Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims 2020 क्वांट मिनी...

IBPS PO Prelims 2020 क्वांट मिनी मॉक (48) 4 October, 2020 : Practice Set

IBPS PO Prelims 2020 क्वांट मिनी मॉक (48) 4 October, 2020 : Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS PO Prelims  2020 परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude  क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है.

आज  4 October, 2020 की क्वांट क्विज Solve करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें… जो  Practice Set पर आधारित हैं…

IBPS PO Prelims 2020 क्वांट मिनी मॉक (48) 4 October, 2020 : Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Click here to Buy IBPS PO 2020 Study Material

Q3. भोजनालय D द्वारा उपभोग की गई चीनी की मात्रा, समान भोजनालय से चावल और गेहूँ की उपभोग की गई मात्रा की लगभग कितनी प्रतिशत है? (% में)

(a) 32

(b) 25

(c) 38

(d) 42

(e) 29

Q4. भोजनालय C द्वारा उपभोग की गई चावल की मात्रा,  सभी भोजनालयों  को मिलाकर उपभोग की गई चावल की मात्रा की लगभग कितनी प्रतिशत है? (% में)

(a) 12

(b) 18

(c) 21

(d) 24

(e) 16

Q5. सभी भोजनालयों को मिलाकर उपभोग की गई गेहूँ की औसत मात्रा और चीनी की औसत मात्रा में कितना अंतर है?

(a) 145 किग्रा 

(b) 160 किग्रा

(c) 155 किग्रा

(d) 150 किग्रा

(e) 147 किग्रा

Q6. एक चुनाव में दो उम्मीदवारों में से एक को कुल वोटों में से 55% वोट प्राप्त होते हैं और जिसमें से 20% वोट अवैध थे। यदि कुल 7500 वोट डाले जाते हैं, तो अन्य उम्मीदवार को प्राप्त होने वाले वैध वोटों की संख्या कितनी हैं? 

(a) 2550

(b) 2670

(c) 2700

(d) 2850

(e) 2500

Q7. पेट्रोल की कीमत में 25% की वृद्धि होती है, कार मालिक को पेट्रोल की खपत को कितने प्रतिशत तक कम करना चाहिए ताकि पेट्रोल पर उसका खर्च समान रहे? 

(a) 18%

(b) 16%

(c) 15%

(d) 20%

(e) 14%

Q8. 20 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 4 नए विद्यार्थियों के शामिल होने से औसत आयु में 2 की वृद्धि होती है। यदि वास्तविक औसत आयु 18 वर्ष थी, तो इसमें शामिल होने वाले चार विद्यार्थियों की आयु का योग ज्ञात कीजिए।(वर्षों में)

(a) 125

(b) 112

(c) 115

(d) 120

(e) 108

Q9. A और B क्रमशः 5: 3 के अनुपात के निवेश से एक व्यवसाय शुरू करते हैं। व्यवसाय की शुरुआत से 6 महीने बाद, C उनके साथ शामिल हो जाता है और B और C के निवेश के बीच का क्रमागत अनुपात 2: 3 था। यदि उनके द्वारा अर्जित वार्षिक लाभ 12300 रूपए था, तो लाभ में B के हिस्से और C के हिस्से के बीच का अंतर कितना था?

(a) Rs. 900 

(b) Rs. 800

(c) Rs. 600

(d) Rs. 400 

(e) Rs. 700

Q10. एक वस्तु निर्माता 5% का लाभ,  थोक व्यापारी 10% लाभ और खुदरा व्यापारी 15% का लाभ अर्जित करता है। यदि खुदरा व्यापारी इसे 5313 रूपए में बेचता है, तो वस्तु का निर्माण मूल्य ज्ञात कीजिये। 

(a) Rs. 4000

(b) Rs. 4500

(c) Rs. 5000

(d) Rs. 4950

(e) Rs. 4200

IBPS PO Prelims 2020 क्वांट मिनी मॉक (48) 4 October, 2020 : Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IBPS PO Prelims 2020 क्वांट मिनी मॉक (48) 4 October, 2020 : Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SOLUTIONS:


IBPS PO Prelims 2020 क्वांट मिनी मॉक (48) 4 October, 2020 : Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS PO Prelims 2020 क्वांट मिनी मॉक (48) 4 October, 2020 : Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS PO Prelims 2020 क्वांट मिनी मॉक (48) 4 October, 2020 : Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_9.1

                

Visit here to discuss all your queries related to Government Exams

Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS PO Prelims 2020:

Register Here for Bank Exams 2020 Preparation

If you are preparing for IBPS PO Prelims Exam, then you can also check out a video for Quantitative Aptitude below:

IBPS PO Prelims 2020 क्वांट मिनी मॉक (48) 4 October, 2020 : Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_10.1