Topic – Puzzles, Syllogism
Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात मित्र A, B, C, D, E, F, और G कॉलेज में सोमवार से रविवार तक के एक सप्ताह के अलग-अलग दिनों में अलग-अलग खेल अर्थात् फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेनिस और बेसबॉल खेलते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो।
बेसबॉल खेलने वाले व्यक्ति और A के मध्य चार मित्र खेल खेलते हैं, A जो मंगलवार को खेल नहीं खेलता है। F और D के मध्य केवल क्रिकेट खेलने वाला व्यक्ति खेल खेलता है। बैडमिंटन खेलने वाला व्यक्ति F के ठीक बाद खेलता है। B शुक्रवार और रविवार को खेल नहीं खेलता है और क्रिकेट नहीं खेलता है। E, B से पहले खेल खेलता है, लेकिन ठीक पहले नहीं। C, वॉलीबॉल खेलता है। टेनिस खेलने वाला व्यक्ति बुधवार को खेलता है। फुटबॉल खेलने वाला व्यक्ति शनिवार को नहीं खेलता है। G, बैडमिंटन खेलने वाले व्यक्ति के ठीक बाद खेल नहीं खेलता है। D, टेनिस नहीं खेलता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन मंगलवार को खेल नहीं खेलता है?
(a) F
(b) क्रिकेट खेलने वाला व्यक्ति
(c) B
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. B निम्नलिखित में से किस दिन खेल खेलता है?
(a) शुक्रवार
(b) रविवार
(c) मंगलवार
(d) बुधवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल F खेलता है?
(a) क्रिकेट
(b) टेनिस
(c) फुटबॉल
(d) बेसबॉल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. E और A के मध्य कितने मित्र खेल खेलते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति हॉकी खेलता है?
(a) G
(b) A
(c) E
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गयी जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों की उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G, H, I और J नाम के दस व्यक्ति हैं। उन्हें विभिन्न महीनों अर्थात् जनवरी, फरवरी, अप्रैल, सितंबर, अक्टूबर की 13 और 28 तारीख़ को नियुक्तियां मिलीं लेकिन यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों।
A की नियुक्ति उस महीने में होती है, जिसमें 30 से कम दिन होते हैं। A और F के बीच दो व्यक्तियों की नियुक्ति होती है। B के बाद केवल दो व्यक्तियों की नियुक्ति होती है। H की नियुक्ति, E से ठीक पहले और उस महीने की सम तारीख को होती है, जिसमें 30 से अधिक दिन होते हैं। D की नियुक्ति, B के बाद होती है, लेकिन किसी विषम तारीख पर नहीं होती । I की नियुक्ति, G से ठीक पहले होती है और किसी सम तारीख पर नियुक्ति नहीं होती है। C की नियुक्ति G से पहले होती है।
Q6. निम्न में से किसकी नियुक्ति उस महीने में होती है, जिसमें 30 से कम दिन होते हैं?
(a) E
(b) F
(c) B
(d) A
(e) दोनों (a) और (d)
Q7. निम्न पांच में से चार एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, इनमें से कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) J
(b) F
(c) D
(d) C
(e) I
Q8. निम्न में से किन व्यक्तियों की नियुक्ति सबसे पहले और सबसे अंत में हुई?
(a) E, J
(b) F, B
(c) D, A
(d) C, D
(e) I, C
Q9. E और B के मध्य कितने व्यक्तियों की नियुक्ति हुई ?
(a) कोई नहीं
(b) चार से अधिक
(c) तीन
(d) चार
(e) दो
Q10. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति 13 अप्रैल को हुई?
(a) A
(b) F
(c) D
(d) C
(e) I
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मन्ना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q11. कथन: केवल हैप्पी, सैड हैं.
केवल कुछ एंगर, हैप्पी हैं.
कोई एंगर, हेट नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी एंगर के हैप्पी होने की सम्भावना है.
II. सभी हेट के हैप्पी होने की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन: सभी ग्रह, पृथ्वी हैं.
सारी पृथ्वी, मंगल है.
केवल कुछ चंद्रमा, मंगल हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी चंद्रमा के ग्रह होने की संभावना है.
II. सभी मंगल के चंद्रमा होने की सम्भावना है
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. कथन: कुछ रिसर्च, साइंस हैं.
सभी साइंस, ह्यूमन हैं.
कोई साइंस, स्पीशीज नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ स्पीशीज के रिसर्च होने की संभावना है.
II. किसी ह्यूमन के रिसर्च न होने की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. कथन: केवल कुछ जैस्मिन, लोटस हैं.
केवल लोटस, ट्यूलिप हैं.
केवल कुछ लोटस, डेज़ी हैं
निष्कर्ष:
I. सभी डेज़ी, जैस्मिन है.
II. कुछ डेज़ी, जैस्मिन नहीं हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन: कोई नदी, महासागर नहीं है.
सभी महासागर, समुंद्र हैं.
कोई समुंद्र, जंगल नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ समुंद्र, नदी हैं.
II. सभी जंगल, महासागर हैं.
(a) I और II अनुसरण करते हैं
(b) कोई अनुसरण नहीं करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) केवल II अनुसरण करता है
(e) केवल I अनुसरण करता है
Solutions: