IBPS PO मेंस रिजल्ट 2019 जारी कर दिया गया है, IBPS PO Mains 2019 की परीक्षा 30 नवम्बर 2019 को आयोजित की गयी थी. जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा में सफल हो जाते हैं, उन्हें अंतिम चरण, यानी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन, मेंस और साक्षात्कार में उम्मीदवार के प्रदर्शन पर आधारित होगा. फ़ाइनल मेरिट लिस्ट मेंस और साक्षात्कार के अंक जोड़ कर तैयार की जाती हैं. इसके अतिरिक्त आप IBPS PO Mains 2019 में पूछे गये GA प्रश्नों को भी देखे सकते हैं. अधिकारिक रूप से लिंक शाम तक सक्रिय कर दिया जायेगा. अधिकारिक रूप से लिंक अपडेट होते ही हम भी यहाँ लिंक उपलब्ध करा दिया जायेगा.
IBPS PO मेंस रिजल्ट 2019
IBPS PO मेंस 2019: महत्वपूर्ण तिथियाँ
रिजल्ट देखने की प्रारंभिक तिथि | 02 – 01 – 2020 |
रिजल्ट देखने की अंतिम तिथि | 08 – 01 – 2020 |
आप IBPS PO Mains Result 2019 देखने के लिए दिए गये सरल चरणों को फॉलो कर सकते हैं :
- IBPS की आधिकारिक वेबसाईट यानी ibps.in. पर जाएँ
- CRP PO/MT पर क्लिक करें
- Common Recruitment Process for Probationary Officers-IX सिलेक्ट करें
- रिजल के लिंक IBPS PO Mains पर क्लिक करें
- अपना Registration Number और Date of Birth (DOB) भरें .
- आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा .