प्रिय पाठकों,
अभ्यास वह अंतर है जो आप और आपके लक्ष्य के बीच हैं. इस रविवार (24 सितंबर) को Adda247 ने SBI PO Pre Memory Based प्रैक्टिस सेट के ऑल इंडिया मोक का आयोजन किया था ताकि आप IBPS PO Pre परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले SBI द्वारा शुरू की गई नवीनतम पद्धति के साथ अभ्यास कर सकें. अभ्यास अच्छे और सर्वश्रेष्ठ , औसत और शानदार प्रदर्शन के बीच का अंतर बन सकता हैं. Mocks के साथ अभ्यास मूल परीक्षणों/परीक्षाओं में आपकी बेहद सहायता करता है और साथ ही अपनी ताकत और कमजोरियों की पहचान करता है.
यदि आपने All India Mock का अभ्यास नहीं कर सके तो आप अब इसकी PDF डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आपने कल इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आपको अब विश्लेषण करना होगा कि आप अपने प्रदर्शन में सुधार कैसे कर सकते हैं और इस PDF के माध्यम से कैसे स्कोर कर सकते हैं।
हमने देखा है कि IBPS, साथ ही अन्य बैंकिंग संगठन SBI द्वारा पेश किए गए पैटर्न के आधार पर परीक्षाओं का आयोजन कर रहे हैं. यदि हम SBI PO Prelims 2016 और IBPS PO Prelims 2016 के पैटर्न का पालन करते हैं, तो IBPS ने SBI के सटीक समान पैटर्न का पालन किया था आपको अब क्या करने की आवश्यकता है आपको एक स्तर के अनुसार तैयारी करनी है जो पिछली परीक्षा के स्तर से कुछ कदम आगे है. और यह परीक्षा आपको इसी के लिए तैयार करेगा. एक बार यदि आप ऐसे परीक्षण देते है, तो IBPS परीक्षा अब आपके लिए नया नहीं दिखाए देगा. यह आपकी रणनीति और आपकी असली प्रामाणिक सफलता या उनके अभाव के लिए सही पथ हो सकता है.
हमने देखा है कि IBPS, साथ ही अन्य बैंकिंग संगठन SBI द्वारा पेश किए गए पैटर्न के आधार पर परीक्षाओं का आयोजन कर रहे हैं. यदि हम SBI PO Prelims 2016 और IBPS PO Prelims 2016 के पैटर्न का पालन करते हैं, तो IBPS ने SBI के सटीक समान पैटर्न का पालन किया था आपको अब क्या करने की आवश्यकता है आपको एक स्तर के अनुसार तैयारी करनी है जो पिछली परीक्षा के स्तर से कुछ कदम आगे है. और यह परीक्षा आपको इसी के लिए तैयार करेगा. एक बार यदि आप ऐसे परीक्षण देते है, तो IBPS परीक्षा अब आपके लिए नया नहीं दिखाए देगा. यह आपकी रणनीति और आपकी असली प्रामाणिक सफलता या उनके अभाव के लिए सही पथ हो सकता है.
Download SBI PO Prelims Memory Based Question Paper 2017
Download solutions PDF of SBI PO Prelims Memory Based Question Paper 2017
तो छात्रों, यह जाने की आप कहां खड़े हैं और आपको कितना अधिक सुधार करने की आवश्यकता है, क्योंकि सरकारी नौकरियों की इस लड़ाई में, आपको ही यह तय करना है कि आप प्रतियोगिता का सामना करना चाहते हैं या छोड़न चाहते है. आपके लिए IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा में ग्रेड बनाने के लिए आकलन बहुत महत्वपूर्ण है।
You may also like to read: