IBPS PO मेंस परीक्षा 30 नवंबर को होने वाली है, जो अब मुहाने पर कड़ी है। आईबीपीएस पीओ मेन्स 2019 परीक्षा के लिए आपने अब तक जो कुछ भी सीखा है, उसमें फिनिशिंग टच देने की जरुरत है। सामान्य जागरूकता अनुभाग के लिए हम आपको तैयार करने या अभ्यास करने में मदद करने के लिए हम यहाँ हमेशा मौजूद हैं, हम आपको आईबीपीएस पीओ मेंस GA सेक्शन की तैयारी के लिए कम्पलीट GA किट प्रदान कर रहे हैं। इस कम्पलीट GA किट से आप आईबीपीएस पीओ मेन्स 2019 परीक्षा के लिए अपने GA सेक्शन का अभ्यास कर सकते है।
हम सभी जानते हैं, GA सेक्शन में प्रश्नों की संख्या को कम समय में भी पूरा करना आसान होता है क्योंकि इस सेक्शन में किसी भी जटिल गणना जैसे कि क्वांट या रीजनिंग में होती है, उसकी आवश्यकता नहीं है। आपको सिर्फ प्रश्न पढ़ने और उत्तरों को चिह्नित करने की आवश्यकता है। लेकिन याद रखें कि अनुमान के आधार पर उत्तर न दें इससे आपके अंकों में नकारात्मक असर पड़ेगा।
GA power Capsule | Click Here to Download |
The Hindu Review (October) | Click Here to Download |
The Hindu Review (September) | Click Here to Download |
The Hindu Review (August) | Click Here to Download |
The Hindu Review (July) | Click Here to Download |
The Hindu Review (June) | Click Here to Download |
साप्ताहिक वन लाइनर का अभ्यास करने के लिए :
- Weekly Current Affairs One-Liners | 11th to 17th November 2019
- Weekly Current Affairs One-Liners | 1st to 10th November 2019
- Current Affairs One Liners Questions October 2019 (Part-II): Download PDF
- Weekly Current Affairs One-Liners | 21st to 31st October 2019
- Current Affairs One Liners Questions October 2019 (Part-I): Download PDF
- Weekly Current Affairs One-Liners | 14th to 20th October 2019
- Weekly Current Affairs One-Liners | 07th to 13th October 2019
- Weekly Current Affairs One-Liners | 1st to 6th October 2019
ऐसे ही और वन लाइनर प्रश्नों के लिए, यहाँ क्लिक करें
हाल ही की बैंकिंग परीक्षा में पूछे गए सामान्य जागरूकता प्रश्न
RBI Grade B prelims | Check Now |
IBPS RRB Clerk Mains | Check Now |
IBPS RRB PO Mains | Check Now |
SBI Clerk Mains | Check Now |
SBI PO Mains | Check Now |
हाल ही में आयोजित बैंकिंग भर्ती परीक्षा IBPS RRB PO / CLERK, SBI PO / CLERK के GA खंड के मेमोरी बेस्ड प्रश्नों पत्र के साथ अभ्यास करने से न चूकें। मेमोरी बेस्ड प्रश्नों के साथ अभ्यास करने से आपको आगामी परीक्षा के प्रश्नों का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी.