Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022...

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 28th October – Input-output and Series

Topic – Input-output and Series

Directions (1-5): एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है तो प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।

इनपुट: drawn 35 never 17 clear 41 statue 26 treat 52
चरण I: treat drawn 35 never 17 clear 41 statue 26 52
चरण II: 19 treat drawn 35 never clear 41 statue 26 52
चरण III: statue 19 treat drawn 35 never clear 41 26 52
चरण IV: 29 statue 19 treat drawn 35 never clear 41 52
चरण V: never 29 statue 19 treat drawn 35 clear 41 52
चरण VI: 37 never 29 statue 19 treat drawn clear 41 52
चरण VII: drawn 37 never 29 statue 19 treat clear 41 52
चरण VIII: 43 drawn 37 never 29 statue 19 treat clear 52
चरण IX: clear 43 drawn 37 never 29 statue 19 treat 52
चरण X: 53 clear 43 drawn 37 never 29 statue 19 treat

और चरण X अंतिम आउटपुट है। उपरोक्त चरणों में अनुसरण किए गए नियमों के अनुसार, प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए।

इनपुट: 69 from 38 hour war 66 care 93 handle 29

Q1. चरण VII में ‘care’ शब्द का स्थान क्या है?
(a) दायें छोर से चौथा
(b) दायें छोर से तीसरा
(c) बायें छोर से चौथा
(d) 69 के ठीक दायें
(e) hour के दायें से दूसरा

Q2. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या अंतिम से दूसरे चरण में सबसे छोटी संख्या के बायें दूसरी है?
(a) 67
(b) 71
(c) 41
(d) 61
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. चरण VIII में ‘from’ और ’41’ के बीच कितने तत्व हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पांच

Q4. अंतिम आउटपुट प्राप्त करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. चरण VII में ‘from’ और ’93’ के बीच कितने तत्व हैं?
(a) आठ
(b) छह
(c) सात
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब एक इनपुट लाइन दी जाती है तो प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।

इनपुट: 56431 76529 34915 84362 56497 45328 75642
चरण 1: 35146 25769 35149 23468 57469 23548 25746
चरण II: 57469 35149 35146 25769 25746 23548 23468
चरण III: 1957 1435 1135 2225 1725 1723 1823
चरण IV: 935 415 115 410 710 76 86
चरण V: 953 541 511 410 710 76 86
चरण VI: 6 4 4 4 7 1 2

चरण VI उपरोक्त इनपुट का अंतिम चरण है। उपरोक्त चरणों में अनुसरण किए गए नियमों के अनुसार, दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए।

इनपुट: 65627 89321 56384 67829 39264 67827 57438

Q6. निम्नलिखित में से कौन दिए गए इनपुट का चौथा चरण है?
(a) 915 824 214 614 910 96 86
(b) 915 815 214 416 091 96 86
(c) 915 815 214 614 910 96 86
(d) 915 815 214 146 091 96 86
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7. दिए गए इनपुट के चरण III में ‘1923’ के सन्दर्भ में ‘1835’ का स्थान क्या है?
(a) बायें से पांचवां
(b) बायें से चौथा
(c) बायें से छठा
(d) बायें से दूसरा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. दिए गए इनपुट के अंतिम चरण में सभी विषम संख्याओं का योग क्या है?
(a) 27
(b) 23
(c) 24
(d) 16
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दिए गए इनपुट के चरण II में दायें छोर से तीसरा है?
(a) 27768
(b) 23469
(c) 25766
(d) 27689
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से किस चरण में ‘35468 27768 27689 25766’ समान क्रम में दिखाई देगा?
(a) चरण II
(b) चरण III
(c) चरण IV
(d) चरण I
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए। ये प्रश्न नीचे दिए गए पांच शब्दों पर आधारित हैं:

