IBPS PO prelims 2019, परीक्षा का पहला दिन शुरू हो चुका है. सभी छात्र IBPS PO Prelims, Shift-1 विश्लेषण देख सकते हैं. आगामी परीक्षा या पाली में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अवश्य ही मेमोरी बेस्ड पेपर का अभ्यास करना चाहिए, यह परीक्षा के दौरान आपके लिए बहुत सहायक हो सकता है. जैसा की अब अगली पाली के आप सभी के पास एक हफ्ते का समय शेष है तो उसके अभ्यास के लिए आप सभी के पास एक बेहतरीन अवसर है. हम आपकी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए आपको सबसे बेहतर अध्यन सामग्री प्रदान कर रहे हैं. मेमोरी बेस्ड पेपर से तैयारी करके आप अपनी तैयारी का विश्लेषण कर सकते हैं और यह जान सकते हैं की अभी परीक्षा के लिए आपको किस विषय पर ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है. हम आपके सपनों को महत्व देते हैं इस लिए यह जानकारी हमने अपने भरोसेमंद छात्रों से इकठ्ठा की है ताकि आप तक सटीक और बेहतर जानकारी पहुच सके, प्रदान किये गए मेमोरी बेस्ड से आप प्रश्नों के प्रकार और उनके कठिनाई स्तर के बारे में जान सकते हैं.
मेमोरी बेस्ड पेपर क्यों?
मेमोरी बेस्ड पेपर आप सभी को परीक्षा के नवीनतम पैटर्न के साथ अवगत होने में सहायता प्रदान करेगा. यह आपको एक आईडिया प्रदान करेगा की आपको परीक्षा में किस रणनीति के साथ उतरना है और किस प्रकार प्रश्नों का सामना करना है. क्या आप प्रश्नों को हल करने में सक्षम होंगे? तो यह समय है जब आप आज की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के साथ अभ्यास कर सकते हैं. बैंक परीक्षा के लिए अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर बनाइए. यह आगामी परीक्षा/पाली में आपको बेहतर प्रयास करने में सहायता करेगा.
नोट: मेमोरी बेस्ड पेपर सभी पालियां समाप्त होने के बाद पब्लिश किया जाएगा. मेमोरी आधारित प्रश्नपत्र 12 अक्टूबर को आयोजित आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स की सभी पारियों पर आधारित होंगे.
IBPS PO प्राथमिक परीक्षा का मेमोरी बेस्ड पेपर डाउनलोड कीजिये और परीक्षा में प्रश्नों का सामना करने की रणनीति का परिक्षण कीजिये. परीक्षा के दृष्टिकोण से हर डेटा और जानकारी प्रासंगिक है. तो परीक्षा में आपकी सहायता के लिए हम आपको मेमोरी बेस्ड पेपर के मुफ्त सेट के साथ प्रदान कर रहे हैं, अभी डाउनलोड कीजिये.