Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO 2021 Notification PDF for...

IBPS PO 2021 Notification PDF for 4135 Vacancies: बैंक पीओ के 4135 पदों के आवेदन की लास्ट डेट आज, ग्रेजुएट्स अभी करें अप्‍लाई – Last day for IBPS PO Online Application

 IBPS PO 2021 Notification PDF for 4135 Vacancies: बैंक पीओ के 4135 पदों के आवेदन की लास्ट डेट आज, ग्रेजुएट्स अभी करें अप्‍लाई – Last day for IBPS PO Online Application | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO 2021 Notification PDF Out for 4135 Vacancies | IBPS PO Notification 2021: बैंक पीओ के 4135 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स करें अप्‍लाई

IBPS PO Notification 2021 Out: जैसा कि हम सभी जानते IBPS ने साल 2021 में  IBPS PO के कुल 4135 पदों पर ग्रेजुएट्स उम्मीदवारों की भर्ती  के लिए अधिसूचना की थी और जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 को शुरू हुई थी, और जो आज यानि 10 नवंबर 2021 तक एक्टिव रहेगी जबकि IBPS PO 2021 के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 4 और 11 दिसंबर (Tentative) को आयोजित की जाएगी. इसलिए वे सभी उम्मीदवारों जो IBPS में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स बनना चाहते है उन्हें इस आर्टिकल में नीचे दिए दिए Apply Online Link से सभी आवेदन कर देना चाहिए.

इससे पहले इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 19 अक्टूबर 2021 को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर IBPS PO के 4135 पदों के लिये IBPS PO 2021 भर्ती अधिसूचना (IBPS PO Notification 2021) जारी की हैIBPS PO के कुल 4135 पदों के लिये रिक्तियां जारी की गई है.  IBPS PO के लिए अंतिम चयन 2021 प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के बाद किया जाएगा.

IBPS PO Notification 2021 (IBPS PO नोटिफिकेशन)

IBPS PO 2021 की आधिकारिक अधिसूचना 19 अक्टूबर 2021 को IBPS की वेबसाइट पर जारी की गई है. आपको बता दें कि इससे पहले IBPS ने 19 अक्टूबर 2021 को ही सभी प्रमुख समाचार पत्रों में IBPS PO 2021 भर्ती (IBPS PO Notification 2021) के संबंध में विज्ञापन दिया था. आईबीपीएस पीओ ऑनलाइन आवेदन लिंक 20 अक्टूबर 2021 से एक्टिव हो गया है. और जो इसकी लास्ट डेट 10 नवंबर 2021 तक  एक्टिव रहेगा. वे सभी उम्मीदवार जो काफी समय से IBPS PO 2021 नोटिफिकेशन जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे अब इस यहाँ नीचे दिए लिंक से IBPS PO से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी चेक कर सकते है.

Click Here IBPS PO 2021 Official Notification PDF


IBPS PO 2021: Important Dates

IBPS PO 2021 Notification PDF Out for 4135 Vacancies, Check Exam Dates: IBPS ने 19 अक्टूबर 2021 को IBPS PO 2021 के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथियों के साथ अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 10 नवंबर या उससे पहले इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन होने पर  पर उम्मीदवार को 14500 – 25700/-का पे स्केल मिलेगा.

IBPS PO 2021 प्रारंभिक परीक्षा 4 और 11 दिसंबर (Tentative) को आयोजित होने वाली है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2021 है. उम्मीदवारों को IBPS PO 2021 की सभी महत्वपूर्ण तिथियों की complete table निम्न प्रकार है-

IBPS PO Recruitment 2021: Important Dates

Events

Dates

Notification Released

19th October 2021

Application Starts

20th October 2021

Application Ends

10 November 2021

Prelims

4th and 11th December 2021

Mains

January 2022

Interview

February/March 2022

IBPS PO Recruitment 2021, Sarkari Naukri Notification 2021: आईबीपीएस पीओ परीक्षा(IBPS PO exam), 2011 से हर साल आयोजित की जाती है, जिसका इस साल 2021 में 11वां संस्करण आयोजित किया जाना है। IBPS CRP PO/MT CRP-XI 2021 ग्यारह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए है। IBPS सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (SBI, PNB, BOB आदि) को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। RBI, NABARD, SIDBI, LIC और बीमा कंपनियां और अन्य बैंक, आईबीपीएस सोसायटी( IBPS society) के नियमित सदस्य हैं।

BPS PO Syllabus 2021: चेक करें विषय-वार IBPS PO प्रीलिम्स और मेंस का सिलेबस

IBPS PO 2021 ऑनलाइन आवेदन (IBPS PO 2021 Apply Online)

IBPS PO अधिसूचना के अनुसार, IBPS PO 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 से शुरू है. इसलिए सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे IBPS PO 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले IBPS PO भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल और पात्रता मानदंडों को चेक कर लें. आईबीपीएस पीओ 2021 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2021 है. आईबीपीएस पीओ 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का Direct लिंक 20 अक्टूबर 2021 से एक्टिव हो गया है. 

Click Here to Apply Online for IBPS PO 2021 

 

 

IBPS PO 2021: Vacancies

IBPS PO 2021 भर्ती अधिसूचना में IBPS PO के कुल 4135 पदों के लिये रिक्तियां जारी की गई है.

IBPS PO 2021 Vacancy
General 1600
SC 679
ST 350
OBC 1102
EWS 404
Total 4135

Also Check: IBPS PO Vacancy 2021 Bank-Wise: Check Here

Available Posts for IBPS PO 2021-22: 4135

IBPS PO Vacancy  2020-21: 3517

IBPS PO Vacancy 2019-20: 4336

IBPS PO Vacancy 2018-19: 4252

IBPS PO 2021 Application Fees

IBPS PO 2021 के लिए आवेदन शुल्क नीचे तालिका में दिया गया है.

 IBPS PO 2021 Application Fees

 

Category

 

Fees

 

Unreserved, OBC, EWS

 

Rs. 850

 

SC, ST, PWD

 

Rs. 175

IBPS PO 2021: Selection Process

IBPS PO 2021 की चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं:

  1. Prelims Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview

IBPS PO 2021 की प्रीलिम्स परीक्षा क्वालिफाइंग होगी और अंतिम चयन मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

IBPS PO Recruitment 2021: Eligibility Criteria (Official Details to be out soon)

Educational Qualification 

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए.

Age Limit

IBPS PO 2021 के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष है.

adda247

FAQs: IBPS PO 2021

Q1. When will IBPS PO 2021 Notification is released?
Ans. IBPS PO 2021 has been released on 19th October 2021.

Q2. What are the vacancies in IBPS PO 2021?
Ans. The total vacancies in IBPS PO 2021 is 4135.

Q3. What is the last date to apply for online IBPS PO 2021?
Ans. The last date to apply online IBPS PO 2021 is 10th November 2021.

Q4. What is the application fee for IBPS PO 2021?
Ans. The application fee for IBPS PO 2021 is Rs. 850 for Unreserved, OBC, EWS Candidates and Rs. 175 for SC, ST, PWD Applicants.

Q5. What is the educational qualification required for IBPS PO 2021?
Ans. The educational qualification required for IBPS PO 2021 is graduation.

Q6. What is the age limit for IBPS PO 2021?
Ans. The age limit for IBPS PO 2021 is 21 to 30 years.

IBPS PO 2021 Notification PDF for 4135 Vacancies: बैंक पीओ के 4135 पदों के आवेदन की लास्ट डेट आज, ग्रेजुएट्स अभी करें अप्‍लाई – Last day for IBPS PO Online Application | Latest Hindi Banking jobs_5.1