FOUR TEAR CARE SHOT TOUR

Q11. सभी शब्दों में कितने स्वर होंगे यदि प्रत्येक शब्द के अंतिम अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार उसके बाद के दूसरे अक्षर से बदल दिया जाए?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. यदि दिए गए शब्दों में, प्रत्येक शब्द के बायें से अंतिम से दूसरे अक्षर को निकाल दिया जाता है और शब्दों के अन्य सभी अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के अनुसार उसके ठीक पहले के अक्षर से बदल दिया जाता है, तो किस शब्द में कम से कम एक स्वर है?
(a) TEAR
(b) FOUR
(c) CARE
(d) TOUR
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. यदि प्रत्येक शब्द से बायें से पहला अक्षर हटा दिया जाए, तो कितने शब्दों में अधिकतम एक स्वर है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. यदि प्रत्येक शब्द में व्यंजन को उसके ठीक पहले वाले अक्षर से बदल दिया जाए, तो कितने शब्दों में ‘Q’ अक्षर होगा?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. यदि प्रत्येक शब्द में पहले और अंतिम अक्षर को आपस में बदल दिया जाए तो दी गई श्रृंखला में कितने शब्द अर्थपूर्ण होंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Solutions:

Solutions (1-5):
In step I, the last word in the alphabetical order is shifted to the left end.
In step II, the smallest number is taken, and the next prime number to the smallest number is shifted to the left end (just before the element arranged in previous step).
In step III, the second last word in the alphabetical order is shifted to the left end.
Step IV, second smallest number is taken, and the next prime number to the smallest number is shifted to the left end.
The above process is repeated until we get the final output.

Input: 69 from 38 hour war 66 care 93 handle 29
Step I: war 69 from 38 hour 66 care 93 handle 29
Step II: 31 war 69 from 38 hour 66 care 93 handle
Step III: hour 31 war 69 from 38 66 care 93 handle
Step IV: 41 hour 31 war 69 from 66 care 93 handle
Step V: handle 41 hour 31 war 69 from 66 care 93
Step VI: 67 handle 41 hour 31 war 69 from care 93
Step VII: from 67 handle 41 hour 31 war 69 care 93
Step VIII: 71 from 67 handle 41 hour 31 war care 93
Step IX: care 71 from 67 handle 41 hour 31 war 93
Step X: 97 care 71 from 67 handle 41 hour 31 war

S1. Ans. (d)
S2. Ans. (a)
S3. Ans. (b)
S4. Ans. (c)
S5. Ans. (a)

Solutions (6-10):
The rearrangement takes place in the following ways:
In Step 1, all the prime digits of a number are arranged first in ascending order followed by remaining digits arranged in ascending order within the number.
In Step II, all the numbers are arranged in descending order from the left end.
In Step III, in every number, last three digits are added and the number formed is followed by 1st digit and 2nd digit of that number.
In Step IV, Product of 1st and 2nd digit is written first, followed by the product of 3rd and 4th digit in the number.
In Step V, all the digits are arranged in descending order within the number.
In Step VI, difference between the first and the last digits of each number is written.

Input: 65627 89321 56384 67829 39264 67827 57438
Step I: 25766 23189 35468 27689 23469 27768 35748
Step II: 35748 35468 27768 27689 25766 23469 23189
Step III: 1935 1835 2127 2327 1925 1923 1823
Step IV: 915 815 214 614 910 96 86
Step V: 951 851 421 641 910 96 86
Step VI: 8 7 3 5 9 3 2

S6. Ans. (c)
S7. Ans. (b)
S8. Ans. (a)
S9. Ans. (c)
S10. Ans. (a)

S11. Ans. (d)
Sol. Given series – FOUR TEAR CARE SHOT TOUR
After operation – FOUT TEAT CARG SHOV TOUT
Hence, there are eight vowels in all the words.

S12. Ans. (b)
Sol. Given series – FOUR TEAR CARE SHOT TOUR
After operation – ENQ SDQ BZD RGS SNQ
Hence, ‘ENQ’ (FOUR) has at least one vowel.

S13. Ans. (a)
Sol. Given series – FOUR TEAR CARE SHOT TOUR
After operation – OUR EAR ARE HOT OUR
Hence, only one word contains at most one vowel.

S14. Ans. (d)
Sol. Given series – FOUR TEAR CARE SHOT TOUR
After operation – EOUQ SEAQ BAQE RGOS SOUQ
Hence, there are four words which contain a letter ‘Q’.

S15. Ans. (a)
Sol. Given series – FOUR TEAR CARE SHOT TOUR
After operation – ROUF REAT EARC THOS ROUT
Hence, there is one meaningful word (ROUT).

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 28th October – Input-output and Series | Latest Hindi Banking jobs_5.1