Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims Exam Analysis, Review...

IBPS PO Prelims Exam Analysis, Review 2018: 13th October- 2nd Slot

प्रिय उम्मीदवारों,


ibps-po-prelims-exam-analysis-review

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2018:

IBPS PO बैंकिंग उद्योग में सबसे अधिक मांग की जाने वाली भर्ती है. कई उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में नौकरी प्राप्त करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. 13 अक्टूबर इस परीक्षा के पहले चरण का पहला दिन है, अर्थात प्राथमिक परीक्षा. इस परीक्षा के लिए कई उम्मीदवार उपस्थित हुए और इस बार यह परीक्षा बहुत ही कठिन होने जा रही है. इसलिए, यह आवश्यक है कि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में आपके पास जानकारी हो ताकि आपको परीक्षा में प्रश्नों का प्रयास करने और तदनुसार अपना समय प्रबंधित करने के लिए अपनी रणनीति की योजना बना सकें.

इस साल प्रीलिम परीक्षा में 20 मिनट का अनुभागीय समय है, सभी बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए एक बार समीक्षा करना महत्वपूर्ण है. परीक्षा विश्लेषण और रिव्यु उन उम्मीदवारों के लिए सहायक हो सकता है जो अभी परीक्षा में उपस्थित नहीं हुआ है या अगली पाली में परीक्षा में उपस्थित होंगे इस से आप संख्यात्मक अभियोग्यता, रीजनिंग और अंग्रेजी भाषा खंड के प्रारूप को और प्रश्नों के स्तर को जानने में सहायता प्राप्त होगी. इस शिफ्ट में आयोजित परीक्षा का स्तर मध्यम था. इसमें पूछे गए खण्डों का क्रम अंग्रेजी, रीजनिंग और संख्यात्मक अभियोग्यता इस प्रकार था.

IBPS PO Exam Analysis 2018: खंड अनुसार विश्लेषण


Subject Good Attempt Time
English Language 13-17 20
Reasoning Ability 16-19 20
Quantitative Aptitude 14-18 20
Total 51-56 60

संख्यात्मक अभियोग्यता (मध्यम-विस्तृत)

संख्यात्मक अभियोग्यता खंड का स्तर मध्यम से कठिन था. पहली पाली में आंकड़ा निर्वाचन के केवल दो सेट थे लेकिन दूसरी पाली में तीन थे: लाइन ग्राफ, कासलेट और टैबुलर DI.
आप आगामी IBPS PO Prelims शिफ्ट में भी बदलाव की अपेक्षा कर सकते हैं. लाइन ग्राफ डाटा निर्वाचन करने लायक था जबकि अन्य दो सेट लंबे थे. इसमें सन्निकटन और सरलीकरण से कोई प्रश्न नहीं था. 
Topic No. of Questions Level
Data Interpretation 17 Moderate-Lengthy
Wrong Number Series 5 Moderate
Quadratic Equation 6 Moderate
Arithmetic Word Problems (Profit and Loss, Problem on Ages, SI & CI etc) 7 Moderate-Lengthy
Total 35 Moderate- Lengthy

अंग्रेजी भाषा (मध्यम- कठिन)

IBPS PO Prelims दूसरी पाली में पहली पाली की तुलना में प्रश्नों में बदलाव देखे गए. इस पाली में match the following प्रकार के प्रश्नों की संख्या 5 थी जो SBI PO Pre 2018 के अंग्रेजी खंड से मिलते जुलते थे. इसमें Reading Comprehension का एक सेट था जिसमें 7 प्रश्न थे जिसमें 2 प्रश्न vocabulary से संबंधित थे. RC में एक पैसेज placement of students in universities के लेख पर आधारित था. इसमें  Phrase or Word replacement के लगभग 5 प्रश्न थे. इसमें साफ़ तौर पर यह देखा जा सकता है की इस पाली में vocabulary आधारित प्रश्न अधिक थे.
Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  7 Moderate
Error Detection  4 Moderate-Difficult
Rearrangement of parts of a single sentence 6 Moderate
Phrase/Word Replacement 5 Moderate
Word Usage 3 Moderate
Match the Following 5 Moderate-Difficult
Total 30 Moderate-Difficult

रीजनिंग (मध्यम-कठिन)

इस पाली में रीजनिंग के स्तर में भी बदलाव देखा गया इस पाली में रीजनिंग का स्तर मध्यम से कठिन था. इसमें पजल और बैठक व्यवस्था से 4 सेट थे जो निम्नलिखित प्रकार के हैं:
  • Year Based Puzzle
  • Linear seating arrangement, single line, undefined no. of people
  • Box based Puzzle
  • Square Seating Arrangement
Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 23 Moderate-Difficult
Data Sufficiency 2 Moderate-Difficult
Alphabet (Transport, Underneath) 2 Moderate
Inequality 5 Easy-Moderate
Blood Relation 3 Easy-Moderate
Total 35 Moderate-Difficult

Keep up your calm and confidence and you’ll surely do well in the exam!

You can also mail your exam experience and review to us at blogger@adda247.com

All the best for next slot !!