Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims Exam Analysis &...

IBPS PO Prelims Exam Analysis & Review: 7th Oct 2017 (Shift 1)

प्रिय पाठकों,

ibps-po-exam-analysis-review

IBPS PO Prelims Exam Analysis & Review: 

IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्तीऔर प्रारंभिक परीक्षा, हर बैंकिंग उम्मीदवार के लिए बहुत अधिक प्रत्याशित अवसर है, अब आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के एक कदम और करीब आ गये हैं. आज (7 अक्टूबर 17) IBPS PO Pre परीक्षा की पहली पाली अब समाप्त हो चुकी है और यह समय परीक्षा के विश्लेषण का  है. वह सभी उम्मीदवार जो अभी तक IBPS  PO Prelims परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं, इस परीक्षा के विश्लेषण से लाभ उठा सकते हैं क्योंकि यहां हम आपको इस वर्ष की IBPS PO प्री परीक्षा में दिए गए प्रश्नों के प्रकार और स्तरों पर जानकारी प्रदान करते हैं. इस शिफ्ट की परीक्षा का स्तर मध्यम-मुश्किल था आप उम्मीद कर सकते हैं कि पिछले वर्ष IBPS PO की कट ऑफ के मुकाबले इस वर्ष की कट ऑफ कम होगी. परीक्षा के कठिनाई के स्तर के कारण कई उम्मीदवार परीक्षा में पूछे गए सारे प्रश्नों का प्रयास नहीं कर सके..

IBPS PO Prelims Analysis: Overall  

IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई और इसमें 100 प्रश्नों के लिए 60 मिनट का समय है आपको इन 60 मिनट का प्रबंधन करना होगा है- रिजिनिंग (35 प्रश्न), संख्यात्मक अभीयोग्यता(35 प्रश्न) और अंग्रेजी (30 प्रश्न).

Subject
Good Attempt
Time (in min.)
English Language
11-14
15
Reasoning Ability
17-22
20
Quantitative Aptitude
13-17
25
Total
51-54
60

अंग्रेजी भाषामध्यम-मुश्किल)
अंग्रेजी भाषा का स्तर मध्यम-मुश्किल था. reading comprehension का विषय अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर मंदी (2008) के प्रभाव से संबंधित था. Antonyms के दो प्रश्न थे और passage के साथ synonym का 1 प्रश्न था.
Topics
No. of Questions
Level
Reading Comprehension
10
Moderate- Difficult
Phrase Replacement + Error Detection (new pattern)
20
Difficult
Total
30
Moderate-Difficult
संख्यात्मक अभीयोग्यता ( मध्यम-मुश्किल )

वह संख्यात्मक अभीयोग्यता अनुभाग का स्तर मध्यम था. यदि आप IBPS परीक्षा में अभी तक उपस्थित नहीं हैं, तो संख्यात्मक अभीयोग्यता की कट ऑफ पास करने में आपकी मदद के लिए सबसे पहले और सबसे बुनियादी टिप यह है कि आपको अपनी गणना की गति पर काम करना चाहिए. DI के केवल 2 सेट थे
  • Tabular 
  •  Line Graph

Topics No. of Question Level
Series (Missing) 5 Moderate-Difficult
Approximation 6 Moderate
Data Interpretation 12 Calculative and Difficult
Average 1 Moderate
Profit & Loss 2 Moderate
Compound Interest 1 Moderate
Discount 2 Moderate-Difficult
Problem on Ages 1 Moderate
Ratio and Proportion 1 Moderate-Difficult
Time and Work 1 Moderate
Boat and Stream 1 Moderate-Difficult
Miscellaneous 2 Moderate-Difficult
Total 35 Moderate-Difficult

Series Question asked in this Shift
  • 17,98,26,89,35,? 
  • 2,17,89,359,1079,? 
  • 3,5,15,45,113,? 
  • 7,4.5,5.5,12,49,? 
  • 3240,540,108,27,?,4.5
तार्किक क्षमता (मध्यम)
यहाँ चार पजल और बैठने की व्यवस्था थी जो नीचे दी गई है:-
  • Linear 
  • Circular
  • Day and Color
  • Floor
Topics
No. of Questions
Level
 Inequalities
5
Moderate
Puzzles and Seating Arrangement
20
Difficult
Direction Sense
1
Moderate
Blood Relation
2
Moderate
Order and Ranking
2
Moderate-Difficult
Syllogism
5
Moderate-Difficult
Total
35
Moderate
आत्मविश्वास रहें और आप वाकई परीक्षा में अच्छी तरह से करेंगे!
अगली शिफ्ट के लिए शुभकामनाएं!!



IBPS PO Prelims Exam Analysis & Review: 7th Oct 2017 (Shift 1) | Latest Hindi Banking jobs_5.1      IBPS PO Prelims Exam Analysis & Review: 7th Oct 2017 (Shift 1) | Latest Hindi Banking jobs_6.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF