IBPS PO 2017 अधिसूचना:
प्रिय छात्रों,
आईबीपीएस ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों(Probationary Officers) की भर्ती के लिए अधिसूचना अधिसूचित की है. IBPS PO 2017 उन छात्रोंके लिए एक अवसर है जो SBI परीक्षा में अपना स्थान न बना पाएं. सिर्फ यह सुनिश्चित कर लें कि आप इस वर्ष लड़ाई के लिए खुद को तैयार करे. इस लड़ाई को यादगार बनाओ. अपना सर्वश्रेष्ठ दें और हम, Adda परिवार, आपके हर कदम के साथ आप सभी की आपकी मदद करेंगे.
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 16 अगस्त 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 5 सितंबर 2017
प्रारंभिक परीक्षा की तिथियाँ: 7 , 8 , 14 और 15 अक्टूबर 2017
मुख्य परीक्षा(Mains Examination): 26 नवंबर 2017