Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims Exam Analysis, Review...

IBPS PO Prelims Exam Analysis, Review 2018: 14th October- 2nd Slot| In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,


ibps-po-prelims-exam-analysis-review

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2018:

IBPS PO बैंकिंग उद्योग में सबसे अधिक मांग की जाने वाली भर्ती है. कई उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में नौकरी प्राप्त करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. 14 अक्टूबर इस परीक्षा के पहले चरण का पहला दिन है, अर्थात प्राथमिक परीक्षा. इस परीक्षा के लिए कई उम्मीदवार उपस्थित हुए और इस बार यह परीक्षा बहुत ही कठिन होने जा रही है. इसलिए, यह आवश्यक है कि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में आपके पास जानकारी हो ताकि आपको परीक्षा में प्रश्नों का प्रयास करने और तदनुसार अपना समय प्रबंधित करने के लिए अपनी रणनीति की योजना बना सकें.

इस साल प्रीलिम परीक्षा में 20 मिनट का अनुभागीय समय है, सभी बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए एक बार समीक्षा करना महत्वपूर्ण है. परीक्षा विश्लेषण और रिव्यु उन उम्मीदवारों के लिए सहायक हो सकता है जो अभी परीक्षा में उपस्थित नहीं हुआ है या अगली पाली में परीक्षा में उपस्थित होंगे इस से आप संख्यात्मक अभियोग्यता, रीजनिंग और अंग्रेजी भाषा खंड के प्रारूप को और प्रश्नों के स्तर को जानने में सहायता प्राप्त होगी. इस शिफ्ट में आयोजित परीक्षा का स्तर मध्यम था. इसमें पूछे गए खण्डों का क्रम अंग्रेजी, रीजनिंग और संख्यात्मक अभियोग्यता इस प्रकार था.

IBPS PO Exam Analysis 2018: Section-wise Analysis


Subject Good Attempt Time
English Language 17-21 20
Reasoning Ability 21-25 20
Quantitative Aptitude 16-19 20
Total 53-59 60

संख्यात्मक अभियोग्यता (मध्यम)

संख्यात्मक अभियोग्यता खंड का स्तर मध्यम था. यदि आपने अच्छे से अभ्यास किया है तो आप इसमें प्रश्नों को आसानी से हल कर सकते हैं. DI के प्रश्न Tabular and Pie-Chart पर आधारित थे.
Topic No. of Questions Level
Data Interpretation 11 Moderate-Calculative
Missing Number Series 06 Moderate
Quadratric Equation  05 Easy-Moderate
Arithmetic Word Problems (Profit and Loss, Problem on Ages, SI & CI etc) 13 Moderate
Total 35 Moderate

अंग्रेजी भाषा (आसान-मध्यम)

English section was of easy to moderate level. There were only 8 question in the set of Reading Comprehension out of which 1 question was of vocabulary (Synonyms). It is important that candidates choose wisely what to attempt and what to skip. Reading Comprehension was based on an article related to Bank and Its Technology. 

अंग्रेजी भाषा अनुभाग का स्तर पिछली शिफ्ट की तुलना में आसान था. इसमें  Reading Comprehension से 8 प्रश्न थे जिसमें 1 vocabulary (Synonyms) आधारित थे. यह पूर्ण अनुभाग आसान-मध्यम था.Reading Comprehension,  Bank and Its Technology के विषय पर आधारित था.
Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  08 Moderate
Phrase Replacement 06 Easy-Moderate
Filler  05 Moderate
Sentence Rearrangement 05 Moderate
Word Replacement  06 Easy-Moderate
Total 30 Moderate


रीजनिंग (मध्यम)

रीजनिंग का स्तर आसान-मध्यम था. इसमें पजल और बैठक व्यवस्था के 5 सेट थे जो निम्नलिखित हैं:
  • Day Based Puzzle (Monday to Friday)
  • Parreral Seating Arrangement (North-South)
  • Box Based Puzzle (11 Boxes)
  • Circular Seating Arrangement (10 People facing inward)
  • Linear Seating Arrangement
Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 26 Moderate
Syllogism 04 Easy-Moderate
Direction Sense 03 Moderate
Alphabets 02 Moderate
Total 35 Moderate

Keep up your calm and confidence and you’ll surely do well in the exam!

All the best for next slot !!
IBPS PO Prelims Exam Analysis, Review 2018: 14th October- 2nd Slot| In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1