Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO मेंस डिस्क्रिप्टिव टेस्ट :...

IBPS PO मेंस डिस्क्रिप्टिव टेस्ट : Letter Writing का बेस्ट तरीका

IBPS PO मेंस डिस्क्रिप्टिव टेस्ट : Letter Writing का बेस्ट तरीका | Latest Hindi Banking jobs_2.1
IBPS PO मेंस परीक्षा 2019 30 नवंबर 2019 को आयोजित होने वाली। IBPS ने IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 1 नवंबर 2019 को जारी कर दिया है। प्रीलिम्स चरण में सफलता प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी पहले ही शुरू कर दी होगी। IBPS PO के मेंस चरण में सफलता प्राप्त करना आसान नहीं है, क्योंकि प्रीलिम्स चरण की तुलना में एक अलग पैटर्न है। मेंस परीक्षा में वैकल्पिक परीक्षा के चार अनुभाग हैं साथ ही वर्णनात्मक परीक्षण भी शामिल है। वैकल्पिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर उम्मीदवार अधिक फोकस करते हैं और वर्णनात्मक परीक्षा को नजरअंदाज कर देते हैं। वर्णनात्मक परीक्षा  25 अंक की होती है और इसके अंक मेरिट सूची के बनाने के लिए जोड़े जाते हैं। इसलिए, उन सभी उम्मीदवारों के लिए जो आईबीपीएस पीओ मेन्स के लिए उपस्थित होने वाले हैं, उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे परीक्षा के लिए वर्णनात्मक भाग तैयार करें और जिससे परीक्षा के लिए कोई भी भाग अधूरा न रह जाए और आपकी सफलता 100% सुनिश्चित हो जाए।
वर्णनात्मक परीक्षण में दो भाग या प्रश्न होते हैं: Essay और Letter Writing। दोनों मिलकर कुल 25 का अंक बनाते हैं। वर्णनात्मक परीक्षण एक महत्वपूर्ण लेखन अभ्यास की मांग करता है। इस लेख में हम आपको IBPS PO Mains 2019 की वर्णनात्मक परीक्षा में सहायता करने के लिए लेटर राइटिंग टिप्स प्रदान करेंगे।

Formal Letter क्या है?

सभी बैंक परीक्षा की वर्णनात्मक परीक्षा में फॉर्मल लेटर राइटिंग जरुर होता है। हम उसी की एक जानकारी साझा कर रहे हैं।

Formal Letter वह लेटर होता है जिसे तब लिखा जाता है जब आप किसी को संबोधित करते हैं.

यह professional फील्ड में प्रयोग किया जाता है, जो लेटर राइटिंग का सबसे कठिन  रूप है। कंटेंट की क्वालिटी, स्पेलिंग और ग्रामर का ध्यान रखना आवश्यक है।
Purpose
निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए एक formal letter लिखा जाता है:
  • Complaint
  • Request
  • Enquiry
Addressing Authority
formal letter लिखा जाता है:
  • The government departments
  • News Paper Editor.
  • Bank Manager
  • Your Boss.

लेटर राइटिंग का फॉर्मेट

पत्र लेखन में सबसे महत्वपूर्ण बात उसक पैटर्न है। परीक्षा में उम्मीदवार को formal letter(औपचारिक पत्र) के फॉर्मेट के साथ लिखना महत्वपूर्ण है। जब एक लेटर लिखने जाते हैं तो सबसे आवश्यक है फॉर्मेट का ध्यान रखना, सबसे पहले एक परीक्षक लेटर के फॉर्मेट की ही जांच करता है:
  • पेज के ऊपरी बाएं कोने में अपना (sender’s) address और  आज की तिथि लिखें.
  • 20 नवंबर 2019 या 20 नवंबर 2019 जैसे किसी भी मानक प्रारूप में पूरी तारीख लिखें।
  • प्राप्तकर्ता का नाम और पता लिखें।
  • पत्र का विषय लिखें।
  • अभिवादन के रूप में  “Sir” या “Madam”
  • Write the body of the letter.
  • Your’s truly या  Your’s Faithfully पेज के अंत में बाएं कोने में लिखें .
  • बाएं कोने पर उपरोक्त चरण के बाद अपना नाम और पदनाम लिखें।
Remember to Keep the letter open with a clear statement of purpose.

ध्यान रखने के लिए मुख्य बिंदु

फॉर्मल लेटर लिखते समय निश्चित बिंदुओं पर ध्यान देना आवश्यक हैं : 
  • दबाव महसूस न करें.
  • अपने विषय को संक्षिप्त रखें.
  • स्पेलिंग और ग्रामर का ध्यान रखें.
  • विषय से अलग कुछ भी न लिखें.
  • कम शब्दों में आकर्षक लिखें.

पिछले वर्षों के Letter Topics

IBPS PO मेंस 2018 Letter Topics:
Letter Writing (150 words)


1) Write a letter to the editor on types of pollution and how to reduce it.
2) Write a letter to your neighbor thanking them for their help in the hour of need.

IBPS PO मेंस 2017 Letter Topics:
Letter Writing

1. Write a Letter to you friend encouraging and advising him to plan his own start-up
2. Letter to your office colleague
3. Write a letter to the branch manager requesting him to block your credit card as you’ve lost it and ask him to issue you a new card.

यह भी पढ़ें : 



Click here to get free study material for IBPS PO Mains 2019

IBPS PO मेंस डिस्क्रिप्टिव टेस्ट : Letter Writing का बेस्ट तरीका | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS PO मेंस डिस्क्रिप्टिव टेस्ट : Letter Writing का बेस्ट तरीका | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: