श्रृंखला में से गलत संख्या का पता लगायें.
Q. 33, 39, 56, 85, 127, 185, 254
(a) 39
(b) 254
(c) 185
(d) 85
(e) 56


3. असमानता(Inequality)


Old Pattern Quadratic Equation (IBPS PO Prelims 2016)

Direction: दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना होगा और उत्तर देना होगा:-

Q. I. 3×2 – 22x +7 = 0
II. y2 – 15y + 56 = 0
(a) if x > y
(b) if x ≥ y
(c) if x < y
(d) if x ≤ y
(e) if x = y या xऔर y के बीच संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता

New Pattern Inequality (SBI PO Mains 2017 and IBPS PO Mains 2016)

Q. एक बॉक्स में 1 से 63 तक संख्या वाले 63 कार्ड हैं. प्रत्येक कार्ड पर केवल 1 संख्या है.
मात्रा I: उस कार्ड को चुनने की प्रायिकता जिसके अंक , यदि आपस में बदल दिए जाते है, तो परिणाम वह  संख्या है जो चुनी गयी संख्या से 36 अधिक है.
मात्रा II: एक कार्ड को चुनने की प्रायिकता , जिस पर अंकित संख्या 8 का गुणज है लेकिन 16 का नहीं.
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं है

4. Data Interpretation

डेटा इंटरप्रिटेशन किसी भी बैंकिंग परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता अनुभाग का एक प्रमुख हिस्सा है.
  DI के प्रकार:
1.पाई चित्र
2. रेखा ग्राफ
3. बार ग्राफ
4. टैबुलर
5. रडार DI
6. केसलेट DI
7. मिस्सिंग DI 
Tabular- IBPS PO Prelims 2016, SBI PO Prelims 2017

 Direction:  निम्नलिखित तालिका का अध्ययन करें और इस पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दें . 
IBPS PO Prelims Study Plan | Practice New Pattern Syllabus for IBPS PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q. दिए गए वर्षों में गाँव ग्राम A (लगभग) के लिए औसत अमान्य वोट क्या हैं?
(a)400 
(b)425 
(c)450
(d)375 
(e)350

लाइन ग्राफ – IBPS PO Prelims 2016, IBPS PO Mains 2016, SBI PO Mains 2017, SBI PO Prelims 2017

Direction: निम्नलिखित तालिका का अध्ययन करें और इस पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दें . 
दिया गया लाइन ग्राफ़ राज्य A और राज्य B से एक परीक्षा में सम्मलित छात्रों की संख्या दर्शाता है.
IBPS PO Prelims Study Plan | Practice New Pattern Syllabus for IBPS PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q. एक कंटेनर में 81 लीटर शुद्ध दूध हैं. कंटेनर में एक-तिहाई दूध को पानी से प्रतिस्थापित किया जाता है. फिर से एक तिहाई मिश्रण निकाला जाता है और बराबर मात्रा में पानी मिलाया जाता है. नए मिश्रण में दूध का पानी से अनुपात कितना है?
(a) 1 : 2 
(b) 1 : 1 
(c) 2 : 1
(d) 4 : 5 
(e) इनमे से कोई नहीं
पाई चार्ट – IBPS PO Mains 2016

Direction: There are five shops P, Q, R, S and T and they sell two different items – item A and item B. Following piechart shows the total no. of items sold by different shops in a particular month.
IBPS PO Prelims Study Plan | Practice New Pattern Syllabus for IBPS PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q. दुकान P द्वारा बेची गई वस्तुओं की कुल संख्या दुकान P  द्वारा खरीदी गई कुल वस्तुओं के 36% के बराबर है.तो दुकान P ना बेची गई वस्तुओं की कुल संख्या कितनी  है?
(a) 320
(b) 160
(c) 140
(d) 360
(e) इनमे से कोई नहीं


नया पैटर्न (SBI PO Mains 2017)

Direction:नीचे दिए गए आंकड़ों का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें. 

नीचे दिया गया पाई चार्ट नीचे एक नाव द्वारा एक सप्ताह के विभिन्न दिनों में धारा के प्रतिकूल और अनुकूल तय की गयी दुरी को दर्शाता है.और तालिका एक सप्ताह के विभिन्न दिनों में धारा की गति(किमी/घंटा में ) को दर्शाती है.

IBPS PO Prelims Study Plan | Practice New Pattern Syllabus for IBPS PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
IBPS PO Prelims Study Plan | Practice New Pattern Syllabus for IBPS PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Q. यदि गुरुवार को धारा के प्रतिकूल यात्रा करने में नाव द्वारा लिया गया समय सोमवार को धारा के अनुकूल यात्रा करने में लिए गये समय के बराबर है.और सोमवार को स्थिर पानी में नाव की गति 16 किमी/घंटे है,तो गुरुवार को स्थिर पानी में नाव की गति ज्ञात करें?
(a) 16.2 किमी/घंटे  
(b) 17.2 किमी/घंटे  
(c) 15.4 किमी/घंटे 
(d) 12.5 किमी/घंटे  
(e) इनमे से कोई नहीं
मिस्सिंग DI SBI PO Mains 2017
Direction: पांच दुकानदार A, B, C, D और E हैं . वे तालिका में दी गयी पांच अलग-अलग वस्तुएं बेचते हैं. तालिका में, इन पांच उत्पादों के अंकित मूल्य पर विभिन्न विक्रेताओं द्वारा दी गयी छुट दी गयी  है. तालिका का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देंs:
IBPS PO Prelims Study Plan | Practice New Pattern Syllabus for IBPS PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Note:
1. कुछ मान लुप्त हैं. आपको प्रश्न में दिए गए आंकड़ों के अनुसार इन मानों की गणना करनी है. .
2. सभी दुकानदार के लिए किसी विशिष्ट वस्तु का मूल्य एक समान  है .
Q. यदि वस्तु II बेचने के बाद विक्रेता A का लाभ प्रतिशत s% है और समान वस्तु के लिए विक्रेता C का लाभ प्रतिशत (2s – 4)% है.और विक्रेता Aऔर विक्रेता C द्वारा वस्तु  II की लागत मूल्य का अनुपात 17: 21 है.तो s का मान ज्ञात करें?
(a) 2 
(b) 3 
(c) 4
(d) 5 
(e) इनमे से कोई नहीं

5. अंकगणित प्रश्न (शब्द समस्या)

शब्द समस्याओं के लिए,आपको अंकगणित भाग को तैयार करने और अभ्यास करने की आवश्यकता है. इस भाग में विभिन्न अध्याय – लाभ और हानि, औसत, अनुपात और समानुपात, गति दूरी और समय, समय और कार्य, प्रायिकता, पाइप और टंकी, क्रमांतरण और संयोजन, चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज शामिल हैं. इनसे निपटने का सबसे अच्छा तरीका संभवत:  उन विषयों के अभ्यास और प्रयास है जिसमें आप आत्मविश्वास से भरे है और आपकी एक बेहतर पकड हैं. किसी शब्द की समस्या पर 2 मिनट से अधिक खर्च न करने की कोशिश करें. यह आपके समय को मार सकता है इसलिएआपको अपने समय प्रबंधन के साथ सख्त होना चाहिए.

English Language Section

इस खंड का कठिनाई स्तर उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक भर्ती परीक्षा में बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस खंड के माध्यम से आप सही अभ्यास कर सकते हैं इसलिए चिंता न करें. इन दिनों व्यावहारिक उपयोग के प्रति दृष्टिकोण बढ़ रहा है इसलिए हमेशा अप्रत्याशित के लिए तैयार रहें. आखिरकार अंग्रेजी एक भाषा है और अनिवार्य रूप से भाषा के दो सबसे महत्वपूर्ण पहलु होते हैं पहला रचना या वाक्यविन्यास और अर्थ शास्त्र. यदि आप अपनी शब्दावली, व्याकरण ज्ञान और समझ कौशल में सुधार और काम करते हैं तो आप आसानी से किसी भी नए पैटर्न के प्रश्नों को हल कर सकते हैं.


1. Reading Comprehension

RC का पैटर्न इतनी तीव्रता से परिवर्तित नहीं होता है. इस वर्ष एसबीआई पीओ मेन परीक्षा में उन्होंने RC के प्रत्येक पैरा के पहले पैराग्राफ 1, पैराग्राफ 2, आदि लिखा था, और प्रत्येक RC में 5 प्रश्न थे, जिसमें शब्दावली के आधार पर कोई प्रश्न नहीं था. पैराग्राफ कनेक्टर का एक नया प्रश्न इस वर्ष की परीक्षा में था, उदाहरण के लिए: Which of the following statements can follow paragraph 4 to form a connection with paragraph 5? 
 नए प्रकार की RC प्राप्त करने के लिए : SBI PO Mains Memory Based Question Paper (English Language)

Study Economy, Banking, Finance based Reading Comprehension for IBPS PO 2017.

2. Error Detection

पुराना प्रारूप: प्रकार 1  Error detection के पारंपरिक प्रश्न 


Direction: Read each sentence to find out whether there is any grammatical error in it. 
Q. The blind’s life (a)/ is really very miserable (b)/ because they can’t see (c)/ what happens around
them. (d)/ No Error. (e)

नया प्रारूप 

प्रकार  2 (SBI PO Mains 2017): 
The following question consists of a sentence which is divided into three parts which contain grammatical errors in one or more than one part of the sentence. If there is an error in any part of the sentence, find the correct alternatives to replace those parts from the three options given below each question to make the sentence grammatically correct. If there is an error in any part of the sentence and none of the alternatives is correct to replace that part, then choose (d) i.e. None of the (I), (II) and (III) as your answer. If the given sentence is grammatically correct or does not require any correction, choose (e) i.e. No correction required as your answer.
Q. The announcement by the Saudi-led coalition to sever (I)/ diplomatic ties with Qatar marks the culmination of a year-long (II)/ dispute over few Gulf Arab states and Qatar. (III)
(I) The announcement by the Saudi-led coalition severing
(II) diplomatic tie with Qatar marked a year-long culmination
(III) dispute between some Gulf Arab states and Qatar
(a) Only (I)
(b) Only (III)
(c) Both (I) and (III)
(d) None of the (I), (II) and (III)
(e) No correction required 
प्रकार  3  (IBPS Clerk Mains 2016)
Read each of the following four sentences to find out whether there is any grammatical mistake/ error in it. Choose the sentence with no grammatical error as the correct answer. If all of the given sentences are grammatically incorrect, mark (e) as an answer.
Q. (a) John Wanamaker, founder of the stores that bear his name, once confessed, learnt 30 year ago that it is foolish to scold.
(b) Whether rich or poor, American or Indian, we all have the same emotions deep with us.
(c) This research indicate that we can no longer avoid significant warning during this century.
(d) Every modern society depends on the trust in the skills and ethics of ƒvariety of institutions such as schools and colleges, hospital and markets.
(e) None of these

प्रकार  4 (IBPS PO Mains 2016)
Please select the most appropriate option, out of the five options given for each of the following sentences, which, in your view, should be grammatically and structurally correct. Please note that the meaning & context of the sentence must not change. 
Q. (a) Although I already knew the answer and he invited me to visit him often, since I just have seen her in the square, I was never determined to yield this point.
(b) Although I have already known the answer and he invited me to visit him often but since I just have seen her in the square, I was not determined to yield this point.
(c) Although I knew the answer already, and he has often invited me to visit him, since I just have seen her in the square, I am never determined to yield this point.
(d) Although I already know the answer and he often invited me to visit him, since I have just seen her in the square, I am determined never to yield this point.
(e) None is true.  


3. Jumbled Sentences

जब परीक्षा का प्रारूप पूर्णरूप से परिवर्तित हो तो Jumbled Sentences या Jumbled Paragraph के प्रश्न अंक प्राप्त करने वाले हो सकते हैं. इस शैली के प्रशों को हल करने का एकमात्र तरीका यही है कि उनका अधिक से अधिक अभ्यास किया जाए और अपनी पढ़ने की क्षमता और कटौती कौशल में सुधार किया जाए. 

पुराना प्रारूप : प्रकार 1 पारंपरिक (IBPS Clerk Mains 2016)

Sentences are given in each question, when properly sequenced form coherent paragraph. Each sentence is labeled with letter. Choose the most logical order of sentences amongst the five choices given to construct a paragraph.
Q. (a) Some of the worst cancers aren’t detected by screening.
(b) The only way to be sure is to look at the results of randomized trials comparing cancer deaths in screened and unscreened people.
(c) So how can we be confident that getting screening test regularly is good idea?
(d) Even when screening “works” in such trials, the size of the benefit observed is surprisingly low: Generally, regular screening reduces fatalities from various cancers between 15 percent and 25 percent.
(e) They appear suddenly, between regular screenings, and are difficult to treat because they are so aggressive.
(a) DBAEC
(b) AECBD
(c) ADBEC
(d) ACBED
(e) ACBDE

नया प्रारूप 


प्रकार  2 (SBI PO Mains 2017)
Q. If Sentence (C), “Presidential contests in India are usually tame and predictable, and 2017 does not promise to be any different” is the first sentence, what is the order of other sentences after rearrangement?
(A) Prime Minister Indira Gandhi called for a “conscience vote” just before the election, and a sizeable number of Congress parliamentarians and legislators voted against the “official” candidate, Reddy, in favour of Giri.
(B) The Bharatiya Janata Party, with its regular allies and new-found friends, should be able to see any non-controversial candidate through.
(C) Presidential contests in India are usually tame and predictable, and 2017 does not promise to be any different.
(D) To date, the election of V.V. Giri over Neelam Sanjiva Reddy in 1969 remains the only notable exception to the long list of humdrum presidential elections.
(E) Before and after that, however, the favourites have carried the day, with opposition-sponsored candidates putting up no more than a symbolic fight to prove no more than a political point.
(F) At present, the numbers are stacked against the opposition for the July 17 election.
(a) AEFBD
(b) FBADE
(c) DAEFB
(d) AFDBE
(e) DBFEA 
प्रकार  3 (IBPS PO Mains 2016)
Five statements are given below, labelled a, b, c, d and e. Among these, four statements are in logical order and form a coherent paragraph/passage. From the given options, choose the option that does not fit into the theme of the passage.
Q.(a) The reference was to China, a country that has been courting Pakistan for several years through a number of means including assistance in its nuclear programme.
(b) After the Uri attacks, Pakistan’s special Kashmir envoy Mushahid Hussain Syed declared that the US was a waning power, suggesting that Pakistan was seeking out other allies.
(c) The most important concern relates to the possible conflict in Pakistan between votaries of economic development and supporters of militancy.
(d) This corridor—which includes road, rail and port infrastructure—is expected to allow China to avoid the vulnerable Indian Ocean route currently used to transport oil from the Gulf.
(e) Of late, there has been much talk of the China-Pakistan Economic Corridor (CPEC) that stretches from the autonomous region of Xinjiang to the Gwadar port.


4. Cloze Test

Cloze Test एक ऐसा विषय है जिसे आप प्रारंभिक परीक्षा या बैंकिंग और बीमा भर्ती परीक्षा के चरण-1 की परीक्षा में उम्मीद कर सकते हैं. इस विषय में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इन्हें आसानी से हल किया जा सकता है. Cloze Test के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए आपको अपनी शब्दावली को सुधारने की आवश्यकता है. 
Cloze Test का नया प्रारूप 
Directions: In the passage given below there are 5 blanks, each followed by a word given in bold. Each blank has four alternative words given in options (a), (b),(c) and (d). You have to tell which word will best suit the respective blank. Mark (e) as your answer if the word given in bold after the blank is your answer i.e “No change ”.
Brazil, Latin America’s largest economy,1.___(has) coasting along comfortably with record low inflation for a decade and healthy foreign direct investment 2.___(and) the path of recovery from a  recent recession. But the “Lava Jato” anti-corruption movement that 3.___(banned) it three years back seems to distance a long way from delivering on the promise of democratic and transparent governance. Inquiries into public fraud by politicians and captains of business have brought skeletons tumbling out of the cupboard.
Q1. has
(a) have
(b) has had
(c) has been
(d) had
(e) No change
Q2. and
(a) in
(b) so that
(c) that
(d) to
(e) No change
Q3. banned
(a) bans
(b) rocked
(c) rocks
(d) escalates
(e) No change


5. Fillers

Fillers भी vocab आधारित होते हैं. भाषा की शब्दावली पर अपने ज्ञान और कमान का परीक्षण कीजिए. अब से पहले एक या दो fillers पूछे जाते थे लेकिन अब लेकिन अब बैंक और बीमा भर्ती परीक्षाओं का कठिनाई स्तर बढ़ गया है.


पुराना प्रारूप : प्रकार 1 पारंपरिक प्रकार के प्रश्न (IBPS Clerk Mains 2016)

In each of the following sentence, there are three blank spaces. Below each sentence, there are five options and each option consists of three words which can be filled up in the blanks in the sentence to make the sentence grammatically correct.
Q. Activists in the country have long protested its __________ society that essentially _________ women from travelling, marrying or attending college without permission from male relative, who is called their__________.
(a) benevolent, forbid, steward
(b) Pre- Adamite, prevent, custodian
(c) pre-eminent, restrict, protector
(d) venerable, condemns, manciple
(e) patriarchal, prohibits, guardian


नया प्रारूप 

प्रकार 2 (SBI PO Mains 2017)
In question given below, there are two statements, each statement consists of two blanks. You have to choose the option which provides the correct set of words that fits both the blanks in both the statements appropriately and in the same order making them meaningful and grammatically correct.
Q. (1) The molecular targeting of CSCs may improve the _______________ of current chemotherapeutic __________ needed for the management of this disease.
(2) __________ and safety of once-daily ____________ in the treatment of HIV infection is currently under inspection.
(a) Germaneness, medication
(b) Efficacy, regimens
(c) Emasculation, nutriments
(d) Potency, sustenance
(e) Sufficiency, subsistence


6. Phrases and Connectors


प्रकार-1 Phrase Replacement (SBI PO Prelims 2017, IBPS PO Mains 2016)
Direction: Which of the phrases (a), (b), (c) and (d) given below each sentence should replace the phrase printed in bold letters to make the sentence grammatically correct? If the sentence is correct as it is, mark (e) i.e., “No correction required” as the answer.
Q. In the modern day, it is common to say you are bored to death if someone or something is incredibly uninteresting.
(a) bored of death 
(b) bored from death
(c) bored till death 
(d) bored until death
(e) No correction required

प्रकार-2 Phrase Interpretation (SBI PO Mains 2017)

Direction:  In the following question a part of the sentence is given in bold, it is then followed by three sentences which try to explain the meaning of the phrase given in bold. Choose the best set of alternatives from the five options given below each question which explains the meaning of the phrase correctly without altering the meaning of the sentence given as question.
Q. The trial began only in 1996 and a couple of years ago all accused were cleared of all charges by a trial court in what activists have called a grave miscarriage of justice.
(I)All accused involved in the case were cleared of all charges by a trial court in 1996 and that is what activists have called a complete failure of justice in prevailing the truth.
(II)In 1996, by letting go all accused by clearing all charges against them, the trial court once again proved the incompetence of judicial system in justifying the truth.
(III)Activists have felt that the decision by trial court in 1996 of clearing of all the charges against the accused is a serious negligence of true justice by the system.
(a)Only (I) is correct
(b)Only (II) is correct
(c)Both (I) and (III) are correct
(d)None is correct
(e)All are correct

प्रकार 3 IBPS PO Mains 2016
Direction: Select the phrase/connector from the given three options which can be used to form a single sentence from the two sentences given below, implying the same meaning as expressed in the statement sentences.
Q. RBI is concerned about the risk of investing in mutual funds. RBI is likely to ask banks to reduce their investments
in mutual funds.
(A) At the risk of investing ………
(B) To reduce investments ……….
(C) Concern for the risk ……….
(a) Only (A) 
(b) Only (B)
(c) Only (C) 
(d) Only (A) and (B)
(e) None of these
प्रकार 4 SBI PO Mains 2017

Direction: There are sets of four statements in question given below which when connected using the correct sentence structure forms a complete single sentence without altering the meaning of the sentences given in the question. There are four options given below the question, choose the sentence that forms the correct formation of single sentence which is both grammatically correct and contextually meaningful. If none follows, choose (e) as your answer.
Q. The major thrust of Marx’s political philosophy was aimed at human liberation; it is important to consider the significant shift to comprehend it; the shift occurred in the late 17th century; In that period traditional analysis of the political order based on scarcity was replaced by a philosophy of abundance.
(a)Comprehending the major thrust of Marx’s political philosophy that was aimed at human liberation, it is important to consider the significant shift of late 17th century when the scarcity based on traditional analysis was replaced by a philosophy of abundance.
(b)Marx’s major thrust was on political philosophy aiming human liberation while it is important to consider the significant shift that occurred in the late 17th century, it was then that traditional analysis of the political order based on scarcity was replaced by a philosophy of abundance.
(c)It is important to consider the significant shift in the late 17th century when traditional analysis of the political order based on scarcity replaced philosophy of abundance to comprehend the major thrust of Marx’s political philosophy of human liberation.
(d)To comprehend the major thrust of Marx’s political philosophy that aimed at human liberation, it is important to consider the significant shift that occurred in the late 17th century when traditional analysis of the political order based on scarcity was replaced by a philosophy of abundance.
(e)None of the above is correct.

7. Paragraph Inference


SBI PO Mains 2017
Direction: In the given questions an inference is given in bold which is then followed by three paragraphs. You have to find the paragraph(s) from where it is inferred. Choose the option with the best possible outcome as your choice.
Q. The major concern is security.
(I) The major dilemma for many security professionals is whether the Brexit will make the UK more or less safe when it comes to cybersecurity. One poll found that most security professionals believed there would not be any major cybersecurity implications; however, another poll offered different conclusions, with most respondents believing that a Brexit would weaken cybersecurity because of additional bureaucratic hurdles to information sharing with the EU.
(II) Most debate over Brexit has been about economics, trade and migration. But when David Cameron called the EU referendum in February he cited a new factor, asserting that membership made Britain safer. This week the prime minister went further, hinting that Brexit might increase the risk related to security—and adding that, every time Britain turned its back on Europe, it had come to regret it.
(III) Prime Minister Shinzo Abe touted the implementation of the legislation as an event of “historic importance that makes peace and security of our country even more secure” and “upgrades our deterrence and enables the nation to proactively contribute more than ever to peace and stability of regional and international communities.”
(a) Only (I)
(b) Both (II) and (III)
(c) Only (III)
(d) Both (I) and (III)
(e) All are correct


8. Paragraph Fillers


IBPS PO Mains 2016
Direction: In each of the following questions a short passage is given with one of the lines in the passage missing and represented by a blank. Select the best out of the five answer choices given, to make the passage complete and coherent (coherent means logically complete and sound).
Q. The Time Traveler (for so it will be convenient to speak of him) was expounding a recondite matter to us. His grey eyes shone and twinkled, and his usually pale face was flushed and animated. The fire burned brightly, and the soft radiance of the incandescent lights in the lilies of silver caught the bubbles that flashed and passed in our glasses. Our chairs, being his patents, embraced and caressed us rather than submitted to be sat upon, and there was that luxurious after-dinner atmosphere when thought roams gracefully free of the trammels of precision. (_________________)
(a) And slowly and steadily, the atmosphere grew stale and lost all the vibrancy it had
(b) And he put it to us in this way—marking the points with a lean forefinger—as we sat and lazily admired his earnestness over this new paradox (as we thought it) and his fecundity
(c) We sat like toddlers do in a nursery, eagerly anticipating the show the Time Traveler would put on for us 
(d) We sat benumbed by the proceedings, for the radiance of the Time Traveler was unimaginable and unbearable
(e) I caught Filby’s eye over the shoulder of the Medical Man, and he winked at me solemnly

9. Synonyms and Antonyms

IBPS PO Mains 2016
Direction: Which one word is most nearly the same or opposite in meaning to the given word in the question? Find the correct option having either same or opposite meaning.
Q. Prodigy
(a) Pauper
(b) Despondent
(c) Demure
(d) Wanton
(e) Epitome

तार्किक क्षमता वर्ग


वर्ष 2016 बैंकिंग परीक्षाओं के इतिहास में क्रांतिकारी वर्ष था, जहाँ अंग्रेजी के वर्ग में कई सारे बदलाव देखे गए वाही रीजनिंग के वर्ग में कई सारी बैठक व्यवस्था देखी गई थी. लेकिन क्या आप रीजनिंग के वर्ग में बैठक व्यवस्था और पज्ज़ल को पूरी तरह नजरअंदाज कर सकते हैं? इसका उत्तर है नहीं, ना तो आपको ऐसा करना चाहिए और ना ही आप ऐसा कर सकते हैं. प्राथमिक परीक्षा में रीजनिंग के वर्ग में 35 प्रश्नों होंगे, इसी बहुत अधिक संभावना है कि आपको बैठक व्यवस्था और पज्ज़ल में से 18-20 प्रश्नों का सामना करना पड़ सकता है. हम ऐसा तथ्यों और एसबीआई और आईबीपीएस परीक्षा के नवीनतम रुझान के आधार पर कह रहे हैं. इस साल ही एसबीआई प्रीलिम्स में पुज्ज़ल के करीब 23 प्रश्न थे, पिछले वर्ष SBI PO Prelims में बैठक व्यवस्था और पज्ज़ल से 25 प्रश्न आये थे और IBPS PO Prelims 2016 में इस विषय से 20 प्रश्न आये थे.  

1. रक्त संबंध


IBPS PO Prelims 2016

Direction: दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
  • D, N की पुत्री है. E, N की पत्नी है.
  • G, D की बहन है. C, G से विवाहित है.
  • N का कोई पुत्र नहीं है. K, E की माँ है.
  • Q, C की इकलौती पुत्री है. 
Q. N, K से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ब्रदर-इन-लॉ
(b) कजिन
(c) सन-इन-लॉ
(d) सिस्टर
(e) ब्रदर


2. दिशा ज्ञान

IBPS PO Prelims 2016, IBPS PO Mains 2016

Direction: नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
B, A के 25मी दक्षिण में है. C, B के 10मी पूर्व में है. D, C के 30मी उत्तर में है. E, D के 7मी पूर्व में है. X, E के 18मी दक्षिण में है. M, X के 12मी दक्षिण में है. C, M के 7मी पश्चिम में है.

Q. बिंदु B, बिंदु D से किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) उत्तर

Q. यदि बिंदु W, बिंदु A के 3मी उत्तर में है, तो B और W के मध्य कितनी दूरी है?
(a) 28 मी
(b) 15 मी
(c) 21 मी
(d) 24 मी
(e) 17 मी

Data Sufficiency – SBI PO Mains 2017

Direction: नीचे दिये गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न दिया गया है जिसके नीचे तीन कथन I, II और III दिए गए हैं. दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q. बिंदु X के संदर्भ में बिंदु U का स्थान क्या है?
कथन I: बिंदु R बिंदु Q के 7मी उत्तर में है. बिंदु P बिंदु Q के 8मी पश्चिम में है. बिंदु R बिंदु U के पश्चिम में स्थित है.कथन II: बिंदु B, बिंदु A के 9मी उत्तर में है. बिंदु P बिंदु Z के 5मी उत्तर में है. बिंदु Z, बिंदु A के 4मी पश्चिम में है.

कथन III: बिंदु C, बिंदु A के 7मी पूर्व में है. बिंदु X, बिंदु F के 2मी पूर्व में है. बिंदु F, बिंदु C के 3मी उत्तर में है.
(a) दोनों I और III
(b) दोनों II और III
(c) सभी I, II और III
(d) II और या तो I या III
(e) I, II और III एकसाथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है

3. Order and Ranking

IBPS PO Prelims 2016
एक टेबल में A, B, C, D, E और F छ: तार हैं उनकी लंबाई अलग-अलग है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. E, C से बड़ा है लेकिन D और B से छोटा है. A, D और B से बड़ा है. A सबसे लंबी तार नहीं है. F, 13से.मी. लंबी है और E 4से.मी लंबी है.

Q. यदि D, F से 5से.मी छोटी है तो D की लंबाई कितनी होगी?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

SBI PO Prelims 2017
पांच व्यक्ति A, B, C, D और E सोमवार से शुक्रवार शुरू होने वाले एक सप्ताह के विभिन्न दिनों पर स्कूल जाते है. दो व्यक्ति C और B के मध्य स्कूल जाते हैं. C बुधवार से पहले जाता है. D ठीक E के बाद स्कूल जाता है. A शुक्रवार को नहीं जाता है. तो निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति बुधवार को स्कूल जाता है?
(a) B 
(b) C 
(c) D
(d) E 
(e) A

4. Coding-Decoding

Old Pattern

Direction: निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में ‘facing problems with health’ को ‘mlp hlt ngi snk’, ‘health problems on rise’ को ‘hlt sa rtv mlp’, rise with every challenge’ को ‘snk rtv lne riy’ और ‘facing challenge each day’ को ‘ngi riy nop hus’ लिखा जाता है.

Q. दी गई कूट भाषा में “lne” का कूट क्या होगा?
(a) facing
(b) with
(c) every
(d) rise
(e) challenge

New Pattern : IBPS PO Mains 2016

Direction: नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
एक निश्चित कूट भाषा में, कुछ कथनों को निम्नलिखित रूप से कूटित किया जाता है:
‘give solution for problem’ को ‘*N8 #R3 %M7 @E4’ लिखा जाता है
‘pure fruit sell plants’ को ‘@T5 %E4 *L4 #S6’ लिखा जाता है
‘pet sensed ghostly farm’ को ‘#M4 *D6 @Y7 %T3’ लिखा जाता है‘spa guards picked flake’ को ‘ %D6 @S6 #E5 *A3’ लिखा जाता है.

Q. दी गई कूट भाषा में ‘fruit picked teach game’ का कूट क्या होगा?
(a) @T5 %D5 #H4 *E4
(b) @T5 %D6 @H5 *E4
(c) @T5 #H4 *E4 %D6
(d) @T5 #H5 *E4 %D6
(e) @T5 #H4 *E4 %D6


SBI PO Mains 2017
Direction: निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
@ का अर्थ है या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 8 पर है
# का अर्थ है या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 5 पर है
$ का अर्थ है या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 4 पर है
% का अर्थ है या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 12 पर है
& का अर्थ है या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 2 पर है
£ का अर्थ है या तो घंटे की सुई या मिनट की सुई 3 पर है
नोट: यदि दो चिन्ह दिए गए हैं तो पहले चिन्ह को घंटे की सुई और दुसरे को मिनट की सुई के रूप में माना जाएगा. और सभी समय को PM के रूप में माना जाएगा.

Q. यदि A को रेलवे स्टेशन पहुचने में 25मिनट का समय लगता है और उसकी ट्रेन #& पर निर्धारित है, तो उसे रेलवे स्टेशन पर 5 मिनट पहले पहुचने के लिए कितने बजे निकलना चाहिए?
(a) $%
(b) $&
(c) &S
(d) $@
(e) £$


Data Sufficiency SBI PO Mains 2017
Direction: दी गई कूट भाषा में ‘bp’ किसका कूट है?
कथन I: दी गई कूट भाषा में, ‘black white red’ को ‘df dc or’ और ‘green blue grey’ को ‘st hn wo’ लिखा जाता हैकथन II: दी गई कूट भाषा में, ‘blue pink brown’ को ‘er bp hn’ और ‘pink blue white’ को ‘hn or bp’ के रूप में कूटित किया जाता है.

कथन III: दी गई कूट भाषा में, ‘green violet orange’ को ‘pa wo kl’ और ‘yellow pink brown’ को ‘bp bi er’ लिखा जाता है
(a) दोनों II और III
(b) I और या तो II या III
(c) II और या तो I या III
(d) दोनों I और III
(e) सभी I, II और III


5. Machine Input Output


New Pattern SBI PO Mains 2017

Direction: नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक इनपुट-आउटपुट विभिन्न चरण में दिया जाता है. प्रत्येक चरण में गणितीय संचालन किया जाता है. अगले चरण में किसी भी गणितीय संचालन की पुनरावर्ती नहीं की जाती है. 

IBPS PO Prelims Study Plan | Practice New Pattern Syllabus for IBPS PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

उपरोक्त दिए गए चरणों में दिए गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए प्रत्येक निम्न प्रश्नों में उपयुक्त चरण का पता लगाएं. 
IBPS PO Prelims Study Plan | Practice New Pattern Syllabus for IBPS PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Q1. चरण III में प्राप्त दो नंबरों का योग ज्ञात कीजिये?
(a) 1.5
(b) 3
(c) 7
(d) 3.5
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. पहले चरण में प्राप्त संख्याओं के योग और अन्य सभी चरणों में प्राप्त संख्याओं के योग के मध्य क्या अंतर है?
(a) 232
(b) 185
(c) 188
(d) 183.5
(e) इनमें से कोई नहीं

Old Pattern

Direction: नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट:  tended 54 credit 61 to 71 large 41 group 24
चरण I:  41 54 credit 61 to 71 large group 24 tended
चरण II:   24 41 54 credit 61 to 71 group tended large
चरण III:  61 24 41 54 credit 71 group tended large to
चरण IV:  71 61 24 41 54 credit tended large to group
चरण V:  54 71 61 24 41 tended large to group credit
चरण V उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।

ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये
इनपुट: our 18 has 71 been 51 no 41 interest 25

Q. किस चरण में तत्व ’71 interest been’ इसी क्रम में होगा?
(a) चरण III
(b) चरण V
(c) चरण I 
(d) चरण II 
(e) इनमें से कोई नहीं


5. Syllogism

Old Pattern: IBPS PO Mains 2016, IBPS PO Prelims 2016
Direction: नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन हैं जिनके नीचे पांच निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. दिए गए सभी निष्कर्षों को पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है और उस कथन को अपने उत्तर के रूप में चिन्हित कीजिये.
Q. कथन:सभी कुर्सी मेज हैं
कुछ मेज किताबे हैं
सभी किताबे पेन हैं.
कोई पेन कॉपी नहीं है.
निष्कर्ष:
(a)कुछ मेज कॉपी नहीं हैं.
(b) सभी मेज के पेन होने की संभावना है.
(c) कम से कम कुछ कॉपी पेन हैं.
(d) सभी किताबें कॉपी नहीं हैं.
(e) कुछ पेन किताबे हैं

New Pattern: IBPS PO Mains 2016
Direction: नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं जिनके नीचे पांच कथन दिए गए हैं. आपको दिए गये निष्कर्षों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की किस कथन से यह निष्कर्ष संभव है.
Q. निष्कर्ष:कोई विषाक्त इंजेक्शन नहीं है.कुछ इंजेक्शन ग्लूकोस हैं.

कथन:
(a) सभी विषाक्त टैबलेट हैं। कोई टैबलेट ग्लूकोज नहीं है। कुछ ग्लूकोज दवाई हैं। सभी दवाई इंजेक्शन हैं।(b) कुछ विषाक्त टैबलेट हैं। सभी टैबलेट इंजेक्शन हैं। कुछ इंजेक्शन ग्लूकोज है। सभी ग्लूकोज दवाई हैं।(c) सभी टैबलेट विषाक्त हैं। कोई इंजेक्शन विषाक्त नहीं है।कुछ ग्लूकोज इंजेक्शन हैं। सभी ग्लूकोज दवाई हैं(d) कुछ इंजेक्शन विषाक्त हैं। सभी इंजेक्शन टैबलेट हैं।कुछ विषाक्त ग्लूकोज हैं। सभी ग्लूकोज दवाई हैं।(e) कुछ दवाई विषाक्त हैं। कुछ विषाक्त इंजेक्शन हैं।कुछ इंजेक्शन टैबलेट हैं। सभी टैबलेट ग्लूकोज हैं।

6. Puzzles and Seating Arrangement


रीजिंग सेक्शन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा Puzzle है क्योंकि इस विषय से अपेक्षित प्रश्नों की संख्या 15-20 है. अधिकांश विविध विषयों को भी केवल Puzzle के रूप में पूछा जा रहा है. अब जो Puzzle पूछे जा रहे हैं वे बहुत लंबी, जटिल और गणना आधारित हैं. वे आम तौर पर बैठने की व्यवस्था (रैखिक, वृतीय, त्रिकोणीय, आयताकार और कभी-कभी हेक्सागोनल भी), मंजिलों, तालिका रूप में, ब्लड रिलेशंस आदि पर आधारित होते हैं और प्रश्नों का स्तर कठिन होता है.बैठकों की व्यवस्था और रक्त संबंधों का एक मिश्रण भी अक्सर परीक्षाओं में कहा जा रहा है. 100% सटीकता के साथ कठिन puzzles हल करने की एक महत्वपूर्ण टिप एक ही puzzle के लिए 2-3 संभावनाएं बनाएं और आप जैसे जैसे आगे बढ़ते रहें उन्हें रद्द करते जाएँ. puzzle करते समय याद रखने योग्य एक अन्य बिंदु  यह है कि प्रश्न पढ़ने के दौरान महत्वपूर्ण बिंदुओं को अनदेखा न करें. जो puzzle हल करने में आसान हैं उन पर 2-3 मिनट से अधिक का समय व्यय नहीं करना चाहिए, मध्यम स्तर की puzzles को 5 मिनट के भीतर हल किया जाना चाहिए और कठिन puzzles को 8-10 मिनट के भीतर समाप्त होनी चाहिए. यदि आप उपरोक्त विविध puzzles के लिए निर्धारित समय से अधिक समय लेते हैं तो आपको और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है

7. Inequality


SBI PO Prelims 2017

Q. नीचे दिए गए दोनों समीकरण P>C और C ≤ B को निश्चित रूप से सत्य बनाने के लिए नीचे दिए गए समीकरण में ($) और (#) के स्थान पर कौन सा चिन्ह आना चाहिए?
‘A>B≥R$C<R≤Z=M#P≥X’
(a) ≥, > 
(b) ≥, ≤ 
(c) >, =
(d) =, ≥ 
(e) <, ≤
IBPS PO Prelims 2016

Direction: इन प्रश्नों में कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध को दर्शया गया है. इन कथनों के नीचे निष्कर्ष भी दिए गए हैं. दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों का अध्यन कीजिये और सही उत्तर का चयन कीजिये. उत्तर दीजिये-
(a) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(b) या काल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(c) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते है
(d) या तो निषकर्ष I या II अनुसरण करता है
(e) यदि न तो निष्कर्ष I ना ही II अनुसरण करता है.
1. कथन:S ≤ L ≤ I = P ≥ E > R; L > Q
निषकर्ष: I. P ≥ S II. I > R
2. कथन:G > R ≥ E = A ≤ T ≤ S; D ≤ A ≤ J
निष्कर्ष: I. T ≥ D II. R > S


8. Apha-Numeric-Symbol Series

Direction: निम्नलिखित व्यवस्थापन को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
R 4 I J M Q 3 % T @ © U K 5 V 1 W $ Y 2 B E 6 # 9 D H 8 G * Z N

Q. उपरोक्त व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से पंद्रहवें के बाएं से छठा है?
(a) 2
(b) #
(c) %
(d) $
(e) T

9. Alphabets

Direction: नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, अंकों के एक समूह का चार वर्णों/चिन्हों के समूहों क्रमांक (a), (b), (c) और (d) द्वारा अनुसरण किया गया है। आपको ज्ञात करना है कि चार संयोजनों में से कौन सा सही रूप से वर्ण/चिन्ह कूट पर आधारित अंकों के समूह और दी गई शर्तों को दर्शाता है। यदि कोई भी संयोजन अंकों के समूह को सही रूप से नहीं दर्शाता है, तो उत्तर (e) अंकित कीजिए अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’
Letters
Q
M
A
X
L
K
D
R
W
H
I
U
T
N
Digits/Symbols
4
$
1
2
3
#
5
@
©
6
%
δ
7
9
शर्त
(i) यदि पहला शब्द कांसोनैंट है और अंतिम शब्द वोवेल है, तो पहले तथा अंतिम शब्द के कोड आपस में बदल जाएँगे
(ii) यदि पहला और अंतिम शब्द कांसोनैंट है, तो दोनों को अंतिम शब्द के कूट से कूटबद्ध किया जाएगा.
(iii) यदि पहला शब्द वोवेल और अंतिम शब्द कांसोनैंट है, तो दोनों को ‘S’ के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा.
नोट: शेष सभी वर्णों को वास्तविक कूट के अनुसार कूटित किया जाएगा.
Q. XRWHKA
(a) 2@©6#1
(b) 1@©6#2
(c) 1@©6#1
(d) 2@©6#2
(e) None of these

10. Logical Reasoning


Statement & Assumption Type-1 SBI PO Mains 2017
Q. जल आपूर्ति में अत्यधिक कमी होने के कारण सरकार ने सभी नागरिकों से पेयजल का प्रयोग विवेकपूर्ण ढंग से करने की अपील की है। अत्यधिक प्रयोग आने वाले महीनों में व्यापक अभाव का कारण बन सकता है। उपर्युक्त कथन में कौन सी अवधारणा निहित है?(पूर्वधारणा एक गृहित या मानी हुई बात हो सकती है)
(a)लोग अपील को नजरअंदाज कर सकते हैं और अपने अनुसार जल का निरंतर प्रयोग कर सकते हैं।
(b) सरकार उन लोगों को कैद कर सकती है जो इस अपील का अनुसरण नहीं करती है।
(c) सरकार संकट की स्थिति में जल के वैकल्पिक स्रोतों को स्थापित कर सकती है।
(d) बड़ी संख्या में लोग सरकार के इस अपील का अनुसरण कर सकते हैं और इस संकट से निपटने में सहायता कर सकते हैं।
(e) केवल गरीब लोग जल आपूर्ति के इस अभाव से जूझते हैं।

Statement & Assumption Type-2 IBPS PO Mains 2017
कथन:- राष्ट्रीय राजधानी में पांच प्रमुख अस्पतालों को तलब करते हुए गरीब मरीजों के इलाज में उनकी असफलता की भरपाई के लिए लगभग 600 करोड़ रुपये जमा करने के लिए कहा गया है। दिल्ली सरकार ने कॉरपोरेट क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के सामाजिक दायित्व के साथ- साथ लागू नियमों को समय पर लागू करने की जरूरत की ओर ध्यान केन्द्रित किया है। दिल्ली सरकार के अनुसार, ट्रस्ट और पंजीकृत समितियाँ, जिन्हें अस्पतालों की स्थापना करने के लिए सार्वजनिक भूमि आवंटित की गयी थी उन्हें अपनी चिकित्सा सुविधाओं और सेवाओं का एक प्रतिशत निर्धन रोगियों के लिए निर्धारित करना आवश्यक था.
पूर्वधारणायें:
I. यह ऐसी स्थिति को मजबूत करता है जिससे निजी अस्पतालों को अपनी सेवाओं के एक हिस्से को उन लोगों के लिए समर्पित करें जो इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते.
II. अस्पतालों की सामाजिक जिम्मेदारी की निगरानी की जानी चाहिए और केंद्र सरकार को कॉरपोरेट अस्पतालों द्वारा अनुपालन, सुनिश्चित करना चाहिए.
III. सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी तथा उन्हें लागू करने की गहन आवश्यकता है, ताकि गरीब, जो बहुत महंगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का खर्च नहीं उठा सकते हैं, वे उनसे लाभान्वित होने में सक्षम होंगे.
(a) सभी अंतर्निहित हैं
(b) केवल III अंतर्निहित है
(c) केवल I और III अंतर्निहित है
(d) केवल I और II अंतर्निहित है
(e) कोई अंतर्निहित नहीं है

Strength of Argument Type-1: IBPS PO Mains 2016
Q. अक्सर ऐसा नहीं होता कि पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी अपने खेल के चरम पर अंतरराष्ट्रीय मैचों से सन्यास ले लें। जब 29 वर्ष के लियोनेल मेसी, जिसे आज दुनिया भर में सबसे कुशल फुटबॉलर माना जाता है, ने चिली के विरुद्ध 2016 कोपा अमेरिका फाइनल के बाद यह घोषणा की, कि वे अर्जेंटीना की शर्ट फिर से नहीं पहनेंगे, तो उसने सबको आश्चर्यचकित कर दिया। यह स्पष्ट नहीं है, यदि उसने पल भर की गर्माहट में आकर सन्यास की बात कही| यह मेसी के असफल होने के बाद हुआ, फिर भी एक बार फिर, अर्जेंटीना टीम के साथ महान खिताब जीतने के लिए; वह कुशलता के साथ लेकिन, लगातार लक्ष्य रहित खेलने तथा अतिरिक्त समय के बाद चिली के विरूद्ध शूटआउट में एक महत्वपूर्ण पेनल्टी से चूक गया। वास्तव में, अर्जेंटीना के साथ मेसी का कुल अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड अच्छा रहा, तथापि बहुत प्रभावशाली नहीं। उसके साथ टीम, चार महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची: वर्ष 2014 में विश्व कप और 2007, 2015 तथा 2016 में कोपा अमेरिका में। दिए गए प्रश्न के अनुसार, आपको निर्णय लेना है कि दिए गए गद्यांश पर आधारित कौन सा/से कथन मजबूत हैं? कोपा अमेरिका फाइनल हारने के बाद, क्या मेसी को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को और दो वर्ष के लिए जारी रखना चाहिए?
I. हाँ, क्योंकि यह एकमात्र रास्ता है जिससे वह एक चुनौतीपूर्ण व्यक्ति के रूप में दुनिया के सामने खुद को साबित कर सकता है।
II. नहीं, यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है कि वह अर्जेंटीना के लिए और न खेले तथा एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने अपने देश
के लिए बहुत योगदान दिया है। इसलिए हमें उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए।
III. नहीं, क्योंकि बार्सिलोना के एक खिलाड़ी के रूप में मेसी का रिकॉर्ड, अर्जेंटीना के खिलाड़ी की तुलना में काफी बेहतर है।
अतः उन्हें उन दोनों के लिए खेलने के बजाय एक तरफ ध्यान देना चाहिए।
(a) केवल II और III मजबूत हैं
(b) केवल I और III मजबूत हैं
(c) केवल II मजबूत है
(d) केवल III मजबूत है
(e) कोई मजबूत नहीं है

Strength of Argument Type-2: SBI PO Mains 2017
Q. देश में बिजनेस स्कूलों में हुई तेजी से वृद्धि, पीएचडी योग्यता वाले शिक्षकों की कमी का एक कारण है। इसके अलावा
उद्योगों द्वारा दिए जाने वाले उच्च वेतन और प्रचुर अनुषंगी लाभ, योग्य व्यक्तियों को शैक्षणिक पदों की इच्छा न करने के लिए
प्रोत्साहित करते हैं।
निम्नलिखित में से कौन सा कथन, यदि सत्य है, तो इस तर्क को मजबूती प्रदान करता है?
(a) गुजरात में उद्योग पदों के लिए औसत वेतन, अहमदाबाद में कुछ बिजनेस स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए औसत वेतन से
लगभग 30% अधिक है।
(b) गुजरात में उद्योग पदों के लिए औसत वेतन, अहमदाबाद में उच्च बिजनेस स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए औसत वेतन से
लगभग 30% कम है।
(c) उद्योग में हाल ही में पीएच.डी. ग्रेजुएटों के लिए औसत आय, अकादमिक में औसत आय से 20% अधिक है।
(d) पिछले तीन वर्षों के दौरान उद्योग पदों के लिए वेतनों की विकास दर, अकादमिक पदों के लिए वेतनों की विकास दर के
बराबर रही है।
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

We will be covering all these topics for your full proof preparation of IBPS PO 2017 Exams. Practice daily on Bankersadda or Adda247 app. 


All The Best!!

You may also like to read:
IBPS PO Prelims Study Plan | Practice New Pattern Syllabus for IBPS PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1      IBPS PO Prelims Study Plan | Practice New Pattern Syllabus for IBPS PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1


CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF

IBPS PO Prelims Study Plan | Practice New Pattern Syllabus for IBPS PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1